Dog's Careपशुधन संसारपालतू जानवरों की देखभालभारत खबररोज खबरविश्व खबर

घरेलु जानवर प्यारा दोस्त क्यों होता है : Why is a Domestic Animal a Dear Friend

घरेलु जानवर प्यारा दोस्त क्यों होता है : Why is a Domestic Animal a Dear Friend, आज पुरे विश्व में जानवरों को अपने घरों में पालने के प्रति काफी रूचि बढ़ रही है, कुत्ते ही नहीं वरन बिल्ली सहित अन्य जानवरों का स्वामित्व घरों में बढ़ रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका में पालतू कुत्तों और बिल्लियों की संख्या 2019 में 140 मिलियन से बढ़कर 2020 में 149 मिलियन हो गई. जानवरों के रूप में न देखकर घरेलू जानवरों को प्यारे दोस्तों के रूप में स्वीकार किया जाने लगा हैं. घरेलू जानवर परिवार में एक वफादार सदस्य के रूप में मानने की धारणा पुराने समय से भारत की परम्परा का हिस्सा रही है.

Why is a Domestic Animal a Dear Friend
Why is a Domestic Animal a Dear Friend

हमारे गाँवों में दुधारू पशुओं के अतिरिक्त कुत्ते व बिल्ली को भी हर घर की शान समझा जाता रहा है. आज के आधुनिक समय के चक्र ने भले ही इन जानवरों के किरदार में परिवर्तन कर दिया हो परन्तु जब अकेलेपन ओर सुरक्षा का प्रश्न आता है तो ये पालतू जानवर परिवार के सदस्य के रूप में पसंद किये जाते है. केवल वक़्त पास करने के लिए है नहीं वरन सच्चे साथी के रूप में घरेलु जानवर अनेक प्रकार के तनावों से मुक्ति प्रदान करके कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करते हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आज देश विदेश में अधिकतर लोग जानवरों को अपना रहे हैं. यदि आप पालतू जानवरों के मालिकों की बढ़ती संख्या में शामिल होने में रुचि रखते हैं तो आज का यह लेख आपकी सभी शंकाओं का समाधान कर देगा.

महत्वपूर्ण लिंक :- लम्पी बीमारी का विस्तारपूर्वक वर्णन.

आपके घर के लिये कौन सा पालतू जानवर अच्छा रहेगा

वैसे विश्व के कई देशो, खासकर यूरोपियन देशों में पेट-एनिमल की अवधारणा पेट-पेरेंट्स के रूप में विकसित हो रही है. परिवारों में जब अपने बच्चे के अकेलेपन का सहयोगी खोजने की बात उठती है तो आमतोर पर विश्व के अधिकतर देशों में पेट-एनिमल एवम पेट-पेरेंट्स जैसे कांसेप्ट को अपनाया जा रहा है. अब बात करते है की घरों में कोन सा पालतू जानवर सही रहता है. वैसे भारत में ज्यादातर लोग कुते को अपने साथ घरों में पालना पसंद करते है और वर्तमान में पालतू डॉग्स की कई वरायटी आसानी से उपलब्ध हो रही है. परन्तु अगर आप कोई अन्य आप्शन तलाश रहे हो तो बिल्ली भी घर में पाली जा सकती है क्योंकि बिल्ली भी कम खर्च में आपके घर में रौनक भी लेकर आएगी ओर साथ में अन्य अनावश्यक जानवरों, किट पतंगों का घर में सफाया भी करती है.

भारतीय संस्कृति के लिये सबसे लोकप्रिय जानवर कौन सा है?

भारत एक परम्परावादी देश है और यहाँ की संस्कृति सभी प्राणियों से प्यार करने का सन्देश देती है. परन्तु हर जानवर घर में नहीं रखा जा सकता, हालाँकि कई यूरोपीय देशों में सांप या छिपकली की कई किस्में घरों में पाली जाती है. अगर दुधारू पशुओं को छोड़ दे तो भारत के घरों में सर्वप्रथम कुत्ता व उसके बाद बिल्ली को सबसे अधिक पालतू जानवर के रूप में पसंद किया जाता है.

