पशुओं में आफरा रोग का उपचार : Treatment of Timpani Disease in Animals
पशुधन से जुड़ी ख़बरें –
इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं को खली खिलाने के फायदे तथा सोयाबीन की खली से दूध उत्पादन कैसे बढ़ाएं?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुशाला निर्माण के लिये स्थान का चयन ऐसे करें.
इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?
इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?
इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?
इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.
इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?
पशुओं में आफरा रोग का उपचार : Treatment of Timpani Disease in Animals, जुगाली करने वाले पशुओं के रुमेन में गैस का भार जाना आफरा कहलाता है. आफरा रोग में पशुओं में आमतौर पर अचानक होने वाली बीमारी है. यह रोग पशुओं में ज्यादा खाने या दूषित खाने के कारण होता है. इस रोग से पशु के पेट में कार्बनडाई ऑक्साइड (CO2), मीथेन (CH4), नाइट्रोजन (N2) तथा अमोनिया (NH4) जैसी दूषित गैस एकत्रित होकर पशु का पेट फुल जाता है. पशु का पेट फुल जाने पर गैस का दबाव डायफ्राम या छाती पर पड़ता है और पशु को साँस लेने में तकलीफ होती है. छाती पर ज्यादा दबाव पड़ने पर पशु का दम घुटने से पशु मर जाता है.

आफरा के प्रकार
पशुओं में आफरा रोग बहुत ज्यादा रस या पानी वाले चारे या मुलायम हरे चारे खाने से यह रोग होता है. जुगाली करने वाले पशुओं में आफरा रोग तीन प्रकार के होते है 1. सामान्य आफरा, 2. झागदार आफरा, 3. पुनरावर्तक आफरा.
1 . सामान्य आफरा – इस प्रकार के आफरा बीमारी में पशुओं के अधिक खाना खाने या अधिक खाद्य की मात्रा से पेट या रुमेन में किण्वन प्रक्रिया से अधिक मात्रा में गैस बन जाती है. फलस्वरूप पशु को श्वास लेने में परेशानी होती है और पशु का पेट फुल जाता है.
2. झागदार आफरा – इस प्रकार के आफरा बीमारी से पशु के पेट में खाद्य का झाग तैयार हो जाता है. इस झाग के अन्दर गैस फंसी रहती है और गैस का बाहर निकलने में परेशानी होती है.
3. पुनरावर्तक आफरा – यह आफरा प्लास्टिक, कपडा, रस्सी, चमड़ा आदि खाने से होता है. इसमें सामान्य औषधि देने से कुछ समय तक यह बंद हो जाता है और बाद में दुबारा भी हो जाता है.
पशुओं में आफरा होने के कारण
1 . पशुओं का ज्यादा CHO युक्त खाना खाने जैसे – चांवल, गेहूं, ज्वार आदि से यह रोग होता है.
2. पशुओं द्वारा ज्यादा प्रोटीन युक्त हरा चारा खाने जैसे – बरसीम से आफरा रोग होता है.
3. दूषित आहार खाने से पशु के पेट में गैस बन जाता है.
4. पशु का एक ही करवट पर अधिक समय तक लेटे रहने पर पेट में गैस बन जाता है.
5. पशु को आहार में सुखा चारा की कमी होने पर पर रोग हो सकता है.
6. पशु द्वारा आहार में अधिक मात्रा में सब्जी गोभी, मुली के पत्ते आदि खाने पर आफरा रोग का कारण बनता है.
7. शादी, पार्टी, षष्ठी, दशकर्म जैसे अवसरों पर चांवल, आंटा, शिरा तथा अन्य जूठन को अधिक मात्रा में दे देने से पशु के पेट में गैस बनता है और पशु का पेट फुल जाता है. कभी-कभी पेट में अधिक गैस बन जाने के कारण पशु की मृत्यु भी हो जाती है.
पशु में आफरा रोग के लक्षण
1 . पशु के पेट के रुमेन भाग में गैस भरकर पशु की बांयी कोख फूली हुई नजर आती है.
2. पेट पर थपथपाने से ढोल जैसी दमदम आवाज आती है.
3. पशु को साँस लेने में कठिनाई होती है.
4. पशु के पेट में दर्द होता है, पशु दांत पिसता या कटकटाता है और जुगाली करना बंद कर देता है.
5. पशु के मुंह से लार गिरता है तथा जीभ बाहर निकल आता है.
6. पशु द्वारा मुंह से साँस लेने लगातार उठता बैठता है और पेट पर लात मारता है.
पशुधन के रोग –
इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.
इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में पाचन क्रिया
आफरा रोग का उपचार
1 . आफरा रोग से प्रभावित पशु को भूखा रखना चाहिए.
2. पशु को ऐसी जगह पर खड़ा करना चाहिए जहाँ पर उसके अगले पैर ऊँचे स्थान पर हो और पिछले पैर थोड़े नीचे स्थान पर हो, इससे पशु के ऊपर फेफड़े का दबाव कम हो जाएगा.
3. पशु के मुंह में आढ़ी लकड़ी बांधनी चाहिए जिससे मुंह खुला रहे और मुंह से लगातार गैस निकलता रहे.
4. पशु को तारपीन तेल 20-60ml + खाने का तेल या मीठा तेल मिलाकर आधा लीटर (500ml) बनाकर पशु को पिलाना चाहिए.
5. इसके अलावा बाजार में मिलने वाली दवाइयां जैसे – टिम्पोल पाउडर, ब्लाटोसिल सिरप, टायरेल सिरप आदि का इस्तेमाल कर सकते है.
6. पशुओं में आफरा रोग होने पर पशु के बायीं ओर पेट में निडिल डालकर पंचर करके गैस निकलने पर पशु को त्वरित आराम मिलने की सम्भावना होती है. अधिक जानकारी के लिये पशुचिकित्सक से संपर्क करना उचित रहता है.
इन्हें भी देखें :- खुरहा/खुरपका – मुंहपका रोग का ईलाज और लक्षण
इन्हें भी देखें :- लम्पी स्किन डिजीज बीमारी से पशु का कैसे करें बचाव?
प्रिय किसान भाइयों पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
जाने :- लम्पी वायरस से ग्रसित पहला पशु छत्तीसगढ़ में कहाँ मिला?
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.
पशुधन खबर
इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि
इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.
इन्हें भी पढ़ें :- ब्रुसेलोसिस रोग क्या है? पशुओं में गर्भपात की रोकथाम के उपाय