डेयरी फ़ार्मिंगकृत्रिम गर्भाधानतकनीकीपशुधन की योजनायेंभारत खबर

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार DAHD 2024 : Rashtriya Gopal Ratna Award DAHD 2024

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार DAHD 2024 : Rashtriya Gopal Ratna Award DAHD 2024, पशुपालन एवं डेयरी विभाग (DAHD) ने साल 2024 के लिए पशुधन और डेयरी के क्षेत्र में सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (NGRA) के विजेताओं का ऐलान कर दिया है।

Rashtriya Gopal Ratna Award DAHD 2024
Rashtriya Gopal Ratna Award DAHD 2024

ख़बरों के मुताबिक पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा ये पुरस्कार 26 नवम्बर 2024 को मानेकशा सेंटर, नई दिल्ली में दिए जायेंगे। विजेताओं को ये पुरस्कार मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

डेयरी और पशुपालन विभाग ने कुछ अलग हटकर कम करने के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों का ऐलान किया है। हर साल ये पुरस्कार व्यक्तिगत पशुपालक, कोऑपरेटिव, डेयरी फार्म और टेक्नोलॉजी के लिए दिया जाता है। अब साल 2024 में इन सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों के लिए पुरस्कार का ऐलान हो चूका है।

पशुपालन और डेयरी मंत्रालय इन पुरस्कारों की घोषणा करता है। इन पुरस्कारों के तहत पांच लाख से लेकर एक लाख रुपये तक दिए जायेंगे। मंतालय की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक देशभर में कुल 15 लोगों को गोपाल रत्न पुरस्कार दिए जायेंगे।

आदर्श डेयरी फार्मिंग पशुधन योजनायें
पशुधन ख़बर बकरीपालन

26 नवम्बर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री द्वारा सभी को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस बार गोपाल रत्न पुरस्कारों में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अलग से एक खास कैटेगरी जोड़ी गई है। इसका मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में डेयरी विकास को बढ़ावा देना है।

पुरस्कार राशि

पुरस्कार में प्रथम स्थान के लिए पांच लाख रूपये, द्वितीय स्थान के लिए तीन लाख रूपये, तृतीय स्थान के लिए दो लाख रूपये और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए विशेष पुरस्कार के तहत दो लाख रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। इस पुरस्कार के लिए कुल 2574 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से पुरस्कार के लिए 15 लोगों को चुना गया है।

इन क्षेत्रों में दिए जाते है राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार देशी पशुओं को पालने वाले किसानों, कृत्रिम गर्भाधान (एआई) तकनीशियनों, पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में काम करने वाले डेयरी सहकारी समितियां, दूध उत्पादक कंपनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठनों (DFPO) को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने के मकसद से दिए जाते हैं।

यह पुरस्कार तीन कैटेगरी में दिए जाते हैं

  1. स्वदेशी मवेशी, भैंस नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान।
  2. सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआई)।
  3. सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी, दूध उत्पादक कंपनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठन।
Rashtriya Gopal Ratna Awards DAHD 2024
Rashtriya Gopal Ratna Awards DAHD 2024

पुरस्कार पाने वालों के नाम और उनके राज्य

स्वदेशी मवेशी, भैंस और नस्लों का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान

प्रथम – रेणु झज्जर – हरियाणा।
द्वितीय – देवेन्द्र सिह -परमार, शाजापुर, मध्य प्रदेश।
तृतीय – सुरभि सिंह – बिजनौर, उत्तर प्रदेश।

NER के लिए खास कैटेगरी में

जूना तमुली बर्मन – बजाली, असम।
जुनुमा माली – मोरीगांव, असम।

सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादक कंपनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठन

दो प्रथम पुरस्कार

द गैबट मिल्क प्रोडूयूसर्स कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड – अरावली, गुजरात।
दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड बिसानल – बागलकोट , कर्नाटक।

द्वितीय – प्रतापपुरा दुग्ध सहकारी समिति लिमिटेड प्रतापपुरा – भीलवाड़ा, राजस्थान।
तृतीय – टीएनडी 208 वदापथी एमपीसीएस लिमिटेड – कुड्डालोर, तमिलनाडु

NER के लिए खास कैटेगरी

कामधेनु दुग्ध उत्पादक समबाय समिति लिमिटेड नित्यानंद, बजाली, असम।

मत्स्य (मछली) पालनपालतू डॉग की देखभाल
पशुओं का टीकाकरणजानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य

सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी)

दो प्रथम पुरस्कार

भास्कर प्रधान – सुबरनपुर, ओड़िसा।
राजेंद्र कुमार – हनुमानगढ़, राजस्थान।

द्वितीय – वीरेंदर कुमार सैनी – हनुमानगढ़ राजस्थान।
तृतीय –वी अनिल कुमार – अन्नामय्या, आन्ध्रप्रदेश।

NER के लिए खास कैटेगरी में

मोहम्मद अब्दुर रहीम – कामरूप, असम।

इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई

इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ

इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके

इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-