डेयरी फ़ार्मिंगपशुधन संसारपशुपालन से आर्थिक लाभपशुपोषण एवं प्रबंधन

दुधारू गाय की पहचान के क्या तरीके है । Dudharu Gaay Ki Pahchan Ke Kya Tarike Hai

दुधारू गाय की पहचान के क्या तरीके है । Dudharu Gaay Ki Pahchan Ke Kya Tarike Hai, पशुपालक को दुधारू नस्ल के गाय खरीदते समय पशु के नस्ल की पहचान के तरीके ज्ञात होना बहुत ही जरुरी होता है, अन्यथा गाय खरीदते समय पशुपालक ठगी का शिकार हो सकते हैं।

Dudharu Gaay Ki Pahchan Ke Kya Tarike Hai
Dudharu Gaay Ki Pahchan Ke Kya Tarike Hai

पशुपालन के ढेरों विकल्प होने के बाद भी सबसे अधिक लोग दुधारू पशु पालना पसंद करते हैं। दुधारू पशु पालने के दो फायदे बताए जाते हैं, पहला फायदा ये है कि इनका रखरखाव और खान-पान अन्य पशुओं से बेहतर है। दूसरा फायदा ये है कि दूध की डिमांड बाजार में रोजाना बनी रहती है, कमाई के लिहाज से फायदेमंद होते हैं दुधारू पशु।

दूध का कारोबार करने या डेयरी फार्मिंग के लिए पशु खरीदने वाले हमेशा ऐसे पशु का चयन करते हैं जो खूब दूध देते हैं। कई बार पशु खरीदते हुए लोग ठगी का भी शिकार हो जाते हैं। लोग दुधारू नस्ल बता कर कोई भी गाय बेच देते हैं। इस खबर में आपको बताते हैं कि आप देखकर कैसे दुधारू नस्ल के पशु की पहचान कर सकते हैं?

कड़कनाथ मुर्गी पालन के फ़ायदे

दुधारू गाय की पहचान कैसे करें?

सबसे ज्यादा दूध कौन सी गाय देती है ये बात केवल नस्ल के आधार पर तय नहीं होती है। गाय के हाव-भाव, रंग-रूप और आकार भी मायने रखता है। कई बार नामी-गिरामी नस्लों को खरीदने के बाद भी पशुपालकों को निराशा हाथ लगती है इसलिए पशुओं को खरीदते समय दुधारू गाय को पहचानने का तरीका पता होना चाहिए।

Dudharu Gaay
Dudharu Gaay

आकार देखकर पशु को कैसे पहचानें?

  • कुछ लोगों का मानना है कि बड़ी और लंबी-चौड़ी गाय अधिक दूध देती है लेकिन ये बात पूरी तरह से सच नहीं है।
  • दुधारू गाय की पहचान उसका तिकोना आकार होता है।
  • आप पशु के माथे के नजदीक खड़े होकर देखें।
  • दुधारू गायों के आगे का भाग पतला और पीछे का भाग चौड़ा होता है।
  • इसके अलावा उनके थन की कोशिकाएं उभरी हुई होती हैं।
  • दुधारू गायों की गर्दन पतली और लंबी होती है।
  • उनकी त्वचा भी साफ, चिकनी और चमकती हुई होती है।

स्वभाव से ऐसे करें पहचान?

  • दुधारू गाय के स्वाभाव से भी उन्हें पहचाना जा सकता है।
  • जो गाय पूरी तरह से स्वस्थ रहती है जिसमें किसी रोग या संक्रमण का खतरा नहीं रहता है वे गायें खूब दूध देती हैं।
  • दुधारू गायों का स्वभाव चंचल होता है।
  • सुस्त गायें कम दूध देती हैं।
  • खरीदने से पहले गायों को सहला कर देखें अगर गर्दन ऊंची करें तो समझ लें वे चंचल स्वभाव की हैं।
  • इसके अलावा उन्हें खाने के लिए चारा डालिए अगर जुगाली करें तो वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. खरीद सकते हैं।

बेरोजगार युवाओं के लिए डेयरी फार्मिंग-सुनहरा अवसर

अधिक दूध पाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान?

  • पशुओं से अधिक दूध पाना चाहते हैं तो दुहने का सही तरीका भी जानना होगा।
  • पशुओं को सुबह सूरज निकलने से पहले दुहें इस समय दुग्ध देने वाले हार्मोंस अधिक प्रभावी होते हैं।
  • उनको दुहने वाला बाड़ा साफ-सुथरा होना चाहिए।
  • उस जगह पर किसी तरह की भीड़भाड़ या शोरगुल नहीं होना चाहिए।
  • ऐसे में अधिक दूध मिलता है।

इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई

इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ

इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके

इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार/रोकथाम के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें.

ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे नीचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है.

ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-