डेयरी फ़ार्मिंगकृषि और पशुपालनपशु चिकित्सा आयुर्वेदपशुओं में टीकाकरणपशुपोषण एवं प्रबंधन

पशुओं के ठंडी के समय होने वाली प्रमुख बीमारियाँ : Major Winter Disease of Animals

पशुओं के ठंडी के समय होने वाली प्रमुख बीमारियाँ : Major Winter Disease of Animals, हमारे देश में किसानों का खेती के साथ पशुपालन मुख्य सहायक धंधा है. किसानों की सम्पूर्ण आय खेती और पशुपालन पर ही निर्भर है. पशुओं की उत्पादन क्षमता को तापक्रम काफी प्रभावित करता है. पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए उनके भोजन तथा रहन-सहन, आदि पर ध्यान देना अति आवश्यक होता है. अधिकतर पशुपालक इस बात को नहीं जानते कि पशुओं से अच्छा कार्य, दुग्ध उत्पादन, अच्छा मांस उत्पादन तभी लिया जा सकता है जब उनकी समय-समय पर अच्छी देखभाल व आहार व्यवस्था हो एवं मौसम के कुप्रभावों से बचाया जाये.

Major Winter Disease of Animals
Major Winter Disease of Animals

पशुओं को जाड़े या ठंडी में होने वाली बीमारियाँ

पशुओं को जाड़े में होने वाली बीमारियाँ व उनका उपचार निम्न प्रकार है-

1. निमोनिया

कारण – पशुओं के पानी में लगातार भींगते रहने या सर्दी के मौसम में खुले स्थान में बांधे जाने वाले पशुओं को निमोनिया रोग हो जाता है. अधिक बाल वाले पशुओं को यदि नहलाने के बाद ठीक से पोछा न जाए तो उन्हें भी यह रोग हो सकता है. जिसमें पशु सुस्त, आंख-नाक से पानी आना, बुखार आदि लक्षण दिखाई देते हैं.

बचाव

  • पशुओं को शाम को देर रात तक खुले आसमान के नीचे नहीं बांधे रहना चाहिए, शाम को सूर्यास्त होने के बाद पशु को पशुशाला या गौशाला में बांधना चाहिए.
  • पशु को सुबह मौसम गर्म होने अथवा तेज धूप निकलने के बाद ही नहलाना चाहिए.
  • रात को सोने के स्थान पर हवा रोकने के उचित साधनों का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • सुबह को बाहर निकालने से पहले पशुओं के ऊपर मोटा कपड़ा अवश्य डालें अथवा सूर्योदय के बाद ही पशुओं को पशुशाला से बाहर निकालें.

उपचार

  1. रोग ग्रसित पशु को नौसादर, सौंठ एवं अजवायन की एक-एक तोला को अच्छी तरह से कूट कर 250 ग्राम गुड़ के साथ दिन में 2 बार देने से यह रोग नियंत्रित हो जाता है.
  2. पशु के रोग ग्रस्त होने पर एंटीबायोटिक्स इंजेक्शन और पशुचिकित्सक कि सलाह पर उपचार कराना अति आवश्यक होता है.

2. खुरपका-मुंहपका रोग

लक्षण – दिसम्बर से फरवरी माह में इस रोग का प्रकोप सबसे अधिक होता है. खुरपका व मुंहपका रोग में पशुओं के मुंह में छाले पड़ जाते हैं. ये छाले जीभ के सिवा मुंह के अंदर अन्य हिस्सों पर दिखाई देते हैं. छालों की वजह से पशु चारा खाना बंद कर देता है, नतीजतन पशु की सेहत बिगड़ जाती है और दूध का उत्पादन कम हो जाता है.

रोग से बचाव

  1. पशुओं में प्रतिवर्ष FMD टीकाकरण करवाने से खुरपका-मुंहपका रोग का प्रभाव नहीं होता है.
  2. यह एक संक्रमित बीमारी है, अतः रोगी पशु को स्वस्थ पशु से अलग कर दें व चारे-पानी का प्रबंध भी अलग से करने पर दुसरे पशु में रोग को फैलने से रोका जा सकता है.
  3. रोगी पशुओं को नदी तालाब, पोखर, आदि सार्वजनिक स्थानों में पानी न पीने से रोकना चाहिए क्योंकि FMD के वायरस पैर के घाव और मुंह के लार के माध्यम से दुसरे पशुओं में फैलता है.
  4. रोगी पशु को सूखे स्थान पर ही बांधना चाहिए. गाँव में कई पशुपालक किसान जानकारी के अभाव या अंधविश्वास के कारण रोगी पशु को दलदल, कीचड़ आदि में बांधते हैं, जो कि सर्वथा गलत है.
  5. रोगी पशु की देखभाल करने वाले व्यक्ति को बाड़े से बाहर आने पर हाथ-पैर साबुन से अच्छी तरह धो लेने चाहिए.
  6. जहां रोगी पशु की लार टपकता है या गिरता है, वहां पर कपड़े धोने का सोडा/चूना या फिनाईल डालना चाहिए.

