अचानकमार टाइगर रिज़र्व में नज़र आये ब्लैक पैंथर : Black Panther Seen in Achanakmar Tiger Reserve
अचानकमार टाइगर रिज़र्व में नज़र आये ब्लैक पैंथर : Black Panther Seen in Achanakmar Tiger Reserve, अचानकमार टाइगर रिज़र्व में ब्लैक पैंथर नजर आने से वन्यजीव प्रेमियों में उत्साह का माहौल है. वही इस ख़बर को सुनते ही वन मंत्री केदार कश्यप ने भी ख़ुशी जाहिर की है.
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर छत्तीसगढ़ वाइल्ड लाइफ के लिए खुशखबरी सामने आई है. इसमें छत्तीसगढ़ के दो टाइगर रिज़र्व एरिया में बाघों की संख्या बढ़ने का खुलासा किया गया है. जिसमें लोरमी जिले के अचानकमार टाइगर रिज़र्व में एक बार फिर ब्लैक पैंथर (मेलनिस्टिक लैपर्ड) को देखा गया है. ट्रैप कैमरे में ब्लैक पैंथर की तस्वीर को कैद की गई है. अब अचानकमार टाइगर रिज़र्व में बाघों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.
वहीं मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व में भी बाघों की संख्या 3 हो गई है.
आदर्श डेयरी फार्मिंग | पशुधन योजनायें |
पशुधन ख़बर | बकरीपालन |
छत्तीसगढ़ वन विभाग के लिए बड़ी खुशखबरी
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैप कैमरे में बाघों की तस्वीर कैद की गई है. इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा हुआ है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व की देखभाल करने के लिए स्पेशल टीम बनाई है. टीम की निगरानी का नतीजा है कि पिछले कुछ सालों में बाघों की संख्या बढ़ी है. टाइगर रिज़र्व पार्क के प्रबंधक का कहना है कि बाघों के संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
ट्रैप कैमरे में ब्लैक पैंथर की तस्वीर कैद
इसी का नतीजा है कि बाघों की संख्या में बढ़ोतरी ही रही है. टाइगर रिज़र्व पार्क प्रबंधक का कहना है कि आने वाले समय में जंगल की उत्पादकता बढ़ने के साथ इको टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. विदेश से आने वाले सैलानियों और वन्यजीव प्रेमियों की संख्या बढेगी.
स्थानीय लोगों के लिए रोजगार की सुविधा मुहैया होगी. छात्रों के लिए रिसर्च स्कालर्स के लिए बेहतर विकल्प छत्तीसगढ़ राज्य में भी उपलब्ध हो सकेगा. इस ख़बर को सुनते ही छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने भी ख़ुशी जाहिर की है.
काला तेंदुआ या ब्लैक पैंथर
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के दिन अचानकमार टाइगर रिज़र्व के जंगलों में काला तेंदुआ दिखाई दिया है. आमतौर पर यह काला तेंदुआ सामान्य रूप से जंगलों में नहीं दिखता है लेकिन अचानकमार टाइगर रिज़र्व में यह दिखा जो कि बड़ी बात है.
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह जंगली और काला तेंदुआ बिल्कुल आम तेंदुए की तरह ही है. यह कोई ख़ास हो ऐसी कोई बात नहीं है क्योंकि जिस तरह इंसान की शरीर में जेनेटिकली कई तरह के दुष्परिणाम या परिणाम दीखते हैं इस तरह ही तेंदुओं के शरीर में जेनेटिक का काफी असर पड़ता है. उनके रहन-सहन से लेकर कई बातों पर उनके शरीर पर इसका असर देखने को मिलता है.
मत्स्य (मछली) पालन | पालतू डॉग की देखभाल |
पशुओं का टीकाकरण | जानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य |
अचानकमार टाइगर रिज़र्व में जो तेंदुआ दिखा है वह एक तरह का आम तेंदुआ ही है जिसके शरीर में जेनेटिकली कुछ दूसरा असर पड़ गया है यही कारण है कि वह काला दिख रहा है.
अचानकमार टाइगर रिज़र्व में 10 बाघ होने की सुचना
अप्रैल में हुए फोर्थ फेस टाइगर सर्वे में अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है. जिसमें 3 मेल और 7 फिमेल टाइगर है. इससे पहले एटीआर में टाइगर सेन्सस 2022 में बाघों की संख्या सिर्फ 5 थी. ग्रीष्मकालीन सर्वे के दौरान एटीआर में विलुप्त प्रजाति का ब्लैक पैंथर (मेलनिस्टिक लैपर्ड) के होने की भी पुष्टि की गई.
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.