कृषि और पशुपालनजैव विविधताडेयरी फ़ार्मिंगपशु कल्याणपशु चिकित्सा आयुर्वेदपशुधन की योजनायेंपशुधन संसार

ई गोपाला मोबाईल ऐप क्या है : What is e Gopala Mobile App

पशुधन ख़बरें –

इन्हें भी पढ़ें :- पशु नस्ल सुधार की IVF तकनीक और ‘टेस्ट ट्यूब बछड़ा’ क्या है?

इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं का INAPH और Animall एप्प क्या है?

इन्हें भी पढ़ें :- गाय भैंस में फिमेल बछिया पैदा करने की सेक्स सॉर्टेड सीमेन टेक्नोलॉजी क्या है?

इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं को खली खिलाने के फायदे तथा सोयाबीन की खली से दूध उत्पादन कैसे बढ़ाएं?

इन्हें भी पढ़ें :- पशुशाला निर्माण के लिये स्थान का चयन ऐसे करें.

इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?

इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?

ई गोपाला मोबाईल ऐप क्या है : What is e Gopala Mobile App, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पशुपालक किसानों के लिये एक नया मोबाईल ऐप ई-गोपाला जारी किया गया है. e-Gopala app की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसानों के हित में की गई है. भारत के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सितंबर 2020 को किसानों के लिए ई गोपाला ऐप की घोषणा किया. इस के साथ प्रधान मंत्री मत्स्य योजना (पीएमएमएसवाई) की घोषणा भी प्रदान मंत्री जी द्वारा की गई है. यह ई गोपाला योजना 2023 देश में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है क्योंकि इस योजना के तहत किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए नवीन माध्यमों से करने का उद्देश्य है. देशभर के किसानों का कल्याण किस योजना के अंतर्गत किया जाएगा.

What is e Gopala Mobile App
What is e Gopala Mobile App

e-Gopala App में उपलब्ध सुविधाएँ

इस नया मोबाइल ऐप ई-गोपाला को पीएम मोदी ने बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लॉन्च किया. इससे डेयरी किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा. इससे उन्हें अपने स्मार्टफोन पर कई जानकारी मिल जाएंगी. यह उनकी मदद करने और पशु उत्पादकता को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन डिजिटल माध्यम है. इससे उन्हें उच्च कोटि के वीर्य, भ्रूण और पशु की उपलब्धता की जानकारी और उन्हें खरीदने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ स्थानीय आहार संसाधनों से संतुलित राशन तैयार करने की भी जानकारी मिल जाएगी. ऐप पर आयुर्वेद पशु चिकित्सा और कम लागत के औषधि उपचारों की भी जानकारी मौजूद रहेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐप को लॉन्च करते समय कहा कि पशुओं की अच्छी नस्ल के साथ ही उनकी देखरेख और उसको लेकर सही वैज्ञानिक जानकारी भी उतनी ही जरुरी होती है. इसके लिए भी बीते सालों से निरंतर टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज ‘ई-गोपाला’ ऐप शुरु किया गया है. उन्होंने कहा कि ई-गोपाला ऐप एक ऐसा ऑनलाइन डिजिटल माध्यम होगा जिससे पशुपालकों को उन्नत पशुधन को चुनने में आसानी होगी और उनको बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह ऐप पशुपालकों को उत्पादकता से लेकर उसके स्वास्थ्य और आहार से जुड़ी तमाम जानकारियां देगा. इससे किसान को ये पता चल पाएगा कि उनके पशु को कब क्या जरुरत है और अगर वो बीमार है तो उसके लिए सस्ता इलाज कहां उपलब्ध है. यही नहीं ये ऐप, पशु आधार से भी जोड़ा जा रहा है.

