पशुधन की योजनायेंछत्तीसगढ़ E खबरडेयरी फ़ार्मिंगपशुधन संसारभारत खबर

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए दिशा निर्देश 2023 : Guidelines for National Gopal Ratna Award 2023

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए दिशा निर्देश 2023 : Guidelines for National Gopal Ratna Award 2023, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन एवं डेयरी विभाग (डेयरी प्रभाग) विभाग द्वारा पशुपालन और डेयरी फार्मिंग से सम्बंधित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार निर्धारित करने हेतु दिशा निर्देश 2023 जारी किया गया है. 2023 के दौरान पशुपालन और डेयरी में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार का चयन करने से संदर्भित अधोहस्ताक्षरी को इसके लिए विस्तृत दिशानिर्देश संलग्न करने का निर्देश दिया गया है.

Guidelines for National Gopal Ratna Award 2023
Guidelines for National Gopal Ratna Award 2023

पशुपालन और डेयरी विभाग मत्स्य पालन मंत्रालय के अंतर्गत, पशुपालन और डेयरी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. पशुपालन और डेयरी क्षेत्र का प्रभावी विकास किसानों को आजीविका प्रदान करने के लिए, दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, इस क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति और डेयरी सहकारी समितियां/दुग्ध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन जो बाजार तक पहुंच प्रदान करते हैं पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुग्ध उत्पादकों को विभाग ने 2023 के दौरान राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार देने का निर्णय लिया है. इन पुरस्कारों का उद्देश्य नवोन्मेषी नई प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए व्यक्तियों और संगठनों को सुविधा प्रदान की गई उत्पादकता बढ़ाने, स्वदेशी नस्ल के संरक्षण के लिए अभ्यास और प्रभावी डेयरी सहकारी समिति का प्रबंधन को प्रोत्साहित करना है.

पुरस्कार के लिए श्रेणियाँ

पशुपालन और डेयरी विभाग इनके लिए उपयुक्त व्यक्तियों और संगठनों की पहचान करेगा. इसलिए आपसे अनुरोध है कि बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार का प्रचार-प्रसार किया जाए. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://awards.oov.in का संदर्भ लिया जा सकता है. जिन्हें निम्नलिखित श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.

i) स्वदेशी गाय/भैंस नस्ल का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान,

ii) सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी/दूध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन,

iii) सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एएलटी).

पुरस्कार वितरण

  • महानिदेशक (पुरस्कार), गृह मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली/राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (CASU), गृह मंत्रालय (ईमेल:- casu-suooort@mha.oov.in).
  • प्रधान सचिव, सभी राज्य सरकारें, पशुपालन विभाग और डेयरी.
  • एमडी, सभी दुग्ध संघ, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश वित्तीय सलाहकार, पशु विभाग पालन ​​एवं डेयरी, कृषि भवन, नई दिल्ली.
  • संयुक्त सचिव (पीएफ-II), वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग, उत्तर ब्लॉक, नई दिल्ली.
  • सचिव, सहकारिता मंत्रालय, अटल अक्षय ऊर्जा भवन सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड एनआईए बिल्डिंग के पीछे नई दिल्ली – 110003.
  • सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई महानिदेशक, आईसीएआर, आर नंबर 105बी, कृषि भवन नई दिल्ली.
  • निदेशक, आईसीएआर-राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई), जीटी रोड, ज्वेल्स के पास होटल, न्यायपुरी, करनाल, हरियाणा 132001 (ईमेल: dir.ndri@gmail.com).
  • निदेशक, आईसीएआर-राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, पी.8.नंबर 129, जी.टी. रोड बाई-पास, बसंत विहार के पास, करनाल-13200’एल हरियाणा (ईमेल: निदेशक nbagr@icar. गवर्नर में).
  • अध्यक्ष, एनडीडीबी, पीबी नंबर 40, आनंद, गुजरात38800.
  • कार्यकारी निदेशक, एनसीडीसी,4, सिरी इंस्टीट्यूशनल एरिया, हौज़खास, नई दिल्ली – 1 10016 (ईमेल: mukeshkumar@ncdc.in).
  • डॉ. आर.एस. सोढ़ी, अध्यक्ष, इंडियन डेयरी एसोसिएशन.
  • वेतन एवं लेखा अधिकारी, पीएओ (सचिवालय)-1, कृषि और किसान मंत्रालय कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, कमरा नंबर 35, कृषि भवन, नई दिल्ली.
  • महालेखाकार, वाणिज्य, कार्य एवं विविध, एजीसीआर भवन, एलटीओ के पास, नई दिल्ली-1 10002.
  • निदेशक (एलटी)/वरि. तकनीकी निदेशक (एनएलसी) को अपलोड करने के अनुरोध के साथ विभाग की वेबसाइट.