भारत में घर के लिये सर्वश्रेष्ठ पालतू जानवर कौन सा है?

कुत्ते भारत में सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर हैं क्योंकि ये आसानी से उपलब्ध होते है और मनुष्य के सबसे करीबी दोस्त के रूप में एक वफादार साथी माने जाते है. इसके बाद बिल्ली को घरों में जगह दी जाती है. खरगोश भी आपके बच्चों के लिए एक बेहतरीन पालतू जानवर साबित हो सकता हैं, पर ध्यान रखें की कुछ जानवर अकेले रहना पसंद नहीं करते.

कौन सा पालतू जानवर घर पर रखना सबसे अच्छा होता है?

भारत में कई पालतू जानवरों के मालिकों के अनुसार कुत्ते, खरगोश, बिल्ली व मछली जैसे जानवर आपके घर के लिए सबसे अच्छे पालतू जानवर साबित हो सकते हैं. प्रत्येक जानवर की अपनी एक खासियत होती है और यह आप पर निर्भर करता है की आपकी जरूरत क्या है और किसके लिए है, जहाँ तक घर की सुरक्षा का सवाल है कुते इस कार्य में निपुण होते है. अगर घर में सांप, चूहे या छिपकली का खतरा हो तो बिल्ली इस कार्य में सहायक हो सकती है. बच्चों के साथ खेल सहयोगी के रूप में कुता, बिल्ली व खरगोस के बारें में सोचा जा सकता है. क्योंकि प्रत्येक जानवर की प्रवृति अलग अलग होती है इसलिए छोटे बच्चों को किसी जानवर के साथ अकेले छोड़ना नुकसानदेह हो सकता है. इसके अतिरिक्त कानूनन किस जानवर को घर में रखा जा सकता है यह अपने राज्य के कानूनों को जानने के बाद तय कर सकते है.

देखभाल में आसान, छोटे और शांत जानवर

बहुत से डॉग मालिकों का मानना है की बीगल डॉग सबसे प्यारे कुत्तों में से एक हैं और ये बच्चों वाले परिवारों के लिए छोटे, सक्रिय और कोमल कान्त हैं. इसके अतिरिक्त जैक रसेल टेरियर, जिसे पार्सन रसेल टेरियर के नाम से भी जाना जाता है, ये जीवंत, स्वतंत्र, मिलनसार और स्मार्ट कुत्तों के रूप में जाने जाते हैं. ये असाधारण रूप से आकर्षक और अपने मालिकों के प्रति प्यार करने वाले डॉग है. भारतीय स्पिट्ज भी एक सुंदर छोटा कुत्ता है. इनका आधार 8 से 18 इंच के बीच होता है और वजन 5 से 20 किलो ग्राम के बीच होता है। इसके अतिरिक्त पग (Pug) एक शांत, छोटा पिल्ला है जिसे आप अपने घर में पाकर खुश हो जायेंगे.

इन्हें भी पढ़ें : प्रतिदिन पशुओं को आहार देने का मूल नियम क्या है?

इन्हें भी पढ़ें : एशिया और भारत का सबसे बड़ा पशुमेला कहाँ लगता है?

इन्हें भी पढ़ें : छ.ग. का सबसे बड़ा और पुराना पशु बाजार कौन सा है?

इन्हें भी पढ़ें : संदेशवाहक पक्षी कबूतर की मजेदार तथ्य के बारे में जानें.

प्रिय किसान भाइयों पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- गाय के गोबर से ‘टाइल्स’ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशुओ के पोषण आहार में खनिज लवण का महत्व क्या है?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-

पशुधन खबरपशुधन रोग
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस की उम्र जानने का आसान तरीका क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.
इन्हें भी पढ़ें :- गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?
इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?
इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?
इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.
इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में पतले दस्त का घरेलु उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण
इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.
इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में होंनें वाली बीमारी.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में फ़ूड प्वायजन या विषाक्तता का उपचार कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में गर्भाशय शोथ या बीमारी के कारण.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं को आरोग्य रखने के नियम.