कृषि और पशुपालनकृत्रिम गर्भाधानडेयरी फ़ार्मिंगपशुधन की योजनायें

उन्नत बछिया मात्र 250 रूपये में कैसे पैदा करें । Unnat Bachhiya 250 Rupees Me Kaise Paida Karen

उन्नत बछिया मात्र 250 रूपये में कैसे पैदा करें । Unnat Bachhiya 250 Rupees Me Kaise Paida Karen, डेयरी फार्मर और गोपालकों के लिए अच्छी ख़बर है कि अब आपके देशी और विदेशी गाय, भैंस में कृत्रिम गर्भाधान से 90 प्रतिशत तक सिर्फ बछिया ही पैदा होगी। पशु वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक ‘सेक्स सॉर्टेड सीमेन’ विकसित किया है जिससे कृत्रिम गर्भाधान कराने पर बछिया ही बछिया पैदा किया जा सकता है।

Unnat Bachhiya 250 Rupees Me Kaise Paida Karen
Unnat Bachhiya 250 Rupees Me Kaise Paida Karen

आपको बता दें की गाय, भैंस पालन करने वाले पशुपालकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है की मात्र 250 रूपये के न्यूनतम शुल्क पर अपने देशी या विदेशी पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कराने से 90 प्रतिशत तक बछिया ही पैदा होगी। पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमेन तैयार किया गया है।

पशुधन एक्सपर्ट डॉक्टरों का मानना है कि सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान कराने पर 90 प्रतिशत तक बछिया पैदा होने की बात कही गई है। आधुनिकता की इस दौर में बैल या नर पशु का उपयोग नहीं के बराबर है और डेयरी उत्पाद की मांग लगातार बढ़ती जा रही है तथा हर पशुपालक चाहते हैं कि उनके गाय बछिया ही बछिया को ही जन्म दें।

कड़कनाथ मुर्गी पालन के फ़ायदे

केंद्र सरकार ने इसके लिए विशेष सीमेन तैयार किया है जिसका नाम सेक्स सॉर्टेड सीमेन है। यह एक ऐसा सीमेन है जिसका उपयोग गाय, भैंस में कृत्रिम गर्भाधान के लिए करने पर 85 से 90 फीसदी बछिया का ही जन्म लेती है।

आपको ज्ञात हो कि पशुओं के लिए कृत्रिम गर्भाधान के लिए यह सेक्स सॉर्टेड सीमेन बाजार या किसी अन्य संस्थान से खरीदने पर 12 सौ से 15 सौ रूपये में आपको मिलेगा। लेकिन यह सीमेन केंद्र सरकार की योजना के तहत आपको महज 250 रूपये में ही पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान किया जायेग।

शर्ते

  1. केंद्र सरकार ने इस सीमेन पर अनुदान की व्यवस्था किया है, इसलिए यह पशुपालकों के लिए मात्र 250 रूपये शुल्क रखा गया है। इस सेक्स सॉर्टेड सीमेन से लगातार 2 बार कृत्रिम गर्भाधान कराने से अगर पशु गाभिन नहीं होती है तो पशुपालक को उसका 2 बार के कृत्रिम गर्भाधान का 500 रूपये शुल्क उनके बैंक खाते में वापस किया जायेगा।
  2. इस सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान कराने पर विभाग द्वारा 85 से 90 प्रतिशत तक की बछिया पैदा होने का दावा किया गया है। परन्तु यदि 10 प्रतिशत के चांसेस के तहत यदि पशुपालक के पशुओं में गर्भाधान कराने से लगातार दो बार बछड़े(नर) पैदा होते है, तो पशुपालक को दो बार कृत्रिम गर्भाधान शुल्क का 500 रूपये उनके बैंक खाते में वापस किया जायेगा।
  3. उपर्युक्त दावा के अंतर्गत कबीरधाम जिले के वे पशुपालक जिन्होंने अपने पशुओं में लगातार 2 बार कृत्रिम गर्भाधान कराये है और जिनके गाय 2 बार कृत्रिम गर्भाधान से गाभिन नहीं हुई है या सेक्स सॉर्टेड सीमेन से गर्भाधान कराने से 2 बार बछड़ा ही बछड़ा पैदा हुआ है उनका पैसा भी उनके बैंक खाते में वापस कर दिया गया है।

बेरोजगार युवाओं के लिए डेयरी फार्मिंग-सुनहरा अवसर


पशुपालन विभाग कबीरधाम (छ.ग.) के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर एस के मिश्रा ने बताया कि पशुपालको के पशुधन के लिए यह सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान की योजना बहुत अच्छी पहल है। इस योजना का लाभ लेने वाले पशुपालक चाहे उनके पास देशी या विदेशी गाय हों , भैंस हों में कृत्रिम गर्भाधान से 90 प्रतिशत तक बछिया ही पैदा होगी।

उन्होंने कहा कि यह योजना कबीरधाम जिले और छत्तीसगढ़ के सभी पशुपालकों को भविष्य में बहुत लाभ देने वाला है। इस योजना के लाभ लेने वाले पशुपालकों के देशी गायों का नस्ल सुधार तो होगा ही और घर-घर बछिया पैदा होने से भविष्य में प्रत्येक घर में दूध की समस्या नहीं रहेगी।

जिले के पशुधन एक्सपर्ट डॉक्टरों ने बताया की इस सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान कराने वाले पशुपालकों के यहाँ 85 से 90 प्रतिशत तक बछिया ही पैदा हो रही है। कबीरधाम जिला के प्रभारी डॉक्टरों ने बताया कि कुछ पशुपालकों के यहाँ जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन भी किया गया है तथा पशुपालकों के यहाँ सेक्स सॉर्टेड सीमेन से उत्पन्न बछिया भी पाया गया है।

डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर एस के मिश्रा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है की दिनों-दिन बैल की उपयोगिता नहीं के बराबर होते जा रहा है। गाय के बछड़ा(नर) जन्म लेने पर पशुपालकों के सामने कई परेशानी भी आती है। अब जब सेक्स सॉर्टेड सीमेन से बछिया जन्म लेगी तो बैल से होने वाली समस्या भी ख़त्म हो जाएगी।

अक्सर देखा जाता है कि पशुपालकों के लिए बैल अनुपयोगी होने से ऐसे ही छोड़ दिया जाता है जिससे सडक दुर्घटना या पशु तस्करी के मामले सामने आते है। इसी को ध्यान में रखते हुए पशुपालकों की आमदनी दोगुनी करने के उद्देश्य से सरकार ने यह सेक्स सॉर्टेड सीमेन तैयार किया है।

सभी पशुपालकों से अपील है कि अपने देशी या विदेशी पशु, छोटे या बड़े पशुओं में सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान करायें और अपनी आमदनी दोगुनी करें तथा पशु नस्ल सुधार में सहयोग करें। अपने पशुओं में सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान कराने के लिए कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता, पेशेवर चकित्सक, नजदीकी कृत्रिम गर्भाधान केंद्र, पशु औषधालय या पशुचिकित्सालय से संपर्क कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई

इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ

इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके

इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार/रोकथाम के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें.

ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे नीचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है.

ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-