पशुओं में 2023 के दौरान पशुपालन और डेयरी क्षेत्र “राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार” प्रदान करने के लिए दिशानिर्देश.

परिचय – भारत सरकार द्वारा प्रदत्त पुरस्कारों के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को बदलने के लिए विशेष रूप से योग्यता, निष्पक्षता, पारदर्शिता पर ध्यान केंद्रित करके विश्वसनीयता और विश्वास का निर्माण करना है. जन-भागीदारी, सरलता, दक्षता और प्रौद्योगिकी का उपयोग, केंद्रीय पुरस्कार गृह मंत्रालय में स्थापित सहायता इकाई (CASU) ने पुरस्कारों की समीक्षा और पुनरुद्धार किया है.

प्रस्तावना – भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें मजबूत हैं और उनमें आनुवंशिक क्षमता है. राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में व्यावसायिक भूमिका निभाते हैं. किसी विशिष्ट कार्यक्रम के अभाव में देशी नस्लों के विकास और संरक्षण के कारण उनकी जनसंख्या में गिरावट आ रही है और उनका प्रदर्शन फिलहाल क्षमता से कम है. इसलिए इसकी तत्काल आवश्यकता थी उनके विकास और संरक्षण के लिए एक वैज्ञानिक कार्यक्रम अपनाएं. नीचे भारत के माननीय प्रधान मंत्री के नेतृत्व में, “राष्ट्रीय गोकुल मिशन”, एक नया इस उद्देश्य से देश में पहली बार दिसंबर 2014 में पहल शुरू की गई थी. जिनका उद्देश्य देशी गोजातीय नस्लों का संरक्षण एवं विकास करना है.

किसी भी गोजातीय प्रजनन कार्यक्रम का उद्देश्य मवेशियों (गाय और भैंस) का आनुवंशिक उन्नयन है और इसे प्राप्त करने के लिए, कृत्रिम गर्भाधान (ए.आई.) सेवा को मजबूत बनाने की आवश्यकता है. 20वीं पशुधन जनगणना के औसत के अनुसार देश में 302 मिलियन गोवंश हैं वर्तमान में उत्पादकता प्रति पशु प्रति दिन 5 किलोग्राम है. उनकी औसत कम उत्पादकता एक चिंता का विषय है. गोजातीय आबादी को बदलने में, निम्न उत्पादकता की स्थिति से इष्टतम उत्पादकता की ओर ले जाने में एआई तकनीशियनों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए पहचानने की जरूरत है सर्वश्रेष्ठ एआई तकनीशियन को जो 100% एआई कवरेज के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि देश का लक्ष्य हासिल किया जा सके. इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य किसानों की आय दोगुनी करना है.

इसी तरह, लगभग 2 लाख डेयरी सहकारी समितियाँ और दूध उत्पादक कंपनियाँ ग्राम स्तर विकास प्रेरक है. क्योंकि इसमें लगभग 2 करोड़ डेयरी किसान सदस्य और कार्य के रूप में शामिल हैं. एक ग्रामीण संस्थान के रूप में किसानों को उनकी उपज के लिए बाजार तक पहुंच प्रदान करना और लाभकारी मूल्य तक पहुचाने में मदद करना एक उभरता हुआ व्यवसाय है.

