कृषि और पशुपालनडेयरी फ़ार्मिंगपशु कल्याणपशुधन की योजनायेंपशुधन संसारपशुपोषण एवं प्रबंधनपालतू जानवरों की देखभालभारत खबर

इनफ एनडीडीबी एप्प क्या है : What is INAPH NDDB App

पशुधन से जुड़ी ख़बरें –

इन्हें भी पढ़ें :- गाय भैंस में फिमेल बछिया पैदा करने की सेक्स सॉर्टेड सीमेन टेक्नोलॉजी क्या है?

इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं को खली खिलाने के फायदे तथा सोयाबीन की खली से दूध उत्पादन कैसे बढ़ाएं?

इन्हें भी पढ़ें :- पशुशाला निर्माण के लिये स्थान का चयन ऐसे करें.

इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?

इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?

इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?

इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.

इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?

इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?

इनफ एनडीडीबी एप्प क्या है : What is INAPH NDDB App, यह एप्प पशुधन के क्षेत्र में विभिन्न आंकड़ों या जानकारी के लिये राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) द्वारा बनाया गया है. इस एप्प के द्वारा पशु उत्पादकता एवं स्वास्थ्य के लिये सुचना नेटवर्क (INAPH) एक ऐसा एप्लीकेशन है जो पशु प्रजनन, पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं पर वास्तविक समय पर विश्वसनीय आंकड़ों को कैप्चर करने में सहयोग देता है. यह एप्प एक डेस्कटॉप/नोटबुक/एंड्रॉइड आधारित आईटी एप्लीकेशन है तथा यह एप्प परियोजनाओं की प्रगति का आंकलन एवं निगरानी करने में सहयोग देता है. यह परियोजना की प्रगति का आकलन और निगरानी करने के लिए किसान, क्षेत्र के अधिकारियों, यूनियनों, संघों और NDDB के लिए एक उपकरण प्रदान करता है.

What is INAPH NDDB App
What is INAPH NDDB App

Animall App पशुपालकों के लिये क्यों जरुरी है?

राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (NDDB) की वेबसाइट के आंकड़ों पर गौर करें तो, साल 2019 की पशु आबादी के मुताबिक, भारत में पालतु पशुओं की कुल संख्या 535.8 मिलियन है. ऐसे में ग्रामीण भारत में पशुधन – आजीविका और रोजगार का एक बड़ा साधन है. पशुपालक इन पशुओं की खरीदी/बिक्री भी करते रहते हैं. सौदेबाजी के लिए देश में पशु मेले आयोजित करने की प्रथा सदियों से चली आ रही है. लेकिन बदलते जमाने में लुप्त होती जा रही इस प्रथा को अब नए आयाम मिल गए हैं. इसका श्रेय जाता है Animall ऐप को. यूं तो हमारे देश में ई-कॉमर्स स्टार्टअप्स की भरमार है, लेकिन ज़नाब ये कुछ नया है, अलग है. यह ऐप बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप Animall Technologies Pvt. Ltd. द्वारा लॉन्च की गई है. कंपनी की स्थापना दिसबंर, 2019 में अनुराग बिसोई, कीर्ति जांगड़ा, लिबिन वी बाबू, नीतू यादव, फूल यादव, राकेश यादव, और संदीप महापात्रा ने की थी. स्वदेशी Animall ऐप के जरिए देशभर के पशुपालक अपने पालतु पशुओं को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं. कंपनी टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस और डिजाइन के जरिए डेरी इकोसिस्टम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की राह पर है.

Animall ऐप का डाऊनलोड कैसे करें?

इस ऐप को फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. इसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है, जहां इसे 38,500 रिव्यू के साथ 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है. अब तक इस ऐप को 50 लाख से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. तो चलिए अब जानते इस ऐप के खास फीचर्स के बारे में, साथ ही जानेंगे कि कैसे इन फीचर्स को इस्तेमाल किया जाए… ऐप डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे, जिसके बाद एक वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) आएगा. इसके बाद आप अपना नाम दर्ज करना है और ऐप को लोकेशन एक्सेस करने की अनुमति देनी होगी. ऐप तुरंत शुरू हो जाएगा. अब आपको अपने आस-पास के एरिया के पशुओं की लिस्ट (तस्वीरों सहित) दिखने लगेगी.

Animall App पर क्या-क्या कर सकते हैं?

ऐप के बॉटम में बाई-डिफॉल्ट होम सेक्शन ‘पशु खरीदें’ मिलेगा. ऐप के टॉप राइट कॉर्नर में आप यूजर प्रोफाइल आइकन दिखेगा, अपनी भाषा के साथ. यहां आपको बेसिक इन्फॉर्मेशन देनी होगी, जैसे कि फोटो और अपना बायो (अपने बारे में संक्षिप्त जानकारी). लेकिन ये जरूरी नहीं है. यहां आपको टॉप पर ‘ग्राहक सेवा’ बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप कस्टमर केयर से जुड़ सकते हैं. इसके पास ही आपको ‘हिन्दी’ (भाषा) की ड्रॉप-डाउन लिस्ट मिलेगी. ऐप वर्तमान में 6 भाषाओं (हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, गुजराती और पंजाबी) में काम करती है. इसके बाद आपको इसी सेक्शन में ‘पशु मेला’, ‘पोस्ट’ और ‘टिप्पणी’ ऑप्शन दिखाई देंगे. इन्हें इनके नाम से ही समझा जा सकता है. अब इसके नीचे दो ऑप्शन और मिलेंगे – ‘मेरे पशु’ और ‘मेरे कॉल्स’.

