पशु कल्याणपशुधन संसारपशुपोषण एवं प्रबंधनपालतू जानवरों की देखभालभारत खबर

कछुआ को खाने में क्या क्या खिलायें : What do Feed the Turtle

कछुआ को खाने में क्या क्या खिलायें : What do Feed the Turtle, कछुआ पिछले 20 मिलियन सालों से धरती पर रह रहे हैं, इसका मतलब यह है कि इन जीवों ने भी डायनासोर के साथ धरती पर कदम रखा था. जो कि सर्पों और मगरमच्छों से भी पहले भी पहले था. इसलिए वैज्ञानिक उन्हें प्राचीनतम सरीसृपों में से एक मानते है. विश्व में स्थलीय कछुओं और जलीय कछुओं की कई प्रजातियाँ है कछुआ बहुत ही करामाती पालतू जानवर होता है, इसको देखना और इसकी देखभाल करना बहुत ही रोचक और मजेदार होता है. कछुए भले ही गद्देदार नहीं होते, लेकिन वे प्यारे और आकर्षक होते है. ये पालतू जानवर के रूप में बढ़िया विकल्प होता है क्योंकि उन्हें तब तक बनाये रखना आसान है जब तक उन्हें रहने योग्य वातावरण प्रदान करते है. वर्तमान में कछुओं की कई प्रजातियाँ विलुप्त हो चुकी है लेकिन 327 प्रजातियाँ आज भी अस्तित्व में हैं. इन प्रजातियों में से किसी भी प्रजाति के कछुओं को आप अपने घर में पालतू जानवर के रूप में रख सकते हैं. कछुओं का पालन करने के लिए आपको कछुओं की देखभाल, भोजन ब्यवस्था, छिपने की जगह, विशेष प्रकाश और गर्मी तथा शिकारियों से सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पड़ती है. अपने पालतू कछुओं के लिये घर बनाते समय, इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित करना होता है कि कछुए ठंडे खून वाले प्राणी है और तापमान परिवर्तन के प्रति अति संवेदनशील होते हैं.

What do Feed the Turtle
What do Feed the Turtle

इन्हें भी देखें :- पशुओं में फ़ूड प्वायजन या विषाक्तता का उपचार कैसे करें?

इन्हें भी देखें :- पशुओं में गर्भाशय शोथ या बीमारी के कारण.

कछुओं का वास्तुशास्त्र में महत्व

लोग अपने-अपने घरों में वास्तु शास्त्रियों के सलाह पर घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिये कांच के बर्तनों में कछुओं को रखते हैं, वर्तमान में लोगों में यह चलन लगातार बढ़ते ही जा रहा है. इसके पीछे यह भी माना जाता है कि घरों में रखने वाले इन कछुओं के बलबूते परिवार में सुख और समृद्धि आती है साथ ही लोगों को लक्ष्मी अर्थात् धन की भी प्राप्ति होती है. मध्यप्रदेश के बैतूल जिला में एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ मिला, इसकी पीठ काली होने के कारण इसे ब्लैक शेड के नाम से भी जाना जाता है. अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी अच्छी खासी कीमत बताई जा रही है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस कछुए को गुडलक चार्म माना जाता है. इसे घर में रखने से सुख शांति आती है और घर में धन-दौलत की कभी कमी नहीं रहती है. जानकारों का कहना है की यह कछुआ घास खाता है, साथ ही यह पानी पर बहुत कम रहता है और जमीं पर ज्यादा चलता है. इसके एक पैर में चार नाख़ून होते है, 16 नाखूनों वाले इस अनोखे कछुए को लोग भाग्यशाली मानते है. आमतौर पर यह बहुत कम दिखाई देता है और इसे घर में रखना गैर क़ानूनी होता है. कछुओं के कुछ इसी तरह के खासियतों और भ्रांतियों के कारण दुर्लभ प्रजातियों के कछुओं की धड़ल्ले से तस्करी किया जा रहा है. आये दिन कछुओं की तस्करी का मामला न्यूज और अख़बारों में पढ़ने को मिल जाता है आखिर कछुओं की तस्करी पर भी सवाल उठता है. कुछ जानकारों का मानना है ही कछुओं की तस्करी पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के रास्ते चीन, हांगकांग, और थाईलैंड जैसे देशों में की जाति है. वहां के लोग कछुए के मांस को पसंद करते है, साथ ही इसे पौरुषवर्धक दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इन तमाम देशों में कछुए की सूप और चिप्स की जबरदस्त मांग है.

