कृषि और पशुपालनडेयरी फ़ार्मिंगपशु कल्याणपशु चिकित्सा आयुर्वेदपशुओं में टीकाकरणपशुपोषण एवं प्रबंधनभारत खबर

मवेशियों में गांठदार चर्मरोग का कहर : The Havoc of Lumpy Dermatitis in Cattle

मवेशियों में गांठदार चर्मरोग का कहर : The Havoc of Lumpy Dermatitis in Cattle, बीते वर्ष देश के कई राज्यों में पशुधन पर कहर बरपाने वाली गांठदार त्वचा रोग (LSD) छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दस्तक दे दिया है. लम्पी बीमारी के कहर से पशुपालकों को बहुत ही आर्थिक क्षति हो रही है. केंद्र ने राज्यों को जल्द से जल्द LSD निवारक टीकाकरण अभियान पूर्ण करने का निर्देश दिया है. हालाकि लम्पी स्किन रोग को रोकने का कोई 100 प्रतिशत प्रभावी दवा और उपचार अब तक ज्ञात नहीं है. इसलिए LSD निवारक टीकाकरण तथा अन्य उपचारात्मक उपायों की भी मांग की गई है जैसे प्रभावित क्षेत्रों में वेक्टर प्रबंधन के साथ-साथ मवेशियों में उचित स्वच्छता, गौशाला या पशुशाला में विषाणु नाशक दवा का छिड़काव आदि.

The Havoc of Lumpy Dermatitis in Cattle
The Havoc of Lumpy Dermatitis in Cattle

केन्द्रीय सलाहकार

केंद्रीय सलाहकार ने कुछ सप्ताह पहले जारी किया था, “तदनुसार, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (यूटी) को सलाह दी जाती है कि वे एलएसडी के खिलाफ अतिसंवेदनशील और पात्र मवेशियों की आबादी के वार्षिक निवारक टीकाकरण की तैयारी तुरंत शुरू करने को कहा. इसमें कहा गया है कि जैव सुरक्षा और स्वच्छता उपायों के सख्त कार्यान्वयन के लिए पंचायत और नगर निकायों और स्थानीय प्रशासन के साथ उचित संपर्क भी स्थापित किया जा सकता है. इन कदमों में, जब भी आवश्यक हो, पशुओं का टीकाकरण और उनके चलने-फिरने पर नियंत्रण आदि शामिल है.

लम्पी स्किन रोग का स्वरुप

एलएसडी एक संक्रामक वायरल संक्रमण है जो मवेशियों को प्रभावित करता है और बुखार के साथ-साथ त्वचा पर गांठ या पिंड भी बनाता है और यह कई मामलों में पशुधन के मौत का कारण भी बन सकता है. एलएसडी पहली बार 2019 में ओडिशा में रिपोर्ट किया गया था. इसके बाद यह देश के कई राज्यों में फैल गया. पिछले साल, इसने राजस्थान और गुजरात में कहर बरपाया, जिससे मवेशियों की बड़े पैमाने पर रुग्णता से मौत भी हुई.

LSD पर लोगों का अभिमत

इस बीमारी के कारण आधिकारिक तौर पर 180,000 से अधिक गायों की मौत हुई. हालांकि, किसानों और पशुपालकों ने कहा कि मरने वालों की संख्या इससे भी अधिक थी. बाजार के कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि देश के दूध उत्पादन पर एलएसडी का प्रभाव बहुत बड़ा नहीं रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बीमारी ज्यादातर देशी मवेशियों की किस्मों तक ही सीमित थी. हालाँकि, कई ऐसे हैं जो इस विचार से असहमत हैं. सरकार ने अपनी ओर से अन्य उपचारों के अलावा बीमारी को नियंत्रित करने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया. इसने बकरी चेचक के टीकों की 95 मिलियन से अधिक खुराक दी, जिससे पशुओं को लगभग 80 प्रतिशत प्रतिरक्षा प्रदान की गई.

अधिकारिक प्रयास

इसके अलावा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने भी ‘लंपी-प्रोवाकिंड’ नामक स्वदेशी एलएसडी वैक्सीन के व्यावसायिक उत्पादन के लिए बायोवेट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया. वैक्सीन के व्यावसायिक उत्पादन के लिए अन्य फर्मों के साथ भी चर्चा चल रही थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘स्वदेशी वैक्सीन को व्यावसायिक उपयोग के लिए पूरी तरह से उपलब्ध होने में छह-आठ महीने लगेंगे’.

उन्होंने कहा कि गोट पॉक्स का टीका एलएसडी के खिलाफ अच्छा है, लेकिन किसी भी अन्य टीके की तरह, इसकी प्रभावशीलता आठ महीने से एक साल तक रहती है. उसके बाद, कोविड के लिए बूस्टर खुराक की तरह ही टीकाकरण के एक और दौर की आवश्यकता होती है. “हम टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने पर जोर दे रहे हैं क्योंकि मानसून के दौरान किसी भी वेक्टर जनित बीमारी का डर अधिक होता है और, गांठ एक वेक्टर जनित बीमारी है, मानसून के दौरान भी वृद्धि देखी जाती है.

उन्होंने कहा, टीकाकरण कार्यक्रम के अनुसार, सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य गुजरात को 1 जून से 15 जून के बीच अपने 9.6 मिलियन मवेशियों के टीकाकरण अभियान को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. राजस्थान को भी अपने 13.9 मिलियन मवेशियों के टीकाकरण को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.18.7 मिलियन मवेशियों की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश को 16 मई से 31 मई के बीच अभियान पूरा करने के लिए कहा गया है.

“वेक्टर प्रबंधन, कीटाणुशोधन और स्वच्छता पर भी मानसून के दौरान ध्यान केंद्रित किया जाएगा. विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों (जैसे गोशाला, सामान्य चरागाह, पशु आंदोलन क्षेत्र, पशु इकट्ठा करने वाले क्षेत्र, अस्पताल, प्रभावित राज्यों/जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र और डेयरी फार्म) ), टीकाकरण किया जायेगा.

इन्हें भी पढ़ें : प्रतिदिन पशुओं को आहार देने का मूल नियम क्या है?

इन्हें भी पढ़ें : एशिया और भारत का सबसे बड़ा पशुमेला कहाँ लगता है?

इन्हें भी पढ़ें : छ.ग. का सबसे बड़ा और पुराना पशु बाजार कौन सा है?

इन्हें भी पढ़ें : संदेशवाहक पक्षी कबूतर की मजेदार तथ्य के बारे में जानें.

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- गाय के गोबर से ‘टाइल्स’ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशुओ के पोषण आहार में खनिज लवण का महत्व क्या है?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-

पशुधन खबरपशुधन रोग
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस की उम्र जानने का आसान तरीका क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.
इन्हें भी पढ़ें :- गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?
इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?
इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?
इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.
इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में पतले दस्त का घरेलु उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण
इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.
इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में होंनें वाली बीमारी.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में फ़ूड प्वायजन या विषाक्तता का उपचार कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में गर्भाशय शोथ या बीमारी के कारण.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं को आरोग्य रखने के नियम.