कृषि और पशुपालनकृषिजैव विविधताभारत खबरविश्व खबर

मनरेगा में पौधों की सुरक्षा के लिए नियुक्त होंगे गार्ड : Guards Will be Appointed to Take Care of Plants

मनरेगा में पौधों की सुरक्षा के लिए नियुक्त होंगे गार्ड : Guards Will be Appointed to Take Care of Plants, मनरेगा योजना देश की सबसे बड़ी योजना है जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक जरूरतमंद मजदूर को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराती है.

Guards Will be Appointed to Take Care of Plants
Guards Will be Appointed to Take Care of Plants

इस योजना के तहत प्रदेश में पौधे लगाने का काम किया जायेगा और उनकी देखभाल के लिए वाच एंड गार्ड के रूप में कच्ची नौकरी पर ग्रामीणों को रखा जायेगा. इससे दो तरह के लाभ होंगें, एक तो जरूरतमंद लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मिल जायेगा. वहीं दूसरी ओर पौधों की देखभाल सही होने से पौधा, पेड़ बनने तक सुरक्षित रहेगा. जिससे ग्रीन सिटी का सपना साकार करने में सहायता मिलेगी.

राज्य सरकार की योजना से ग्रामीणों को कैसे मिलेगा लाभ

आज ग्लोबल वार्मिंग के कारण गर्मी दिनों-दिन तेजी से बढ़ती जा रही है. आने वाले समय में यदि पेड़ नहीं लगाये गए तो इसके भयानक परिणाम हो सकते हैं. इसे देखते हुए अभी से ही सरकार सचेत होकर लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में एक पेड़ माँ के नाम अभियान भी चले जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक वृक्षारोपण अभियान से जुड़कर पौधारोपड़ करें और पौधे को पेड़ बनने तक उसकी सुरक्षा करें.

आदर्श डेयरी फार्मिंग पशुधन योजनायें
पशुधन ख़बर बकरीपालन
Guards Will be Appointed to Take Care of Plants

क्या है राज्य सरकार की योजना

ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक संस्थाओं की ओर से पेड़ तो लगा दिए जाते हैं लेकिन उचित देखभाल की वजह से पौधे, पेड़ बनने से पहले ही नष्ट हो जाते है जिससे की पौधारोपड़ का उद्देश्य पूरा नही हो पाता है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से इनकी देखभाल व सार संभाल के लिए वाच एंड गार्ड नियुक्त किये जायेंगे. जिन्हें मनरेगा के तहत कच्ची नौकरी पर रखा जायेगा. इनका काम पौधे को समय पर पानी, खाद आदि देना होगा और उनकी सुरक्षा करना होगा ताकि वे पेड़ बन सके. इसके लिए उन्हें मनरेगा के तहत प्रतिमाह वेतन के रूप में धनराशि दी जाएगी. इस योजना से राज्य के करीब 8000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. योजना के तहत जरुरत के अनुसार इन वाच एंड गार्ड की संख्या कम ज्यादा हो सकती है.

200 पौधे पर एक श्रमिक की होगी तैनाती

ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ 200 पौधे एक साथ लगाये जायेंगे वहां पर एक अकुशल श्रमिक को लगाया जायेगा. वह समय-समय पर पौधे को पानी, खाद आदि देगा और उसकी सुरक्षा और देखभाल करेगा.यदि वह ठीक तरीके से देखभाल नहीं करता है और पौधा मर जाता है उसे भुगतान मानदेय भुगतान नहीं किया जायेगा या मानदेय का कम भुगतान किया जायेगा.

राज्य में कहाँ-कहाँ किया जायेगा पौधारोपड़

सरकार की ओर से वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधों का रोपण सरकारी जगह, ग्राम पंचायत, मुक्तिधाम, जोहड़, गौशाला व अन्य सार्वजानिक स्थानों पर किया जायेगा. कई जगहों पर वृक्षारोपण के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है. जहाँ अकुशल श्रमिकों को वाच एंड गार्ड के रूप में नियुक्त किया जा सकता है. इसी तरह राज्य के अन्य जिलों में भी जगहों का चयन किया जायेगा, जहाँ पौधारोपण किया जायेगा.

वाच एंड गार्ड को मानदेय कितना मिलेगा?

जिस ग्रामीण को पौधों की देखभाल का काम सौंपा जायेगा उसे मनरेगा मद से अकुशल श्रमिकों के नियमानुसार मानदेय का भुगतान किया जायेगा. यदि वह श्रमिक नियमित कार्य करते हैं और पौधों की सही तरह से सुरक्षा व देखभाल करते हैं तो उन्हें करीब 5 से 6 हजार रूपये प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा. इसके विपरीत यदि वे कार्य में लापरवाही बरतते है तो भुगतान कम भी हो सकता है.

मत्स्य (मछली) पालनपालतू डॉग की देखभाल
पशुओं का टीकाकरणजानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य
Guards Will be Appointed to Take Care of Plants

मनरेगा के तहत कितनी मिलती है मजदूरी

यदि बात की जाये राजस्थान राज्य की तो यहाँ मनरेगा के तहत काम करने वाले अकुशल श्रमिक को 266 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी जाती है और इस योजना के तहत 100 दिन का रोजगार दिया जाता है. यदि श्रमिक कुशलता से कार्य करता है तो उसे 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार भी दिया जाता है. वही विशेष योजनाओं को 100 दिन के बाद फिर से 100 दिन का रोजगार दिया जा सकता है.

नोट – खबरों के मुताबिक मनरेगा योजना के तहत वाच एंड गार्ड की कच्ची नौकरी राजस्थान राज्य सरकार द्वारा भर्ती किया जायेगा. जो कि पर्यावरण की सुरक्षा और ग्लोबल वार्मिंग पर नियंत्रण के लिए अच्छी पहल है. शायद यह योजना कुछ समय में सभी राज्य सरकारों द्वारा अपने-अपने राज्य में शुरू किया जा सकता है.

पशुधन ख़बर आपको पशुधन, कृषि, रोजगार इत्यादि ख़बर आप तक पहुँचाने का कार्य करती है. ताकि आप तक नई-नई खबरें पहुंचती रहे.

इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई

इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ

इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके

इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-