कृषि और पशुपालनडेयरी फ़ार्मिंगपशु कल्याणपशु चिकित्सा आयुर्वेदपशुओं में टीकाकरणभारत खबर

ठंड के दिनों में खुरहा रोग से पशुओं का करें बचाव : Protect Animal from Hoof Disease During Cold Days

ठंड के दिनों में खुरहा रोग से पशुओं का करें बचाव : Protect Animal from Hoof Disease During Cold Days, खुरपका-मुँहपका रोग एक तेजी से फैलने वाला छूतदार विषाणुजनित संक्रामक रोग है, जो विभक्त खुरवाले पशुओं यथा- गाय, भैंस, सांड, भेंड़, बकरी, सुअर एवं हिरन जैसे जंगली जानवरों में होता है. भारत वर्ष में भी यह बीमारी प्रायः प्रत्येक स्थान में ठंडी और गर्मी के मौसम में पशुओं में दिखाई देती है. इस बीमारी से ग्रस्त पशु ठीक होने पर भी अत्यन्त कमजोर हो जाता है. पशुओं में दूध एवं ऊन का उत्पादन बहुत कम हो जाता है और बैल काफी समय तक काम करने के योग्य नहीं रहता है. इस रोग से पीड़ित व्यस्क पशुओं में अधिक मृत्यु नहीं होती है, लेकिन अस्वस्थता प्रतिशत अधिक होने और उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के कारण इस रोग का बहुत अधिक आर्थिक महत्व है.

Protect Animal from Hoof Disease During Cold Days
Protect Animal from Hoof Disease During Cold Days

खुरपका-मुँहपका रोग के कारण

यह रोग एक सूक्ष्म विषाणु के कारण होता है, जिसके अनेक प्रकार और उप-प्रकार हैं. इसके प्रमुख किस्मों में ओ, ए, सी, एशिया-1, सैट-1, 2, 3 शामिल हैं. परन्तु एशिया महादेश के भारत, नेपाल, श्रीलंका, वर्मा में ओ, ए, सी, एशिया-1 मुख्य रूप से पाये जाते हैं.

रोग फैलने का कारण

मुख्य रूप से यह बीमार पशु के सीधे सम्पर्क में आने से तेजी से फैलने वाला रोग है. इस बीमारी के फैलने के कई अन्य सहयोगी कारक भी हैं, जिसमें नम वातावरण, बीमार पशुओं का सम्पर्क, बीमार पशु के लिए दूषित आहार व पानी का प्रयोग, पशु का आन्तरिक कमजोरी, पशुओं तथा लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन एवं हवा का तेज बहाव प्रमुख कारण हैं.

आदर्श डेयरी फार्मिंग पशुधन योजनायें
पशुधन ख़बर बकरीपालन
Protect Animal from Hoof Disease During Cold Days

एकबार रोग से ठीक हो जाने वाली गाय के शरीर में लगभग दो वर्षों तक विषाणु जीवित रह सकते हैं और दूसरे पशुओं में रोग पहुँचा सकते हैं. रोग शुरू होने के प्रथम चार दिनों बाद दूध, वीर्य, मूत्र, गोबर आदि में यह विषाणु उपस्थित रहते हैं. रोग के विषाणु बीमार पशु के लार, मुँह, खुर, थनों के फफोले में बहुत अधिक संख्या में पाए जाते हैं. यह खुले घास, चारा एवं फर्श पर भी महीनों जीवित रह सकता है, जो जीभ, मुँह, आँत, खुरों के बीच की जगह, थनों एवं घाव के द्वारा स्वस्थ्य पशु के रक्त में पहुँचता है और करीब 5 दिनों के संक्रमण के बाद बीमारी के लक्षण पैदा करते हैं.

रोग के लक्षण

  • पशु में खुरपका-मुंहपका रोग का संक्रमण हो जाने पर पशु को 104-105 डिग्री फारेनहाइट तक तेज बुखार रहता है.
  • बीमार पशु के मुँह, मसूढ़े, जीभ, ओष्ठ के अन्दर के भाग, खुरों के बीच की जगह तथा कभी-कभी थनों व अयन पर छाले पड़ जाते हैं.
  • मुँह से लार बहने लगती है. मुँह से चपचपाहट आवाज उत्पन्न होती है.
  • पशु के जीभ तथा तलवे के छाले फटकर घाव में बदल जाते हैं.
  • कभी-कभी जीभ की सतह निकलकर बाहर आ जाती है.
  • मुँह में घाव व दर्द के कारण पशु खाना-पीना बन्द कर देते हैं, जिससे वह बहुत कमजोर हो जाता है.
  • पशु जुगाली करना बन्द कर देता है.
  • खुर में जख्म के वजह से पशु लंगड़ाकर चलता है. सावधानी नहीं बरतने से घावों में कीड़े पड़ जाते हैं.
  • दुधारू पशुओं में दूध का उत्पादन बहुत कम हो जाता है.
  • बैलों की कार्य क्षमता प्रभावित हो जाती है और पशु स्वस्थ्य होने पर भी महीनों हाँफते रहते हैं.
  • गर्भवती पशुओं में गर्भपात की सम्भावना बनी रहती है.
  • बीमारी से ठीक होने के पश्चात् भी पशुओं की प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है.
  • 7-8 दिनों के बाद इस बीमारी का असर थोड़ा कम होने लगता है, पशु खाना खाने लगता है.
  • समय पर इलाज मिलने पर छाले और जख्म भर जाते हैं, परन्तु कभी-कभी संकर पशुओं में इस रोग से मृत्यु भी हो जाती है.
मत्स्य (मछली) पालनपालतू डॉग की देखभाल
पशुओं का टीकाकरणजानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य
Protect Animal from Hoof Disease During Cold Days

