Wild Life Storyजैव विविधताभारत खबरविश्व खबर

पहली गर्भवती बाघिन के 4 शावकों की मौत : Ranchi Me Baghin Ke 4 Shavako Ki Maut

पहली गर्भवती बाघिन के 4 शावकों की मौत : Ranchi Me Baghin Ke 4 Shavako Ki Maut, मामला रांची के चिड़ियाघर की है, जो कि राजधानी से करीब 20 किलोमीटर दूर ओरमांझी में एनएच-33 के बगल में है. इस चिड़ियाघर में गौरी नाम की बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया था. इसके बाद बाघिन अपने चारों शावकों के ऊपर ही लेट गई, जिससे उनकी मौत हो गई.

Ranchi Me Baghin Ke 4 Shavako Ki Maut
Ranchi Me Baghin Ke 4 Shavako Ki Maut

ज्ञातव्य हो कि रांची के चिड़ियाघर में चार नवजात शावकों की मौत हो गई है. इस मामले में पूछताछ जो प्रबंधन ने जवाब दिया है उससे सभी के होश उड़ गए हैं. प्रबंधन ने इसके लिए सीधे तौर पर बाघिन को दोषी ठहराया है. बताया जा रहा है कि भगवान बिरसा जैविक उद्यान में बिलासपुर से लाई गई बाघिन गौरी ने चार शावकों को जन्म दिया था.

एक तो ऐसे ही देश में राष्ट्रीय पशु यानी बाघ की संख्या कम है. ऊपर से जब यह पता चले कि चिड़ियाघर के अंदर बाघिन के चार नवजात शावकों की मौत हो गई है तो आश्चर्य होना लाजमी है. क्योंकि इनमें से दो शावक व्हाइट टाइगर प्रजाति के थे.

मामला रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान से जुड़ा है. यह चिड़ियाघर, राजधानी से करीब 20 किलोमीटर दूर ओरमांझी में एनएच-33 के बगल में है. इक्यासी हेक्टेयर में फैले इस चिड़ियाघर में गौरी नाम की बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया लेकिन दुर्भाग्यवश सभी की जान चली गई. लिहाजा, शावकों की मौत की पड़ताल की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

गौरी नाम की बाघिन ने कब दिया शावकों को जन्म

जू प्रबंधन को अंदेशा हो गया था कि 10 मई की रात वह शावकों को जन्म दे सकती है. इसलिए सीसीटीवी के जरिए उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. 10 मई को मध्य रात्रि के बाद 11 मई को रात करीब 2 बजे गौरी ने एक शावक को जन्म दिया. लेकिन जन्म लेते ही शावक की मौत हो गई. इसके महज एक घंटे बाद यानी 11 मई को अहले सुबह 3 बजकर 12 मिनट पर दूसरे शावक को जन्म दिया. तीसरे शावक का जन्म सुबह 7.30 बजे और चौथे का जन्म सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ.

आदर्श डेयरी फार्मिंग पशुधन योजनायें
पशुधन ख़बर बकरीपालन
Ranchi Me Baghin Ke 4 Shavako Ki Maut

शावकों का केयर नहीं कर पाई बाघिन- डॉ ओपी साहू

भगवान बिरसा जैविक उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ. ओपी साहू ने बताया कि एक शावक तो जन्म लेते ही मर गया था क्योंकि उसका आधा शरीर बाहर आने से पहले ही गौरी बैठ गई थी. पहले शावक की मौत होते ही उसको केज से हटा लिया गया. इसके बाद उसने एक-एक करके तीन और शावकों को जन्म दिया. सभी शावक हेल्दी थे. लेकिन पहली बार मां बनने की वजह से वह बच्चों का केयर नहीं कर पा रही थी.

