कृषि और पशुपालनजैव विविधतापशु कल्याणपशुधन संसार

वफ़ादार कुत्ता का नस्ल कौन सा है : What is the Most Loyal Dog Breed

वफ़ादार कुत्ता का नस्ल कौन सा है : What is the Most Loyal Dog Breed, कुछ कुत्ता या श्वान का नस्ल सीधे और प्यारे होते हैं तथा कुछ व्यवहार से चिड़चिड़े और आक्रामक नस्ल के होते हैं. कुत्तों या श्वान में इसी अंतर को ध्यान में रखते हुये उनमें से कुछ सुरक्षा के लिहाज से और कुछ घर की रौनक बढ़ाने के लिये पाले जाते है.

What is the Most Loyal Dog  Breed
What is the Most Loyal Dog Breed

वफ़ादार कुत्ता का नस्ल कौन सा है : What is the Most Loyal Dog Breed, कुछ कुत्ता या श्वान का नस्ल सीधे और प्यारे होते हैं तथा कुछ व्यवहार से चिड़चिड़े और आक्रामक नस्ल के होते हैं. कुत्तों या श्वान में इसी अंतर को ध्यान में रखते हुये उनमें से कुछ सुरक्षा के लिहाज से और कुछ घर की रौनक बढ़ाने के लिये पाले जाते है. इस स्थिति में आपको कुत्ते या श्वान का कौन सा नस्ल को घर की सुरक्षा के लिये चयन करना चाहिए यह आपको जानना बेहद जरुरी होता है. इस सेक्शन में कुत्तो की नस्ल से जुडी जानकारियाँ निम्नलिखित दिया गया है.

जाने :- लम्पी स्किन डिजीज वायरस और बीमारी की पूरी जानकारी.

कुत्तों की खासियतें – कुछ समय पहले की बात है विदेशों में कुत्तों या श्वानों द्वारा लोगों पर हमला करने की घटनाएँ सुन्ने में आ रही है. गुरुग्राम में ऐसी घटनाएँ होने के बाद कुछ विदेशी नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध भी लगाया गया है. कुत्ते पालतू होतें हैलेकिन उनमें से कुछ नस्ल चिडचिडे और गुस्सैल प्रवृत्ति के भी होते है. पालतू कुत्ते की हर नस्ल की कुछ न कुछ खासियतें होती है इसलिए परिवार में जब भी किसी पप या कुत्ते के पिल्ले को लाने या पालने की सोचें तो सबसे पहले अपनी प्राथमिकताएं तय करें की आप किस उद्देश्य से पालतू कुत्ते को घर लाना चाहते हैं.

कौन सा नस्ल का कुत्ता घर में नहीं लायें या नहीं पालें – अगर घर में बच्चे हैं तो अमेरिकन पिटबुल, रॉटविलर, बुलडाग और वुल्फ डॉग आदि नस्ल के कुत्ते बिलकुल न रखें. इसके आलावा प्रतिबंधित श्वानों में अमेरिकन बुलडॉग, अमेरिकन पिटबुल टेरियर, डोगो अर्जेन्टीनों, रोटविलर,बोअरबेल, प्रेसा कैनारियो, नेपोलीटीयान मास्टिफ, वोल्फडॉग, केन कोरसो, बंदोग और फिला ब्राजिलिरो आदि नस्ल के कुत्तों को नहीं पालें.

जानें :- बकरियों में दस्त का रोकथाम और घरेलु उपचार

Pomeranian Loyal Dog Breed
Pomeranian Loyal Dog Breed

इन कुत्तो को प्राथमिकता दें

1 . घर में टॉय नस्ल जैसे – पग, चिहुआहुआ, गोल्डन रिट्रीवर, पोमेरेनियन, और पापपिल्लोंन आदि नस्ल के पिल्ले या कुत्तों को घर में पाल सकते हैं.

2. घर की सुरक्षा के लिये गार्ड नस्ल के कुत्ते जैसे – जर्मन शेफ़र्ड, ग्रेट डेन, बाक्सर और डाबरमैन आदि रख सकते हैं.

3. अच्छे दिखने वाले डॉग जैसे – गोल्डन रिट्रीवर, हस्की, लेब्राडोर, पूडल, सालुकी आदि अच्छे दिखने वाले डॉग का चुनाव कर आप पालन कर सकते है.

4. देशी कुत्ता या श्वान – आप देशी कुत्ता या श्वान को प्राथमिकता दें और अनुशासित रखनें के लिए उन्हें ट्रेनिंग दें.

जानें :- गाय, भैंस और अन्य पशुओं में सामान्य तापमान कितना होता है?

जानें – बकरियों में होने वाले मुख्य रोग

Great Dane Dog Breed
Great Dane Dog Breed

पालतू श्वान या कुत्ता काटता क्यों है

1 . पालतू कुत्ता तनाव में हो सकता है.

2. यदि कुत्ता डर से खुद का बचाव कर रहा होता हो.

3. या किसी चीज से खुद डरा हुआ हो.

4. किसी चीज या घटना से अचानक चौंका हुआ हो.

5. वह अकेला बीमार या अच्छा महसूस नहीं कर रहा हो.

6. खेलते हुए ज्यादा उत्तेजित हो गया हो.

7. कई बार कुत्ता या श्वान लम्बे समय तक घर में बैंड रहने के कारण भी चिडचिडे हो सकते हैं. जिससे उसे छोटी छोटी बैटन पर गुस्सा आता है और वे आक्रामक हो जाते हैं.

जानें :- मुर्रा नस्ल के भैंस की प्रमुख विशेषता और खासियत के बारे में

देखें :- मुर्गीपालन कम लागत, ज्यादा मुनाफा

Boxar Loyal Dog Breed
Boxar Loyal Dog Breed

कुत्ता पालने हेतु ध्यान रखने योग्य बातें

1 . कम उम्र के पिल्ले अथवा श्वान को ही पालें ताकि वह परिवार के साथ घुल मिल जाये.

2. कुत्ते की पुरानी हिस्ट्री और सेहत की जानकारी जरूर प्राप्त कर लेवें.

3. घर के आकार के अनुसार ही श्वान की नस्ल का चयन करें.

4. कुत्ता या श्वान के व्यवहार पर जरूर नजर रखें. उसे डांटे या मारे नहीं क्योकि इससे उसका व्यवहार आक्रामक हो सकता है.

5. उन्हें घर में बांधकर नहीं रखें. कुछ समय के लिए बाहर खुला छोड़ें, पर आसपास लॉन्ग नहों इसका भी ध्यान रखें.

6. उन्हें खान खाते वक्त बिलकुल नहीं छेड़ें और न ही उनके भोजन को, इससे भी वे गुस्सा और आक्रामक हो सकते हैं.

7. लिफ्ट या बगीचे जैसे स्थानों पर कुत्तों की नहीं ले जाये. इससे लोगों को खतरा हो सकता है. उन्हें सुनसान या खाली जगह देखकर घुमाएँ.

जाने :- खुरहा/खुरपका – मुंहपका रोग का ईलाज और लक्षण

जाने :- गलघोटू, संक्रामक रोग से पशु को कैसे बचाएं ?

प्रिय किसान भाइयों पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर हमेशा विजिट करते रहें.

जाने :- लम्पी वायरस से ग्रसित पहला पशु छत्तीसगढ़ में कहाँ मिला?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.