250 करोड़ रूपये में होगा पशुपालन विभाग कोष का गठन : Animal Husbandry Department will be Farmed for Rs 250 Crore
250 करोड़ रूपये में होगा पशुपालन विभाग कोष का गठन : Animal Husbandry Department will be Farmed for Rs 250 Crore, जानकारी के मुताबिक पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार की बहुमूल्य पशु सम्पदा के विकास एवं पशुधन उत्पादन को बढाकर पशुपालकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में प्रतिबद्ध है.
आपको बता दें की राजस्थान राज्य सरकार प्रदेश की बहुमूल्य सम्पदा के विकास एवं पशुधन उत्पादन को बढ़ाने में विशेष जोर दे रही है. साथ ही गायों और नंदी के संरक्षण-संवर्धन के लिए संवेदनशील होकर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा आवारा गौवंश के लिए अब से निराश्रित शब्द का प्रयोग किया जायेगा. श्री जोराराम कुमावत बुधवार को विधानसभा में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की अनुदान मांग पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे. चर्चा के बाद सदन में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग 15 अरब 58 करोड़ लाख 40 हजार रूपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी.
आदर्श डेयरी फार्मिंग | पशुधन योजनायें |
पशुधन ख़बर | बकरीपालन |
पशुपालन मंत्री ने कहा कि राज्य में 250 करोड़ के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री पशुपालन विभाग कोष का गठन किया जायेगा. सेक्स सॉर्टेड सीमेन की योजना की अनुदान राशि को बढाकर 75 प्रतिशत किया जायेगा. प्रदेश में पशुचिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 125 चिकित्सकों तथा 525 पशुधन सहायकों के नये पदों का सृजन किया जायेगा. 500 ग्राम पंचायतों में पशुचिकित्सा उप केंद्र खोले जायेंगे. साथ ही 100 पशुचिकित्सा उप केन्द्रों को पशुचिकित्सा विभाग से जोड़ा जायेगा.
प्रथम श्रेणी में पशुचिकित्सालय तथा 25 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों को पाली क्लिनिक में क्रमोन्नत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दुधारू पशुओं के साथ अन्य पशुओं को शामिल करते हुए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू की जाएगी. पशुपालकों की सुविधा के लिए चरणबद्ध रूप से सभी जिलों में पशु मेले आयोजित किए जायेंगे.
चिकित्सकों के 619 पदों पर नई भर्ती की जाएगी
मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने विभाग में बहर्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार शुरू की गई 900 पशुचिकित्सकों की भर्ती का क़ानूनी तरीके से सुप्रीम कोर्ट से निस्तारण करवाया. अब हाई कोर्ट से भी क़ानूनी तरीके से निस्तारण करवाकर नियुक्ति दी जाएगी. इसके बाद चिकित्सकों के 619 पदों पर नै भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
उन्होंने कहा कि पशु परिचारक के 5934 पदों के लिए जनवरी 2024 में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. श्री कुमावत ने कहा कि राज्य में ऊँटों को बढ़ावा देने के लिए हमारी पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई ऊँट संरक्षण योजना के तहत ऊँट पालकों को दी जाने वाली सहायता राशि 10 हजार रूपये से बढाकर 20 हजार रूपये की गई है. बजट में गोपाल क्रेडिट योजना शुरू कर पहल्रे चरण में लगभग 5 लाख गोपालक परिवारों को 1 लाख ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा.
मत्स्य (मछली) पालन | पालतू डॉग की देखभाल |
पशुओं का टीकाकरण | जानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य |
एक भी पशुपालक को क्लेम नहीं दिया
पशुपालन मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने घोषणाएं तो खूब की, लेकिन इसे धरातल पर लागु कर पशुपालकों को कोई फायदा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जोधपुर मेंनवीन पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय खोलने की घोषणा पूरी नहीं हो पाई साथ ही घोषित 8 वेटनरी कालेज भी नहीं खुल सके.
गत सरकार ने केंद्र सरकार की शत प्रतिशत सहयोग वाली आपातकालीन ‘102-मोबाइल वेटनरी सेवा’ को रोके रखा. वर्तमान सरकार ने आते ही तीन महीने में मोबाइल वेटनरी यूनिट की 536 गाड़ियों की शुरुवात कर दी. उन्होंने कहा की महंगाई राहत शिविरों में पशु बीमा के लिए 1करोड़ से अधिक पशुपालकों का पंजीकरण किया, लेकिन 1064 पशुओं का ही बीमा किया गया और एक भी पशुपालक को क्लेम नहीं दिया गया.
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.