मधुमक्खी पालन के लिए सरकार दे रही 80% सब्सिडी : Madhumakkhi Palan Ke Liye Sarkar De Rahi Subsidy
मधुमक्खी पालन के लिए सरकार दे रही 80% सब्सिडी : Madhumakkhi Palan Ke Liye Sarkar De Rahi Subsidy, बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग ने किसानों की आय बढ़ाने, फसल उत्पादन में वृद्दि और शहद उत्पादन बढ़ाने के लिए मधुमक्खी पालन एवं मघु उत्पादन के तहत 80% सब्सिडी देने का ऐलान किया है.
बिहार सरकार कृषि, बागवानी, पशुपालन जैसे क्षेत्रों में अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार ने किसानों को मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन योजना से कृषि की नई दिशा में आगे बढ़ने के लिए 80% प्रतिशत सब्सिडी देने कजी घोषणा की है.
इस योजना के तहत किसानों को बी बॉक्स, बीहाइव्स, हनी एक्सट्रैक्टर्स और फ़ूड ग्रेट कंटेनर्स दिए जायेंगे, जिससे फसलों की उत्पादकता भी बढ़ेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की अधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आदर्श डेयरी फार्मिंग | पशुधन योजनायें |
पशुधन ख़बर | बकरीपालन |
इन जिलों में चाल रही योजना
मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम का उद्देश्य मधुमक्खी द्वारा परागण की प्रक्रिया से फसल उत्पादन में बढ़ोतरी और शहद उत्पादन को बढ़ावा देना है. यह योजना राज्य के 15 जिलों में चलाई जा रही है. इनमें अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान और सुपौल जिले को शामिल किया गया है.
योजना के तहत क्या-क्या मिलेगा?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को प्राधिकृत संस्थान से ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है. योजना के तहत लाभार्थी यानी एक मधुमक्खी पालक को अधिकतम 20 बॉक्स और न्यूनतम 10 बॉक्स दिए जायेंगे, जबकि मांग के अनुसार 20 बॉक्स पर एक हनी एक्सट्रैक्टर्स और फ़ूड गेट कंटेनर भी दिया जायेगा.
नये लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
राज्य सरकार ने इस बार तय किया है कि योजना का लाभ केवल नए मधुमक्खी पालकों को ही दिया जायेगा. पिछले 3 साल में उद्यान निदेशालय द्वारा मधुमक्खी पालन योजना का लाभ ले चुके लाभार्थी इस वर्ष योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे.
मत्स्य (मछली) पालन | पालतू डॉग की देखभाल |
पशुओं का टीकाकरण | जानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य |
योजना के लिए आवेदन
योजना के लिए आवेदन वन टाइम पासवर्ड (OTP) पर आधारित होगा. मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से OTP आएगा, जिसके वेरिफिकेशन के बाद ही आवेदन सफल होगा. चयनित लाभार्थियों के नाम की घोषणा लाटरी के आधार पर की जाएगी. योजना में आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के लिए सब्सिडी अलग-अलग है.
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.