कमाई के लिए बकरियों के टॉप 4 नस्ल कौन सा है : Kamai Ke Liye Bakariyon Ke Top 4 Nasl Kaun Sa Hai
कमाई के लिए बकरियों के टॉप 4 नस्ल कौन सा है । Kamai Ke Liye Bakariyon Ke Top 4 Nasl Kaun Sa Hai, पिछले कुछ वर्षों से देश में बकरी पालन का कारोबार तेजी से बढ़ा है। कमाई के लिहाज से बकरी पालन करना मुनाफे का सौदा माना जाता है।
अगर आप बकरी पालन के बारे में विचार कर रहें हैं तो आपको यह जानना आवश्यक है कि आप कौन से नस्ल के बकरी का पालन करेंगे तो आपको अधिक से अधिक मुनाफा होगा। क्योंकि कुछ बकरीपालन करने वाले पशुपालक को सही जानकारी नहीं होने की वजह कोई खास कमाई नहीं कर पाते हैं।
आज आपको बकरी पालन के तहत बकरियों के टॉप 4 नस्ल और अच्छी कमाई करने का मंत्र बताने जा रहे हैं। क्योंकि बकरीपालन की सही दिशा ही आपको मुनाफा दिला सकता है।
हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग पशुपालन से जुड़े व्यापार में उतर गए हैं। कमाई के लिहाज से भी पशुपालन का कारोबार फ़ायदे का सौदा होता है। वर्तमान में पशुपालन के कई विकल्प है लेकिन इस पशुधन ख़बर के तहत बकरीपालन के बारे में बताने जा रहे हैं।
बकरीपालन अपने आप में इस लिए खास है क्योंकि इसे में पालकर कम समय में दो तरीके से कमाई कर सकते हैं। इसमें पहला दूध और दूसरा मीट बेचकर कमाई कर सकते हैं। हालाकि बकरी का पालन करने वाले घाटे में चले जाते हैं क्योंकि उन्हें बकरी की अच्छी नस्ल के बारे में जानकारी नहीं होती है।
बकरियों के टॉप 4 नस्ल
बकरीपालन से अधिक कमाई के लिए ऐसी नस्लों का चयन करना चाहिए जिनकी डिमांड प्रेमियों के बीच होती है। इसका कारण ये है कि बकरियों का दूध उतना अधिक नहीं मिलता है, जिससे अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। इसलिए आपको टॉप 4 नस्लों के बारे में बताते हैं जिससे अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।
1. बीटल नस्ल
- बीटल नस्ल बकरियों की सबसे अच्छी नस्लों में शामिल है।
- इस नस्ल की बकरियां काली, गहरी लाल और धब्बेदार हो सकती हैं।
- इनकी सींग ऊपर की ओर होती है।
- बीतल नस्ल की बकरियां रोजाना डेढ़ लीटर तक दूध दे सकती हैं।
- हालाकि इनके मीट की भी जबरदस्त मांग है।
- इनके चमड़े से कई उपयोगी चीजें भी बनाई जाती है।
- ये नस्ल आमतौर पर पंजाब में पाई जाती है।
2. ब्लैक बंगाल नस्ल
- बकरियों की सबसे खास नस्लों में ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियों का नाम बड़े खास तौर पर लिया जाता है।
- नॉनवेज लवर्स के बीच इस नस्ल के बकरों की मांग जबरदस्त है।
- इन बकरियों का जीवनकाल 8-10 साल तक होती है।
- ब्लैक बंगाल नस्ल के बकरियों की गर्भ अवधि 150 दिनों की होती है।
- ये बकरियां गर्भधारण करने पर एक बार में 2 से 3 बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
- इनके बकरों के मीट की कीमत 1000 रूपये तक होती है।
बेरोजगार युवाओं के लिए डेयरी फार्मिंग-सुनहरा अवसर
3. सोनपरी नस्ल
- जैसा कि हमने आपको पहले ही बताय है कि बकरियों से कमाई का मुख्य जरिया मीट है।
- मीट के लिए सोनपरी नस्ल कि बकरियां पालना फायदे का सौदा है।
- ये बकरियां छोटी-छोटी होती हैं और बहुत जल्दी तैयार हो जाती हैं।
- ये बकरियां आमतौर पर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही और बनारस जिले में पाई जाती है।
4. उस्मनाबादी नस्ल
- ये बकरियों कि देशी नस्ल का नाम है।
- उस्मनाबादी नस्ल के बकरियों का दूध बहुत अधिक बहुत ही पौष्टिक होता है।
- ये बकरियां रोजाना डेढ़ लीटर तक दूध देती हैं।
- ये साल में दो बार 2-2 करके बच्चे देती हैं।
- इनका आकार भी बड़ा होता है।
- इनके बकरों से ड्रेस किया हुआ 45-50 किलो तक मीट प्राप्त किया जा सकता है।
- इस नस्ल कि बकरियां आमतौर पर उस्मानाबाद जिले के लातूर, उदगीर और तुलजापुर जैसे इलाकों में पायी जाती है।
कमाई बढ़ाने के लिए ये तरीके अपनाएं
बकरीपालन से कमाई के लिए केवल अच्छी नस्ल का चुनाव करना काफी नहीं है। बकरियों के रखा-रखाव और खानपान में विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता होती है। बकरियों का स्वभाव चंचल होता है इसलिए इन्हें बांधकर रखने के आलावा, चराने के लिए बाहर भी ले जाना चाहिए।
बकरियों को सर्दी और बरसात से बचाना चाहिए। खानपान कि बात करें तो हरा चारा, सूखा चारा, नीम और गिलोय कि पत्तियां और प्रति बकरी कम से कम 250 ग्राम अनाज किसी न किसी रूप से जरूर देना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार/रोकथाम के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें.
ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे नीचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है.
ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.