कृषि और पशुपालनपशु कल्याणपशु चिकित्सा आयुर्वेदपशुओं में टीकाकरणपशुधन संसारपशुपोषण एवं प्रबंधनभारत खबरविश्व खबर

लम्पी त्वचा रोग का होमियोपैथिक चिकित्सा : Homeopathic Medicine for Lumpy Skin Disease

लम्पी त्वचा रोग का होमियोपैथिक चिकित्सा : Homeopathic Medicine for Lumpy Skin Disease, लम्पी स्किन डिसीस बीमारी से पिछले कुछ महीनों, वर्षों से कई राज्यों में लाखों गायों की मृत्यु हो चुकी है. जिससे लम्पी बीमारी के कहर से पशुपालकों को बहुत ही आर्थिक क्षति हुई है. केंद्र ने राज्यों को जल्द से जल्द LSD निवारक टीकाकरण अभियान पूर्ण करने का निर्देश दिया है. हालाकि लम्पी स्किन रोग को रोकने का कोई 100 प्रतिशत प्रभावी दवा और उपचार अब तक ज्ञात नहीं है. इसलिए LSD निवारक टीकाकरण तथा अन्य उपचारात्मक उपायों की भी मांग की गई है जैसे प्रभावित क्षेत्रों में वेक्टर प्रबंधन के साथ-साथ मवेशियों में उचित स्वच्छता, गौशाला या पशुशाला में विषाणु नाशक दवा का छिड़काव आदि.

Homeopathic Medicine for Lumpy Skin Disease
Homeopathic Medicine for Lumpy Skin Disease

पशुओं में होने वाले लंपी त्वचा रोग के लक्षण

  1. पशु के शरीर पर चकता-चकता हो जाता है.
  2. प्रभावित पशु के पुरे शरीर पर छोटे-छोटे या गांठ दिखाई देते हैं.
  3. गांठ को छूने पर पशु को दर्द महसूस होता है.
  4. पैरों में सुजन एवं आँख से पानी आने लगता है.
  5. पशु खाना कम खाता है.
  6. पशु का तापमान जाँच करने पर 104-105 डिग्री फारेनहाइट से अधिक टेम्प्रेचर रहता है.
  7. पशु को तेज बुखार होने के कारण मुंह से लार एवं झाग निकलता है.
  8. रोगी पशु के नाक के अन्दर फोड़े हो जाने के कारण साँस लेने में परेशानी होती है और नाक से सर-सर आवाज आने लगता है.
  9. प्रभावित पशु के नाक से स्त्राव निकलता है और निमोनिया जैसे लक्षण दिखता है.
  10. कभी-कभी छोटे पशुओं में तेज बुखार और दर्द के कारण मृत्यु भी हो जाती है.

महत्वपूर्ण लिंक :- बरसात के मौसम पशुओं का देखभाल कैसे करें?

महत्वपूर्ण लिंक :- मवेशियों में गांठदार त्वचा रोग का कहर.

महत्वपूर्ण लिंक :- लम्पी बीमारी का विस्तारपूर्वक वर्णन.

महत्वपूर्ण लिंक :- राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना क्या है?

महत्वपूर्ण लिंक – पशुओं द्वारा दी जाने वाली संकेत को कैसे समझे?

लम्पी बीमारी का प्रभाव

  1. यह छुआ-छुत की बीमारी है जो एक जानवर से दूसरे जानवर के सम्पर्क में आने से भी फैलता है.
  2. इसलिए बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना उचित होता है.
  3. प्रभावित जानवरों को एक जगह से दुसरे जगह नहीं ले जाना चाहिए.
  4. इस रोग से मृत्यु दर काफी कम है.
  5. हम शुरूआती दौर में ही पशुओं कर ईलाज चिकित्सालय के चिकित्सक के द्वारा शुरू कर इस रोग के प्रभाव को काफी कम कर सकते है.
  6. यह रोग पशुओं से मनुष्यों में नहीं फैलता है.