मुंह एवं खुर के छालों का उपचार

  • मुंह एवं खुर के घाव की प्रतिदिन सुबह-शाम लाल दवा या फिटकरी के हल्के घोल से सफाई करने से आराम मिलता है.
  • लाल दवा या फिटकरी उपलब्ध नहीं हो तो नीम के पत्ते उबालकर ठण्डे किये पानी से घावों की सफाई करें.
  • खुरों के घाव में कीड़े पड़ने पर फिनाईल तथा मीठे तेल की बराबर मात्रा मिलाकर लगाना चाहिए.
आदर्श डेयरी फार्मिंग पशुधन योजनायें
पशुधन ख़बर बकरीपालन
Goat Milk is a Bioactive Lipid

पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए निम्न बातों को ध्यान रखना चाहिए

पशुशाला की बनावट व आवास व्यवस्था – खासतौर से दिसम्बर-जनवरी माह में ठण्डी हवाओं के चपेट में आ जाने से पशु बीमार हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में पशुओं को सीधे ठण्डी हवा के प्रकोप से बचाना चाहिए. इसके लिए जहां पशु बांधे जाते हैं, उस आवास के द्वार पर बोरे-पट्टी लटका देना चाहिए. टीन शेड से निर्मित पशु आवास गृह को मक्के या ज्वार की कड़वी या घास-फूंस के छप्पर से चारों ओर से ढक देना चाहिए. पशुुशाला की लंबाई पूर्व-पश्चिम दिशा में होनी चाहिए. यदि फर्श पक्का हो तो चारा, बाजड़े की तूतड़े, धान की पराली, गन्ने की सूखी पत्ती, आदि काम में ले सकते हैं. फर्श कच्चा होने पर समय-समय पर ऊपर की मिट्टी हटाकर खेत में डाल देनी चाहिए तथा उसकी जगह साफ एवं सूखी मिट्टी डालनी चाहिए. बिछावन के लिए बालू मिट्टी अच्छी रहती है. पशुुशाला के उत्तरी दिशा के पेड़ छोड़कर बाकी दिशाओं में पेड़ों की छंटाई कर देनी चाहिए, ताकि सूरज की रोशनी पशुुशाला पर अधिक समय तक रहे.

सर्दी के लक्षण

  1. पशु, सुस्त, थका हुआ सा बैठा रहता है.
  2. आँख से पानी बहते रहता है.
  3. पशु की नाक से पानी और बलगम निकालने लगता है.
  4. पशु सुस्त रहता है और जुगाली नहीं करता है.
  5. खान-पान में कमी या बिल्कुल ही नहीं के सामान खाना खाता है.
  6. पशु के दुग्ध उत्पादन क्षमता में कमी आ जाती है.
  7. पशु में सर्दी के संक्रमण होने पर शरीर के तापमान में कमी हो जाता है.

ठण्डी हवा से बचाव

सर्दी के मौसम में अधिकतर उत्तरी हवा चलती है. इस कारण पशुशाला की उत्तरी दीवार पूरी तरफ पैक होनी चाहिए. कच्चे छप्पर होने की दशा में उन पर खींप, सणियां आदि की एक मजबूत परत और लगा देना चाहिए ताकि ठंडी हवा से बचाव हो सके. ठण्डी हवा चल रही हो तो इस समय पशुओं के पास कंडे की आग जलाकर अजवाइन का धुआं करना लाभदायक रहता है. अधिक सर्दी के दिनों में पशुओं के शरीर पर जूट की बोरी का झूल बनाकर डाल देना चाहिए. झूल पशु के गर्दन से पूंछ तक लम्बा तथा दोनों तरफ से लटका हुआ होना चाहिए. झूल दिन में उतारकर धूप में सुखा देना चाहिए ताकि उसमें पेशाब, आदि की सीलन सूख जाये.

पशुओं का पोषण प्रबंधन

पशुओं को संतुलित पोषण देना चाहिए. सूखे चारे के साथ हरा चारा व दाना पशु के उत्पादन के अनुसार देना चाहिए. पशु को अधिक ऊर्जा पैदा करने वाले अवयव जैसे गुड़, आदि आहार खिलाना चाहिए, जिससे पशु का शरीर गर्म रहता है. पशुओं को स्वच्छ एवं ताजा पानी पिलाना चाहिए ज्यादा ठण्डा पानी नहीं पिलाना चाहिए.

मत्स्य (मछली) पालनपालतू डॉग की देखभाल
पशुओं का टीकाकरणजानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य
Goat Milk is a Bioactive Lipid

सर्दी लगने पर पशुओं का प्राथमिक उपचार

ऐसी दशा में निम्न घरेलू उपचार करना चाहिए –

  • अजवाइन – 50 ग्राम,
  • साजी – 2 ग्राम
  • धनियाँँ – 25 ग्राम
  • मेथी – 25 ग्राम
  • पानी – 0.5

नोट – अजवाइन, धनियाँँ व मेथी कूटकर पानी में उबालें. कुछ ठण्डा होने पर साजी मिला दें तथा हल्का गर्म रहने पर पशु को पिलाने से आराम मिलता है. भेड़-बकरियों तथा बछड़े-बछियों में इसकी चौथाई मात्रा काम में लायें.

इन्हें भी पढ़ें : प्रतिदिन पशुओं को आहार देने का मूल नियम क्या है?

इन्हें भी पढ़ें : एशिया और भारत का सबसे बड़ा पशुमेला कहाँ लगता है?

इन्हें भी पढ़ें : छ.ग. का सबसे बड़ा और पुराना पशु बाजार कौन सा है?

इन्हें भी पढ़ें : संदेशवाहक पक्षी कबूतर की मजेदार तथ्य के बारे में जानें.

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- गाय के गोबर से ‘टाइल्स’ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशुओ के पोषण आहार में खनिज लवण का महत्व क्या है?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-

पशुधन खबरपशुधन रोग
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस की उम्र जानने का आसान तरीका क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.
इन्हें भी पढ़ें :- गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?
इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?
इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?
इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.
इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में पतले दस्त का घरेलु उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण
इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.
इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में होंनें वाली बीमारी.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में फ़ूड प्वायजन या विषाक्तता का उपचार कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में गर्भाशय शोथ या बीमारी के कारण.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं को आरोग्य रखने के नियम.