ई-गोपाला ऐप की कार्य-प्रणाली

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें पशुपालक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा. इसके बाद 6 विकल्प दिखेंगे. सबसे पहला विकल्प पशु पोषण का है, जिसमें फीड सामग्री की मात्रा और पोषण की जानकारी मिलती है. अगला ऑप्शन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का है, जिसमें किसान पशु के रोग और उसके आयुर्वेदिक उपचार को देख सकते हैं. मेरा पशु आधार विकल्प में किसान अपने नए, पुराने पशु की जानकारी देख सकते हैं और नए पशुओं का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. अलर्ट्स में किसानों को पशु के टीकाकरण की तारीख जैसी सूचनाएं मिलेंगी. ऐप पर आप नजदीकी टीकाकरण कैंप या प्रशिक्षण कैंप के बारे में जान सकते हैं. पशु बाजार विकल्प में किसानों को कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और वीर्य स्टेशन की जानकारी मिलती है.

इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?

इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.

इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?

इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?

ई-गोपाला ऐप का मुख्य उद्देश्य

प्रिय पाठको इस ई गोपाला ऐप का मुख्य उद्देश्य किसानों को अतिरिक्त आय उत्पन्न करवाने में सरकार का सपोर्ट देकर सहायता उपलब्ध कराना है. किसानों को मवेशी निम्नलिखित दी गई जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी जैसे –

1 . टीकाकरण,

2. गर्भाधान,

3. बिक्री,

4. पशुधन की खरीद,

इत्यादि आदि के बारे में जानकारी इस ऐप के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी. इस लेख के माध्यम से ई गोपाला ऐप से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करवाई जाएगी. हम अपने पाठकों से निवेदन करते हैं कि कृपया इस लेख को अंत तक पढ़ें और जानें कि ई गोपाला ऐप के क्या लाभ हैं, क्या उद्देश्य है इत्यादि सभी जानकारी जानिए. पाठक हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया यह लेख जरूर अंत तक पढ़े.

e-Gopala App Table of Contents

e Gopala app 2023

E gopala app की अधिकारिक घोषणा

  1. दोस्तो यह ई गोपाला ऐप नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित किया गया है.
  2. यह ई-गोपाला ऐप की घोषणा 10 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री जी द्वारा हुई है.
  3. और इसके साथ ही पीएमएमएसवाई (प्रधान मंत्री मत्स्य योजना ) योजना की भी घोषणा की गई है.

पशुधन के रोग –

इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.

इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?

इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?

इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?

इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.

इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में पाचन क्रिया

E gopala APP 2023: OBJECTIVES

E GOPALA APP 2023 : उद्देश्य

  1. किसानों की आय वृद्धि – ई-गोपाल ऐप 2023 का अहम उद्देश्य देश में किसानों की आय में वृद्धि करना.
  2. देश किसान भाइयों का सशक्तिकरण – दोस्तो किसान भाइयों को सशक्त इस योजना के माध्यम से ई गोपाला ऐप की उपलब्धता प्राप्त करवा कर किया जाएगा.
  3. देश का कल्याण – साथ ही इस योजना के पूर्ण तौर से लागू होने पर देश को भी लाभ प्राप्त होगा.
  4. इस ऐप के माध्यम से इच्छुक आवेदक किसान भाई मवेशी प्रजनन, टीकाकरण आदि से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ई-गोपाला ऐप

फायदे और सम्पूर्ण जानकारी

ई गोपाला ऐप डाउनलोड, ई-गोपाला मोबाइल ऐप, सुविधाओं, लाभों का पूरा विवरण.

  • अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार आप ई गोपाला ऐप डाउनलोड करेंगे और गोपाला ऐप के क्या क्या लाभ है.
  • कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और जाने ई गोपाला एप्लीकेशन के बारे में पढ़ा.

E Gopala app 2023 Download procedure

ई गोपाला ऐप 2023 : डाउनलोड प्रक्रिया

आप अपने स्मार्ट फोन पर किस प्रकार ई gopala app download कर सकते हैं ये निम्नलिखित चरण दर चरण दी गई प्रक्रिया का पालन करके जान सकते हैं.

कृपया नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन ध्यानपूर्वक करें.