पशुधन के रोग –

इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.

इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?

इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?

इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?

इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.

इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में पाचन क्रिया

ऐप के मैन सेक्शन में आपको अपनी लोकेशन दिखाई देगी. इसके नीचे गाय, भैंस, बछिया, पाडी, बैल, भैंसा और अन्य पशु – ऑप्शन दिखाई देंगे. इन पर क्लिक करके इनके बारे में आप अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं जैसे – दुध कितना देती है, ब्यात, और कौनसी नस्ल की है. यहां आपको दूसरे यूजर्स द्वारा लिस्ट किए गए पशुओं की फोटो, वीडियो और उनके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. आपको कीमत में दिखाई देगी. आप सौदेबाजी के लिए कॉल करके या WhatsApp के जरिए किसी भी यूजर से संपर्क कर सकते हैं. किसी भी पशु की जानकारी आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

‘पशु चैट’ – इस सेक्शन पर क्लिक करके आप अपने विचार लिख सकते हैं, फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही आप पशु स्वास्थ्य के बारे जानकारी हासिल कर सकते है.

‘पशु बेंचें’ – अगर आप अपना कोई पशु बेचना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ‘पशु बेचें’ पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपने पशु के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी.

‘पशु ईलाज’ – अगला सेक्शन ‘पशु इलाज’ सेक्शन है. यहां आप पशु की बीमारी और इलाज के लिए अनुभवी डॉक्टरों की टीम से संपर्क कर सकते हैं. पशु का दुध कैसे बढ़ायें, हीट में कैसे लाएं – के बारे में भी सलाह ले सकते हैं. हीट में लाना सीखें – इसके लिए 99 रुपये/महीने भुगतान करना होगा. अनलिमिटेड सलाह के लिए ऐप में एक VIP पैकेज ऑफर किया जा रहा है. जहां 3 महीने के लिए 199 रुपये का भुगतान करके डॉक्टर से किसी भी समय बात कर सकते हैं. चैट और वीडियो कॉल पर भी डॉक्टर उपलब्ध होंगे.

‘प्रतियोगिता’Animall ऐप का आखिरी सेक्शन ‘प्रतियोगिता’ सेक्शन है. इसमें अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती है, जिनमें भाग लेकर आप इनाम जीत सकते हैं. इस ऐप में ये सेक्शन क्यों दिया गया है, ये तो कंपनी ही जानें. लेखक को ये ज़रा बेतुक्का लगा. इसी सेक्शन में ‘पशु सुविधाएं’ फीचर दिया गया है, जोकि बड़े काम का है. यहां भी डॉक्टरों से सलाह, पशुपालक भाइयों के साथ चर्चा करने, पशु की कीमत जानने के लिए रेट कैलकुलेटर, Animall के मेले में पशु बेचने, पशु समाचार, दूध का हिसाब रखने के लिए – दुध पर्ची आदि ऑप्शन दिए गए हैं. अपनी जरुरत के मुताबिक इन्हें यूजर एक्सप्लोर कर सकते हैं.

फीचर्स जानने के बाद अब बारी आती है, निष्कर्ष की. निष्कर्ष में हम कहेंगे कि यह ऐप बेहद यूजर फ्रैंडली है. यूजर इंटरफेस अच्छा है, उपयोग में आसान है. ऐप पर पशुओं की जानकारी को वैरिफाई भी किया जाता है. जिससे फ्रॉड के चांस कम हैं. हालांकि लेखक का सुझाव है कि किसी भी पशु को खरीदने/बेचने के लिए लेनदेन करने से पहले स्व-विवेक का इस्तेमाल करते हुए सारे तथ्यों की जांच-पड़ताल स्वंय कर लें. सौदेबाजी के लिए ऐप पर दी गई जानकारी का सहारा जरूर ले सकते हैं, लेकिन शत-प्रतिशत सत्यता का दावा, ऐप भी नहीं करता है. पशुओं की सौदेबाजी के लिए इस ऐप के जरिए किसी भी प्रकार के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं किए जाते हैं. अंत में हम यही कहेंगे कि वाकई देशभर के पशुपालकों के लिए इस ऐप के मायने खास है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ये ऐप बेहद अनोखा है. शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा कि क्या पशुओं को भी कभी ‘ऑनलाइन कल्चर’ नसीब होगा, लेकिन अब ये हो गया है. इसका सेहरा टेक्नोलॉजी के सिर बांधा जाना चाहिए, जिसके जरिए यह भी संभव हो पाया है.

इन्हें भी देखें :- खुरहा/खुरपका – मुंहपका रोग का ईलाज और लक्षण

इन्हें भी देखें :- लम्पी स्किन डिजीज बीमारी से पशु का कैसे करें बचाव?

प्रिय किसान भाइयों पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

जाने :- लम्पी वायरस से ग्रसित पहला पशु छत्तीसगढ़ में कहाँ मिला?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

पशुधन खबर

इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण

इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?

इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि

इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?

इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?

इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.

इन्हें भी पढ़ें :- ब्रुसेलोसिस रोग क्या है? पशुओं में गर्भपात की रोकथाम के उपाय