Tortoise Importance in Vastu shastra
Tortoise Importance in Vastu shastra

कछुआ को क्या-क्या खिलाएं

कछुए की अलग-अलग प्रजातियों में अलग-अलग पोषण सम्बन्धी आवश्यकता होती है, इसलिए अपने पालतू कछुओं को खिलाने से पहले पशुचिकित्सक से सलाह लेना आवश्यक होता है. कुछ कछुए की प्रजाति शाकाहारी होते है जिसका अर्थ यह होता है कि वे केवल पौधे की सामग्री पर अपना भोजन करते है. कुछ कछुए मांसाहारी और शाकाहारी दोनों होते हैं इसलिए वे मांस और पेड़ पौधे इत्यादि को अपना भोजन बनाते है. आप जिस प्रकार के कछुए को पाल रहे हैं, यह सुनुश्चित करना होता है की जिस प्रकार से आप उसे भोजन दे रहें हैं क्या वह कछुए की सम्पूर्ण पोषण सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है. आप अपने नजदीकी पालतू जानवरों के स्टोर से आसानी से अपने पालतू कछुए के लिये भोजन या भोज्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं.

Tortoise Feeding Importance
Tortoise Feeding Importance

पालतू कछुए को पोषण प्रदान करने वाली अन्य वस्तुएं

फल और सब्जियां – आपको अपने पालतू कछुए के भोजन के लिये या दैनिक आहार की पूर्ति के लिये ताजी सब्जियां की आवश्यकता होती है. जब आप सब्जियों के सलेक्शन करते है तो आप हरि पत्तीदार सब्जियों के बारें में विचार करें जैसे केल्स, गाजर के टॉप्स, लेट्युस, कोलार्ड ग्रीन और पालक आदि. कछुए के लिये अन्य सब्जियों में जैसे यम, बीट, कार्न, गाजर, मटर और स्क्वैश को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा टमाटर, कैंटालूप, स्ट्राबेरी, केला और आम के अच्छे-अच्छे फलों को भी इन फलों के साथ कछुए के आहार में सामिल किया जा सकता है. कछुए के आहार में आप गेंदें का फुल, सिंहपर्णी, जेरेनियम और कार्नेंसन जैसे फूलों को भी शामिल कर सकते है. आप अपने कछुए को सब्जियों को खिलाने से पहले छोटे-छोटे टुकड़ों में काटना सुनिश्चित करें.

प्रोटीन – आपको आपके पालतू कछुए को प्रोटीनयुक्त पोषक आहार देना भी जरुरी होता है जिसे आप अंडें, घोंघा, मिटवर्म, किन्क्रेट, केंचुए आदि से प्राप्त कर सकते है.

वाणिज्यिक खाद्य पदार्थ – समय-समय पर आपको विशेष रूप से कछुओं के लिये बनाये गए वाणिज्यिक भोजन भी देना चाहिए क्योंकि इसमें कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन A भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

प्रिय किसान भाइयों पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- गाय के गोबर से ‘टाइल्स’ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

पशुधन खबरपशुधन रोग
इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.
इन्हें भी पढ़ें :- सायलेज क्या है? पशुओं को सायलेज खिलाकर दूध उत्पादन कैसे बढ़ाएं?
इन्हें भी पढ़ें :- गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?
इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?
इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?
इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.
इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि
इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण
इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.
इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में पाचन क्रिया