डेयरी फ़ार्मिंगपशुपालन से आर्थिक लाभपशुपोषण एवं प्रबंधनभारत खबर

सर्दी में पशुओं को बीमारी से कैसे बचायें : Sardi Me Pashuon Ko Bimari Se Kaise Bachaye

सर्दी में पशुओं को बीमारी से कैसे बचायें : Sardi Me Pashuon Ko Bimari Se Kaise Bachaye, क्या सर्दी में आपके जानवर बीमार हो रहे हैं? तो जानिए पशु विशेषग्य की वो अहम् टिप्स जो आपके पशुओं को बीमार होने से बचायेंगे।

Sardi Me Pashuon Ko Bimari Se Kaise Bachaye
Sardi Me Pashuon Ko Bimari Se Kaise Bachaye

सर्दियों में जानवरों का ख्याल रखना बेहद जरुरी है। उन्हें गर्म रखने के लिए पशुशाला का इस्तेमाल करें, गर्म पानी से स्नान करायें और अच्छे आहार देकर अपने पशु के लिए जरुरत उर्जा की पूर्ति करें।

वर्तमान में सर्दियाँ बढ़ रही है और जानवर का ख्याल रखना जरुरी हो गया है। किसान अपनी खेती के साथ-साथ कुछ घरेलु जानवर भी रखते हैं ताकि अतिरिक्त बिज़नेस हो सके। बैल, भैंस या अन्य दुसरे घरेलु पशु सर्दियों के दौरान ज्यादा बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

इसलिए उनका ख्याल रखना बहुत जरुरी होता है। तो आज हम जानेगें कि सर्दियों में जानवरों का ख्याल कैसे रखें और उन्हें बीमारियों से कैसे बचायें ?

आदर्श डेयरी फार्मिंग पशुधन योजनायें
पशुधन ख़बर बकरीपालन
Sardi Me Pashuon Ko Bimari Se Kaise Bachaye

सर्दियों में जानवरों का ख्याल कैसे रखें?

सर्दी के दौरान, खुली छत की आस-पास की खिडकियों को बंद करने के लिए बर्लैप स्क्रीन लगा देना चाहिए। ये कर्तन रात को या जब एक्सट्रीम ठंड हो, बंद रखनी चाहिए और सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलनी चाहिए। जानवरों को खुली छत में नहीं रखना चाहिए। कोशिश करें कि जानवर पशुशाला में ही रहे, जहाँ उन्हें गर्मी मिल सके।

जानवरों के लिए धान या गेहूं के भूंसे का गद्दा बनाना चाहिए ताकि पशु आसानी से बैठ सके। सर्दियों में दोपहर के वक्त जब धुप हो तब जानवरों को धोना चाहिए और जानवरों को गर्म पानी से धोना सबसे अच्छा होता है। हो सके तो पशुशाला को गर्म रखने के लिए हाई वोल्टेज बल्ब लगा देना चाहिए।

गौशाला का डिज़ाइन और देखभाल

गौशाला का डिजाईन इस तरह होना चाहिए कि सुबह और शाम की धुप आसानी से अन्दर आ सके। पशुओं के बॉडी में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि जानवरों की सूखी और फटी हुई त्वचा को नरम रखा जा सके। अगर गाय का थान फट जाये तो उसका ईलाज तुरंत कराना चाहिए। मिल्किंग के दौरान, गर्म पानी का इस्तेमाल थन को धोने के लिए करना चाहिए ताकि किसी भी संक्रमण या गन्दगी से बचा जा सके।

जानवरों को पूरा पोषण

जानवरों को अच्छा और पौष्टिक खाना देना चाहिए ताकि वे सर्दी के दौरान अपनी ज्यादा उर्जा की जरूरतें पूरी कर सके। इसके लिए उच्च उर्जा वाले आहार को इनके खाना में शामिल करना चाहिए। पशुओं को उच्च फैटी आहार भी खिलाएं ताकि एक्सेस उर्जा की जरुरत पूरी हो सके और जानवर को अपचन से बचाया जा सके।

मत्स्य (मछली) पालनपालतू डॉग की देखभाल
पशुओं का टीकाकरणजानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य
Sardi Me Pashuon Ko Bimari Se Kaise Bachaye

बुखार और बीमारियों से बचाव

किसानों को अपने जानवरों को बुखार से बचाने के लिए भी ध्यान रखना चाहिए। अगर वक्त पर देखभाल ना किया जाये तो जानवरों को बीमारियाँ हो सकती है। इसलिये उनका वक्त पर ईलाज जरुरी है।

अगर पशुशाला को सफाई से रखा जाये तो मच्छरों से छुटकारा मिलता है। अगर पशुशाला की सफाई नहीं होती है तो मच्छरों की संख्या बढ़ सकती है, जो जानवरों के बीमार करने का कारक बनते है।

इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई

इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ

इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके

इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-