बच्चे दूध पीना चाह रहे थे, बच्चे जब दूध पीने के लिए मां के करीब पहुंचे तो वह उल्टा करवट उन्हीं पर लेट गयी. तीनों शावक अपनी मां के भारी भरकम शरीर के नीचे दब गये. सीसीटीवी में इस घटना को देखते ही जू प्रबंधन की टीम भागकर केज के पास पहुंची और शावकों को रेस्क्यू किया गया. तब तक दो और शावकों की मौत हो चुकी थी. एक शावक सांसे ले रहा था. उसको हाथ से मिल्क फीड कराया गया. लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं जिंदा नहीं रह पाया.

क्या निकला पोस्टमार्टम में

12 मई को वेटनरी कॉलेज से पशुचिकित्सक डॉ. एम.के. गुप्ता को जू बुलाया गया. उन्होंने जू में ही पोस्टमार्टम किया. उन्होंने बताया कि तीन शावकों के पेट में दूध का एक बूंद भी नहीं मिला, जबकि एक शावक के पेट से थोड़ा दूध मिला क्योंकि उसे हैंड केयरिंग से मिल्क फीड कराया गया था. सभी शावकों के चेस्ट में ब्लड ट्रेस मिले. उन्होंने अंदेशा जताया कि मां के वजन से दबने कारण ही सभी शावकों की मौत हुई होगी. इसके बाद वाइल्ड लाइफ एक्स की धाराओं का पालन करते हुए शावकों को इनसिनेरेशन यानी जला दिया गया.

तीन फिमेल और एक मेल शावक में दो थे व्हाइट

डॉ. एम.के. गुप्ता ने बताया कि तीन शावक फिमेल और एक मेल था. इनमें से दो शावक व्हाइट टाइगर प्रजाति के थे. क्योंकि उनका पिता भी व्हाइट टाइगर है. भगवान बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक जब्बार सिंह ने बताया कि साल 2018 में बिलासपुर के चिड़ियाघर से गौरी नाम की बाघिन और जावा नाम के व्हाइट टाइगर के जोड़े को यहां लाया गया था.

दोनों की अच्छी केमेस्ट्री थी. हालांकि गौरी को गर्भधारण करने में थोड़ा वक्त जरुर लगा. लेकिन अनुभवहीनता के कारण वह अपने बच्चों का समुचित ख्याल नहीं रख पाई. उन्होंने किसी भी तरह की कोताही की बात से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि जू प्रबंधन की तरफ से शावकों को बचाने की हर संभव कोशिश की गई.

मत्स्य (मछली) पालनपालतू डॉग की देखभाल
पशुओं का टीकाकरणजानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य
Ranchi Me Baghin Ke 4 Shavako Ki Maut

कोरोना काल में जू में गूंजी थी शावकों की आवाज

भगवान बिरसा जैविक उद्यान, रांची में उस दौर में बाघ की बच्चों की आवाज गूंजी थी, जब पूरी दुनिया कोरोना के खौफ में जी रही थी. अप्रैल 2020 में अनुष्का नाम की बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया था. उसके सभी शावक अब बड़े हो चुके हैं. अनुष्का नामक बाघिन को मल्लिक नाम के बाघ के साथ हैदराबाद के जू से लाया गया था. तब कोरोना महामारी जैसे विपरित हालात के बावजूद उस वक्त की टीम ने ये सफलता हासिल की थी. तब वह खबर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आई थी. उस सफलता के बाद जू प्रबंधन के लिए पशु प्रेमियों में खुशी फैलाने का सुनहरा मौका मिला था, जो बेकार चला गया.

अब सवाल उठता है कि जब जू प्रबंधन को मालूम था कि पहली बार गर्भ धारण करने वाली बाघिन अपने शावकों के प्रति लापरवाह हो सकती है तो इस बात का ख्याल क्यों नहीं रखा गया. जब मां की लापरवाही की वजह से पहला शावक मर चुका था तो तीन शावकों को रिस्क जोन में क्यों छोड़ा गया. क्या इसकी जांच नहीं होनी चाहिए. इन सवालों का जवाब जानने के लिए झारखंड के पीसीसीएफ शशिकर सामंता से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई.

इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई

इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ

इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके

इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-