राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 : National Gopal Ratna Awards 2024
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 : National Gopal Ratna Awards 2024, देश में प्रत्येक वर्ष पशुपालन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले पशुपालकों को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाता है ताकि अन्य पशुपालक किसान भी उनसे प्रेरणा ले सकें. इसमें गाय, भैंस पालन करने वाले पशुपालक किसान को मिलेगा 5 लाख रूपये तक का पुरस्कार, 15 जुलाई से प्रारंभ होंगे आवेदन प्रक्रिया.
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकार द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पशुपालक किसान के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 के लिए 15 जुलाई 2024 से आवेदन आमंत्रित किया जाता है. सरकार ने वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 के लिए घोषणा कर दी है. इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2024 से शुरू होगी. योजना के तहत गाय और भैंस पालने वाले पशुपालक सहित अन्य श्रेणियों के लोग भी आवेदन कर सकते है.
पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अनुसार भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें सशक्त है और उनमें राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आनुवंशिक क्षमता भी है. वैज्ञानिक तरीके से स्वदेशी जातीय नस्लों के संरक्षण और विकास के उद्देश्य से दिसंबर 2014 में “राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)” शुरू किया गया था. जिसके तहत हर साल पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में श्रेष्ठ काम करने वालों को सम्मानित किया जाता है.
आदर्श डेयरी फार्मिंग | पशुधन योजनायें |
पशुधन ख़बर | बकरीपालन |
तीन श्रेणियों में दिया जायेगा गोपाल रत्न पुरस्कार 2024
राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत वर्ष 2021 से दूध उत्पादक किसानों, डेयरी सहकारी समितियों/एमपीसी/एफपीओ और कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों (AIT) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणियों के लिए है ….
- स्वदेशी गाय/भैंस नस्ल का पालन करने वाला सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान,
- सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस)/दूध उत्पादक कंपनी,
- सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी),
इस वर्ष से पशुपालन और डेयरी विभाग ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र (NER) राज्यों के लिए एक विशेष पुरस्कार शामिल किया है ताकि उत्तर पूर्वी क्षेत्र (NER) में डेयरी विकास गतिविधियों को प्रोत्साहित और बढ़ावा दिया जा सके.
कितना पुरस्कार मिलेगा जाने?
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 के तहत प्रत्येक श्रेणी में उत्तर पूर्वी क्षेत्र (NER) राज्यों के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और एक विशेष पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. एनजीआरए 2024 में पहली दो श्रेणियों के लिए यानी सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएस/एफपीओ/एमपीसी में योग्यता प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह और मौद्रिक पुरस्कार शामिल होंगे.
- 1. प्रथम पुरस्कार – 5,00,000 रूपये,
- 2. द्वितीय पुरस्कार – 3,00,000 रूपये,
- 3. तृतीय पुरस्कार – 2,00,000 रूपये,
- 4. उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष पुरस्कार – 2,00,000 रूपये.
इसमें सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी के मामले में, राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार-2024 में केवल योग्यता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल होगा. कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी में कोई नगद पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता है.
मत्स्य (मछली) पालन | पालतू डॉग की देखभाल |
पशुओं का टीकाकरण | जानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य |
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
साल 2024 में गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2024 से शुरू किया जायेगा. इच्छुक व्यक्ति यह आवेदन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल awards.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि विभाग द्वारा 31 अगस्त 2024 रखी गई है. पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस यानी की 26 नवम्बर 2024 के अवसर पर प्रदान किये जायेंगे. पात्रता और ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बंधित दिशा निर्देशों के बारे में अधिक जानकारी के लिए awards.gov.in में देखि जा सकती है.
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.