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपना मोबाइल फोन खोल कर प्ले स्टोर के आइकन को क्लिक करना होगा.
  • प्ले स्टोर में जाकर आप को सर्च का विकल्प दिखाई देगा.
  • Search के विकल्प में ई गोपाला ऐप search करें.
  • सर्च करने के पश्चात ही गोपाला ऐप का आइकन आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • उस पर क्लिक करें.
  • उस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इंस्टॉल का बटन आएगा.
  • प्यारे दोस्तो इंस्टॉल के विकल्प का चयन करें.
  • फिर इसके बाद की गोपाला ऐप की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
  • तब डाउनलोड होने के पश्चात इच्छुक आवेदक इस ऐप का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं.
  • यह application Google play store पर उपलब्ध है, आप भी इस एप्लिकेशन को जल्द से जल्द डाउनलोड करें और लाभ पाएं.

Registration E Gopala app 2020

ई गोपाला ऐप यूजर पंजीकरण – गाइड रजिस्टर प्रक्रिया

निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके आप इस एप्लीकेशन में पंजीकरण कर सकते हैं –

  • दोस्तों अगर आपने अपने मोबाइल फोन में ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके ई गोपाला एप डाउनलोड कर लिया है तो
  • आप अपने मोबाइल फोन में ई गोपाला ऐप के आइकन पर क्लिक करना होगा.
  • आइकन पर क्लिक करने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज प्रस्तुत होगा.
  • दोस्तो पहली बार उपयोगकर्ताओं को पंजीकरण के लिए “यहां पंजीकरण करें” पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आवेदक को नियम और शर्तें स्वीकार करनी होगी.
  • और यह करने के लिए “स्वीकार करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद निम्नलिखित का चयन करें जैसे –
    • अपने राज्य,
    • जिला,
    • तहसील और
    • गांव का चयन करें.
  • फिर वहां निम्नलिखित जानकारी को दर्ज कर दें.।
  • जो कि कुछ इस प्रकार होगी-
    • अपना नाम,
    • जन्म तिथि,
    • लिंग,
    • मोबाइल नंबर
    • और पूरा पता दें.
  • इसके पश्चात इन सभी विवरणों को दर्ज कर दें.
  • और यह करने के बाद, “सहेजें” पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर में जनरेट होने वाले ओटीपी को दर्ज करना होगा.
  • इस प्रकार से आपका अकाउंट ई गोपाला ऐप में हो जाएगा.
  • फिर आप ई गोपाला ऐप में पंजीकृत हो जाएंगे और इसका लाभ उठा पाएंगे.

E gopala app 2023 Benefits

ई गोपाला मोबाइल ऐप : लाभ 2023

नीचे हमने आपको ई गोपाला मोबाइल ऐप से संबंधित लाभ बताए हैं. कृपया इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें.

  • डिजिटल साक्षरता का प्रोत्साहन मिलेगा :
    • डिजिटल साक्षरता को प्रोत्साहित करने का कार्य यह ई गोपाला ऐप करता हैकरता है.
  • आय सृजन के अवसर प्रदान होगा :
    • किसानों को अपने आय-सृजन के अवसरों को बढ़ाने में इस कल्याणकारी गोपाला ऐप 2023 के माध्यम से सक्षमता मिलती है.
  • तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप कम होगा:
    • साथ ही दोस्तो यह जान लें कि e gopala app 2023 तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को कम करता है.
  • कामकाज में पारदर्शिता बढ़ेगी :
    • e gopala app 2023 के माध्यम से लेन-देन में पारदर्शिता बढ़ेगी और ये लाभदायक है.
  • निम्नलिखित जानकारी की उपलब्धता होगी :
    • १) ऐप का उपयोग करके,
    • २) किसान कृत्रिम गर्भाधान,
    • ३) पशु प्राथमिक चिकित्सा,
    • ४) टीकाकरण, आदि के बारे में जानकारी इच्छुक आवेदक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
  • अन्य लाभ :
    • इसके साथ ही ई गोपाला ऐप के अंतर्गत किसान जानकारी का लाभ भी उठा सकते हैं जैसे-
      • पशु टीकाकरण,
      • गर्भावस्था निदान
      • आदि के लिए नियत तारीखें.
  • योजनाओं ,अभियानों की जानकारी आसानी से उपलब्ध :
    • दोस्तो इस ई गोपाला ऐप के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं, अभियानों, आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त आसानी से होगी.

