कृषि और पशुपालनडेयरी फ़ार्मिंगपशु चिकित्सा आयुर्वेदपशुपोषण एवं प्रबंधनपालतू जानवरों की देखभालभारत खबर

पशुओं के पतले दस्त का शीघ्र घरेलु उपचार : Quick Home Remedies for Loos Motions in Animals

पशुओं के पतले दस्त का शीघ्र घरेलु उपचार : Quick Home Remedies for Loos Motions in Animals, पशुपालक को पशु के रख-रखाव, पोषण, प्रबंधन, स्वास्थ्य के साथ-साथ पशु के खान-पान में सावधानियां रखना भी जरुरी है. पशुओं में डायरिया या पतले दस्त का कारण अनियमित, दूषित अथवा विषैले खाद्य पदार्थों को खा लेने से पशु पतला दस्त करने लगता है. इसके अलावा कुछ जीवाणुजन्य तथा विषाणुजन्य बिमारियों में भी पशुओं में पतला दस्त के लक्षण दिखाई देते है. पतले दस्त का समय पर उचित उपचार हो जाने पर पशु स्वस्थ हो जाता है. परंतु पशु का उपचार में देरी होने पर शरीर में पानी की कमी होने से पशु निर्बल और कमजोर हो जाता है. कभी-कभी पतला दस्त पशु के लिये घातक और जानलेवा भी शाबित हो सकता है.

Quick Home Remedies for Loos Motions in Animals
Quick Home Remedies for Loos Motions in Animals

पतले दस्त होने के कारण

पशुओं में कई बार अचानक दस्त होने लगता है, जिसका कारण पशुपालक को समझ में ही नहीं आता है और पशुपालक उपचार में देरी कर जाता है, जिससे पशुपालक को कभी-कभी पशुधन के रूप में आर्थिक नुकसान का सामना करना पद सकता है. पशुओं में पतले दस्त के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं.

1 . पशुओं के दूषित और विषैले खाद्य पदार्थ के खा लेने से.

2. पशुओं को अधिक हरे चारे खिलाने से.

3. अत्यधिक मात्रा में चना या चने से बने खाद्य को खिलाने से.

4. पशु द्वारा बासी या फफूंद लगा हुआ खा लेने से.

5. पशु का किसी तालाब, नदी, नाले के दूषित और गंदे पानी पी लेने से.

6. कीटनाशक या अन्य रसायन के छिडकाव वाले घास या पैरा खा लेने से.

7. किचड़ो अथवा गंदे पानी में उगे घास को खा लेने से भी पशु को पतला दस्त हो सकता है.

8. पशु द्वारा घास के पत्तों के साथ कीड़े-मकोड़े अथवा किसी अन्य जीव को खा लेने से भी पशु में दस्त ले लक्षण दिखाई देते हैं.

9. पशु को अधिक मात्रा में बिनौला या उनके खली को अधिक मात्रा में खिलाने से भी दस्त होता है.

10. पशु के शरीर में कीड़े, किलनी, जूं आदि मारने की दवा लगाने पर भी कभी-कभी पशु दस्त करने लगता है.

11. कभी-कभी पशु के दूध उत्पादन बढ़ाने वाली दवा के कारण भी, पशु को गर्मी हो जाता है और दस्त करने लगता है.

पशुओं में पतले दस्त के लक्षण

पशुओं दस्त के शुरुवाती में कब्ज हो जाता है, पशु सुस्त हो जाता है, खाना पीना जुगाली करना बंद कर देता है, बाद में पशु को पतले दस्त आना शुरू हो जाता है. आंत की अन्तः त्वचा के ऊपर घाव बन जाता है जिससे पेट में दर्द होने लगता है और दस्त या गोबर के साथ खून भी आने लगता है जैसे –

1 . पशु के गोबर में द्रव झाग जैसे पदार्थ आने लगता है.

2. पशु का गोबर पिचकारी की तरह दूर तक जाता है.

3. पशु के गोबर बदबूदार और कभी-कभी खून मिला हुआ होता है.

4. पशु का बैठे-बैठे गोबर करना और बार-बार गोबर करना.

5. पशु को ठण्ड लगना या बुखार आ जाना.

पशुओं में दस्त का घरेलु उपचार

पशुओं में दस्त के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने पर पशु का घरेलु उपचार करके भी ठीक किया जा सकता है. यदि पशु में दस्त की समस्या ज्यादा गंभीर है तथा प्रभावित पशु को ज्यादा परेशानी हो रही है तो घरेलु उपचार का इंतजार नहीं करें. ऐसी स्थिति में नजदीकी पशुचिकित्सक को बुलाकर शीघ्र से शीघ्र उपचार करावें. पशु के दस्त रोकने के घरेलु नुस्खा निम्नलिखित है………

1 . दस्त करने वाले पशु को सरसों का तेल या सरसों के दाने चारे में मिलाकर खिलाना चाहिए.

2. दस्त की प्रारंभिक स्थिति में पशु को दही और छाछ पिलाना चाहिए.

3. इस समय पशु को गर्म अनाज, बिनौला आदि नहीं खिलाना चाहिए.

4. दस्तावर के लिये पशु को…..

नुस्खामात्रा
पीसी खड़िया60 ग्राम
कत्था30 ग्राम
सोंठ का चूर्ण15 ग्राम
बेलपत्ती30 ग्राम
अफ़ीम4 ग्राम

उपर्युक्त नुस्खे का अच्छा मिश्रण बनाकर पशु को सुबह शाम खिलाना चाहिए.

5. दस्त करने पर पशु का तापक्रम यदि बढ़ गया हो तो बुखार के लिये मेलोनेक्स प्लस (Melonex Pluse) की गोली तथा दस्त रोकने के लिये Sulpha Bolus खिलाना चाहिए.

6. पशु में डायरिया परजीवी के कारण होने पर पशु को कृमिनाशक दवा खिलाना चाहिए.

7. दस्त होने पर पशु के शरीर में पानी की कमी हो जाती है इसलिए पानी की पूर्ति के लिये पशु को अन्तः शिरा बोतल लगानी चाहिए एवं इलेक्ट्रोलाईट या इलेक्ट्राल पाउडर पानी में घोलकर पिलाना चाहिए.

इन्हें भी पढ़ें : प्रतिदिन पशुओं को आहार देने का मूल नियम क्या है?

इन्हें भी पढ़ें : एशिया और भारत का सबसे बड़ा पशुमेला तथा छ.ग. का सबसे बड़ा और पुराना पशुबाजार कहाँ लगता है?

इन्हें भी पढ़ें : कबूतर को संदेशवाहक पक्षी क्यों कहा जाता है? जाने इसके मजेदार तथ्य के बारे में.

प्रिय किसान भाइयों पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- गाय के गोबर से ‘टाइल्स’ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशुओ के पोषण आहार में खनिज लवण का महत्व क्या है?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-

पशुधन खबरपशुधन रोग
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस की उम्र जानने का आसान तरीका क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.
इन्हें भी पढ़ें :- गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?
इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?
इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?
इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.
इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि
इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण
इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.
इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में होंनें वाली बीमारी.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में फ़ूड प्वायजन या विषाक्तता का उपचार कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में गर्भाशय शोथ या बीमारी के कारण.