उपचार एवं बचाव

  • खुरपका -मुंहपका रोग ग्रसित पशुओं का अच्छे पशु चिकित्सक से समुचित उपचार करवाना आवश्यक है.
  • रोग होने पर पशु के स्वच्छता, पैर एवं मुख की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
  • एक प्रतिशत पोटाशियम-परमैगनेट घोल से प्रभावित पैरों को दिन में दो-तीन बार धोकर मक्खी को दूर रखने वाली मलहम या नीम का तेल लगाना चाहिए. कीड़ा लगने पर तारपीन तेल का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • मुख के छालों को 1 प्रतिशत फिटकरी के घोल बनाकर धोना चाहिए या बोरो ग्लिसरीन (850 मिली. ग्लिसरीन एवं 120 ग्राम बोरेक्स) लगायें.
  • रोग के दौरान पशु को मुलायम एवं सुपाच्य भोजन देना चाहिए.
  • पशु चिकित्सक के सलाह से दवा देना चाहिए.
  • रोग से बचाव के लिए चार माह से ऊपर के स्वस्थ सभी पशुओं को खुरपका-मुँहपका रोग के विरूद्ध टीका (FMD) लगाना चाहिए. उसके चार सप्ताह पश्चात् पशु को बुस्टर खुराक देना चाहिए और प्रत्येक 6 माह पर नियमित टीकाकरण करवाना चाहिए.
  • बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित जगह को 4 प्रतिशत सोडियम कार्बोनेट घोल से या 2 प्रतिशत सोडियम हाइड्राॅक्साइड घोल से धोना चाहिए.
  • प्रभावित क्षेत्र के आस-पास के गाँवों या इलाकों में अन्य स्वस्थ्य पशुओं का टीकाकरण करना चाहिए.
  • पशुओं को पानी पिलाने के लिए सार्वजनिक तालाब, धाराओं इत्यादि का उपयोग नहीं करना चाहिए, इससे बीमारी फैल सकती है.
  • पीने के पानी में 2 प्रतिशत सोडियम बाईकार्बोनेट घोल मिलाना चाहिए.
  • प्रभावित क्षेत्र से पशुओं की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

रोग के फैलाव रोकने हेतु सावधानियाँ

  • रोग के फैलाव रोकने हेतु प्रभावित पशुओं को स्वच्छ एवं हवादार स्थान पर रखना चाहिए तथा अन्य स्वस्थ्य पशुओं को अलग स्थान पर रखना चाहिए.
  • प्रभावित पशु के मुँह से गिरने वाले लार एवं पैरों के घाव के संसर्ग में आने वाले वस्तुओं यथा- पुआल, भूसा आदि को जला देना चाहिए या जमीन में चूना के साथ गाड़ देना चाहिए.
  • पशुओं की देखभाल करने वाले व्यक्ति को भी हाथ-पाँव अच्छी तरह साफ करके ही अन्य पशुओं के पास जाना चाहिए.
  • इस बीमारे से मरे पशुओं के शव को खुला न छोड़कर गड्ढ़े में गाड़ देना चाहिए.

रोग का सम्पूर्ण नियंत्रण के उपाय

  • पशु के अंतर्देशीय स्थानान्तरण पर नियंत्रण रखना चाहिए.
  • पशुपालकों में जागृति एवं नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
  • राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर नियंत्रण कड़ा होना चाहिए.
  • नए पशुओं को झुण्ड या समूह में मिश्रित करने के पूर्व सिरम सेम्पल से उसकी जाँच करवानी चाहिए.
  • नए पशुओं को कम-से-कम चैदह दिनों तक अलग बाँधकर रखना चाहिए.

इन्हें भी पढ़ें : प्रतिदिन पशुओं को आहार देने का मूल नियम क्या है?

इन्हें भी पढ़ें : एशिया और भारत का सबसे बड़ा पशुमेला कहाँ लगता है?

इन्हें भी पढ़ें : छ.ग. का सबसे बड़ा और पुराना पशु बाजार कौन सा है?

इन्हें भी पढ़ें : संदेशवाहक पक्षी कबूतर की मजेदार तथ्य के बारे में जानें.

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- गाय के गोबर से ‘टाइल्स’ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशुओ के पोषण आहार में खनिज लवण का महत्व क्या है?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-

पशुधन खबरपशुधन रोग
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस की उम्र जानने का आसान तरीका क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.
इन्हें भी पढ़ें :- गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?
इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?
इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?
इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.
इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में पतले दस्त का घरेलु उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण
इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.
इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में होंनें वाली बीमारी.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में फ़ूड प्वायजन या विषाक्तता का उपचार कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में गर्भाशय शोथ या बीमारी के कारण.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं को आरोग्य रखने के नियम.
Protect Animal from Hoof Disease During Cold Days