आवेदनों की स्क्रीनिंग

  • गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर प्राप्त आवेदनों की क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) या डीएएचडी द्वारा नियुक्त कोई अन्य एजेंसी द्वारा प्रारंभिक जांच की जाएगी.
  • पुरस्कार स्क्रीनिंग के लिए प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 20 आवेदनों की अनुशंसा करें डीएएचडी द्वारा गठित समिति अभिकरण डीएएचडी द्वारा उपलब्ध कराए गए मूल्यांकन/स्कोर कार्ड के अनुसार आवेदनों का स्कोर किया जाएगा.
  • सभी शॉर्टलिस्टेड का फील्ड विजिट/सत्यापन आवेदन एनडीडीबी/किसी अन्य एजीएमसी के माध्यम से किए जाएंगे.
  • (आईआर) पुरस्कार स्क्रीनिंग समिति, डीएएचडी सर्वश्रेष्ठ आवेदकों का चयन करेगी (अधिमानतः प्रत्येक श्रेणी में 5) और राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए इसकी अनुशंसा समिति (NAQ.करेगा
  • यदि आवश्यक हो तो समिति मानचित्र का भौतिक सत्यापन करेगी/लाइव वीडियो फुटेज प्राप्त करेगी. केंद्रीय/राज्य/एनडीडीबी अधिकारियों को शामिल करके या बाहरी एजेंसियों को नियुक्त करके. समिति अपनी संतुष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेज़ प्रमाण मांग सकती है. इस प्रयोजन के लिए व्यय आरजीएम योजना का प्रावधान बजट से पूरा किया जाएगा.
  • समिति स्क्रीनिंग के लिए पद्धति और मानदंड तय करेगी. समिति उम्मीदवारों के चयन पर गोपनीयता बनाए रखेगी जब तक पुरस्कार विजेताओं के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती.
  • स्क्रीनिंग कमेटी आवेदक के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखेगी.
  • स्क्रीनिंग कमेटी के गैर-आधिकारिक सदस्य सामान्य वित्त नियमों के अनुसार टीए/डीए के हकदार होंगे.

राष्ट्रीय पुरस्कार समिति (एनएसी) और पुरस्कार प्रस्तुति

  • डीएएचडी द्वारा गठित राष्ट्रीय पुरस्कार समिति फाइनल का चयन करेगी. पुरस्कार विजेता अर्थात प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रैंक (यह) समिति चयन की अपनी पद्धति और मानदंड स्वयं तय करेगी.
  • यदि आवश्यक हो तो समिति भौतिक सत्यापन/लाइव वीडियो का विवरण मांग सकती है फुटेज ई.सी.टी. समिति चयन पर गोपनीयता बनाए रखेगी जब तक पुरस्कार विजेताओं के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती.
  • राष्ट्रीय पुरस्कार समिति के गैर-आधिकारिक सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी.
  • पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा तय की गई जगह पर पुरस्कार समारोह राष्ट्रीय दुग्ध दिवस, 26 नवंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा.

पुरस्कार प्रबंधन समिति

i) AS (सीडीडी)-अध्यक्ष,

ii) JC (आरजीएलवी,

iii) AC (डीएस),

iv) AC(एके),

v) US (आईएफडी/बजट),

vi) AC (विस्तार एवं प्रचार),

vii) TO (डीडी),

viii) JSO (मीडिया),

ix) सीनियर टेक डायरेक्टर, एनआईसी

पुरस्कार प्रबंधन समिति अपने सुचारू कामकाज, पुरस्कार प्रस्तुति का शुभारंभ के लिए जिम्मेदार होगी. समिति आवश्यक कार्यालय आदेश/ओएम जारी करेगी गोपाल रत्न पुरस्कारों में शामिल विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए टीमें शामिल हैं.

महत्वपूर्ण लिंक :- बरसात के मौसम पशुओं का देखभाल कैसे करें?

महत्वपूर्ण लिंक :- मवेशियों में गांठदार त्वचा रोग का कहर.

महत्वपूर्ण लिंक :- लम्पी बीमारी का विस्तारपूर्वक वर्णन.

महत्वपूर्ण लिंक :- राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना क्या है?

महत्वपूर्ण लिंक – पशुओं द्वारा दी जाने वाली संकेत को कैसे समझे?