लंपी त्वचा रोग के बचाव

ऐसे स्थिति में निम्न सावधानियाँ बरत कर हम इस बीमारी से शीघ्र छुटाकारा पा सकते है –

  1. पहले अपने स्वस्थ पशुओं का दाना पानी करने के बाद ही बीमार पशुओं को दाना पानी दे.
  2. स्वस्थ पशुओं को बीमार पशु से अलग रखें.
  3. इस बीमारी का कारगर ईलाज होमियोपैथिक एवं देसी चिकित्सा है.
  4. इस चिकित्सा पद्धति को अपनाने से पशु पाँच से सात दिनों में ठीक हो जाता है.
  5. अपने पशुओं में इस बीमारी का लक्षण दिखने पर शीघ्र अपने पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक से सम्पर्क करे.
  6. किसी तरह के भ्रामक सुझाव से बचे.
  7. पशु को बाहर से खरीद कर ना लाये एवं पशुओं के अवागमन पर रोक लगाये.
  8. अगर इस बीमारी से किसी की मौत हो जाती है तो मृत पशुओं के शव को गहरे गड्ढे में दबा दें.

पशुओं में होने वाले लंपी बीमारी – होमियोपैथिक एवं देसी चिकित्सा

  • एक किलो नीम का छाल.
  • एक किलो बबूल का छाल.
  • एक किलो पिपल का छाल को पांच लीटर पानी में गर्म कर चार लीटर बना लें.
  • उसमें से प्रति दिन
  • बड़े गाय को 50 ml, छोटे को 25 ml. सुबह शाम 25 दिनो तक पिलाए.
  • घर में नीम के पत्ते का धुआं करें.
  • निम के पत्ते को पीसकर घाव पर लेप लगाएं.
  • नीम के पत्ते को खिलाएं.

देशी उपाय

  • लंपी संक्रमण से बचाने के लिए पशुओं को आंवला, अश्वगंधा, गिलोय एवं मुलेठी में से किसी एक को 20 ग्राम की मात्रा में गुड़ मिलाकर सुबह शाम लड्डू बनाकर खिलाएं.
  • तुलसी के पत्ते एक मुट्ठी, दालचीनी 05 ग्राम, सोठ पाउडर 05 ग्राम, काली मिर्च 10 नग को गुड़ में मिलाकर सुबह शाम खिलाएं.
  • संक्रमण रोकने के लिए पशु बाड़े में गोबर के कंडे में गूगल,कपूर, नीम के सूखे पत्ते, लोबान को डालकर सुबह शाम धुआं करें.
  • पशुओं के स्नान के लिए 25 लीटर पानी में एक मुट्ठी नीम की पत्ती का पेस्ट एंव 100 ग्राम फिटकरी मिलाकर प्रयोग करें.
  • घोल के स्नान के बाद सादे पानी से नहलाएं.

इन्हें भी पढ़ें : प्रतिदिन पशुओं को आहार देने का मूल नियम क्या है?

इन्हें भी पढ़ें : एशिया और भारत का सबसे बड़ा पशुमेला कहाँ लगता है?

इन्हें भी पढ़ें : छ.ग. का सबसे बड़ा और पुराना पशु बाजार कौन सा है?

इन्हें भी पढ़ें : संदेशवाहक पक्षी कबूतर की मजेदार तथ्य के बारे में जानें.

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- गाय के गोबर से ‘टाइल्स’ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशुओ के पोषण आहार में खनिज लवण का महत्व क्या है?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-

पशुधन खबरपशुधन रोग
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस की उम्र जानने का आसान तरीका क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.
इन्हें भी पढ़ें :- गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?
इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?
इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?
इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.
इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में पतले दस्त का घरेलु उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण
इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.
इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में होंनें वाली बीमारी.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में फ़ूड प्वायजन या विषाक्तता का उपचार कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में गर्भाशय शोथ या बीमारी के कारण.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं को आरोग्य रखने के नियम.