E गोपाला ऐप 2020 complete information

ई-गोपाला मोबाइल ऐप का पूरा विवरण

निम्नलिखित दिया गया इस एप्लीकेशन का पूरा विवरण है.

  • ई-गोपाल ऐप 10 सितंबर 2020 को प्रधान मंत्री मत्स्य योजना (पीएमएमएसवाई) के साथ प्रारंभ देश कल्याण हेतु किया गया है.
  • यह ऐप हाल ही में जारी हुई है.
  • नवीन तौर तरीकों से किसानों की आय में वृद्धि इस योजना के अंतर्गत टारगेट की गई है.
  • किसान पशुधन के माध्यम से किसान ई गोपाला ऐप का इस्तेमाल करके अपनी आय पहले की तुलना में और तेजी से बढ़ा सकते हैं.
  • अगर आप ट्विटर इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा और नहीं करते तो हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि प्रधान मंत्री नरेंद्र ने ट्वीट किया है कि –
  • ई गोपाला ऐप किसानों के लिए एक व्यापक नस्ल सुधार बाजार और डिजिटल प्लेटफॉर्म है.
  • विभिन्न सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति यह ई गोपाला ऐप जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराता है.
  • किसान श्रेणी से आने वाले लोग इसी ऐप का इस्तेमाल नवीन तौर तरीकों से अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं.
  • दोस्तो जल्द से जल्द खुद को पंजीकृत करें.
  • साथ ही योजना का लाभ इस ऐप के माध्यम से उठाएं.

E गोपाला ऐप 2020 : मुख्य बिंदु

ई गोपाला मोबाइल ऐप : विशेषताएं

इस ई गोपाला मोबाइल ऐप से संबंधित विशेषताएं और निम्नलिखित मुख्य बिंदु जानने के लिए आपको नीचे का लेख ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा.

  • यह एक ऐसा digital platform है जो की पूर्णत: भारत के किसानों को सरकार द्वारा समर्पित किया गया है.
  • इस ई गोपाला एप 2020 के माध्यम से किसान अपने उत्पादन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आसानी से बेच सकते हैं.
  • और साथ ही दोस्तो यह गरीब किसानों के लिए एक अभिनव समाधान है.
  • खासकर यह उनके लिए है जो किसान जो पशुपालन करते हैं.
  • साथ ही साथ जो किसान उत्पादकता को बढ़ाते हैं.
  • इस ई गोपाला के माध्यम से किसान भाई सभी रूपों में रोग मुक्त जर्मप्लाज्म की खरीद बिक्री आराम से कर सकते हैं.
  • ऐप में उपलब्ध विभिन्न विकल्प हैं जो कि निम्नलिखित है –
    • 1) “पशु पोषण”,
    • 2) “आयुर्वेदिक वैटर्निटी मेडिसिन”,
    • 3) “माय पशु आधार”,
    • 4) “पशु बाजार” आदि.

E gopala app 2023 : conclusion

उपसंहार

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की ई गोपाला ऐप के क्या लाभ हैं क्या उद्देश्य हैं, क्या इसकी डाउनलोडिंग प्रक्रिया है,किस प्रकार से आप अपने आप को आप में पंजीकृत कर सकते हैं और किस तरह अपनी आय में सृजन कर सकते हैं. दोस्तों यह एक डिजिटल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो कि किसानों को लाभान्वित करता है. धन्यवाद आपने इस आर्टिकल को अंत तक अपना समय दिया. योजना से जुड़ी अपडेट हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से दे देंगे कृपया हमारे साथ बने रहे.

इन्हें भी देखें :- खुरहा/खुरपका – मुंहपका रोग का ईलाज और लक्षण

इन्हें भी देखें :- लम्पी स्किन डिजीज बीमारी से पशु का कैसे करें बचाव?

प्रिय किसान भाइयों पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

जाने :- लम्पी वायरस से ग्रसित पहला पशु छत्तीसगढ़ में कहाँ मिला?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

पशुधन खबर

इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण

इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?

इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि

इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?

इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?

इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.

इन्हें भी पढ़ें :- ब्रुसेलोसिस रोग क्या है? पशुओं में गर्भपात की रोकथाम के उपाय