राष्ट्रीय पुरस्कार समिति की संरचना एवं पुरस्कार स्क्रीनिंग समिति

पुरस्कार स्क्रीनिंग समिति

(i) अतिरिक्त सचिव (पशु एवं डेयरी विकास), विभाग पशुपालन एवं डेयरी – अध्यक्ष

(ii) मुख्य सचिव, कृषि किसान कल्याण विभाग

(iii) संयुक्त सचिव, सहकारिता, सहकारिता मंत्रालय/कार्यकारी निदेशक – एनसीडीसी- सदस्य

(iv) प्रबंध निदेशक – एनडीडीबी -सदस्य

(v) निदेशक, आईसीएआर-एनडीआरआई- सदस्य- सदस्य

(vi) निदेशक, आईसीएआर-एनबीएजीआर करनाल – सदस्य

(vii) संयुक्त आयुक्त (आरजीएम)- सदस्य

(viii) सहायक आयुक्त (डीडी),-सदस्य

राष्ट्रीय पुरस्कार समिति

(i) पूर्व/सेवानिवृत्त सचिव, भारत सरकार उनके अनुसार अध्यक्ष के रूप में सहमति/सुविधा

(ii) सचिव, डीएएचडी – सदस्य

(iii)सचिव, डेयर – सदस्य

(iv) महानिदेशक, पुरस्कार, डी/ओ गृह मामले – सदस्य

(v) अध्यक्ष, एनडीडीबी – सदस्य

(vi) एएच और डेयरी क्षेत्र में एक पद्म श्री पुरस्कार विजेता- सदस्य

(vii) अध्यक्ष, इंडियन डेयरी एसोसिएशन- सदस्य

(viii) संयुक्त आयुक्त (आरसीएम)-सदस्य सचिव

अस्थायी समय सारणी

क्रमांक अस्थायी समयगतिविधि
115 अगस्त 2023आवेदन जमा करने की शुरूआत ऑनलाइन
215 सितम्बर 2023पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आवेदकों द्वारा.
315-30 सितम्बर 2023प्रत्येक में लगभग सर्वोत्तम 20 आवेदन तक पहुंच और प्रारंभिक स्क्रीनिंग
41-15 अक्टूबर 2023फील्ड विजिट/एनडीडीबी/किसी अन्य से सत्यापन काम पर रखा
516 अक्टूबर 2023पुरस्कार स्क्रीनिंग समिति द्वारा अनुशंसा
620 अक्टूबर 2023राष्ट्रीय पुरस्कार समिति की बैठक एवं पुरस्कार के नामों को अंतिम रूप देना
731 अक्टूबर 2023गोपाल रत्न पुरस्कार के नामों की घोषणा माननीय मत्स्य पालन और पशुपालन तथा डेयरी मंत्री द्वारा
826 नवम्बर 2023माननीय प्रधान मंत्री/माननीय मत्स्य पालन और पशु एवं डेयरी मंत्री द्वारा गोपाल रत्न पुरस्कारों की प्रस्तुति

राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड के लिए पंजीकृत गाय और भैंस की नस्ल

इन्हें भी पढ़ें : प्रतिदिन पशुओं को आहार देने का मूल नियम क्या है?

इन्हें भी पढ़ें : एशिया और भारत का सबसे बड़ा पशुमेला कहाँ लगता है?

इन्हें भी पढ़ें : छ.ग. का सबसे बड़ा और पुराना पशु बाजार कौन सा है?

इन्हें भी पढ़ें : संदेशवाहक पक्षी कबूतर की मजेदार तथ्य के बारे में जानें.

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- गाय के गोबर से ‘टाइल्स’ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशुओ के पोषण आहार में खनिज लवण का महत्व क्या है?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-

पशुधन खबरपशुधन रोग
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस की उम्र जानने का आसान तरीका क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.
इन्हें भी पढ़ें :- गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?
इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?
इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?
इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.
इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में पतले दस्त का घरेलु उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण
इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.
इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में होंनें वाली बीमारी.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में फ़ूड प्वायजन या विषाक्तता का उपचार कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में गर्भाशय शोथ या बीमारी के कारण.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं को आरोग्य रखने के नियम.