पुंगनूर गाय छोटा साइज़ बड़ा प्राइज क्या है : Pungnur Gaay Chhota Size Bada Prize Kya Hai
पुंगनूर गाय छोटा साइज़ बड़ा प्राइज क्या है । Pungnur Gaay Chhota Size Bada Prize Kya Hai, दुनिया की सबसे छोटी गाय की बात करें तो वह पुंगनूर है। यह सबसे छोटी, प्यारी और अद्भुत गाय है। यह संख्या में जीतनी कम है परन्तु लोकप्रियता में उतनी ही ज्यादा है।
यह दुर्लभ और महँगी गाय वही गाय है जिसके एक छोटे से झुण्ड को दिल्ली में अपने आवास पर चारा देते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की तस्वीर वायरल हुई थी। शायद अब आप इस गाय को पहचान गए होंगे। अगर नही तो चलिए आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से पुंगनूर गाय का पूरा इतिहास- भूगोल बताते हैं।
कितनी दुर्लभ है देशी पुंगनूर गाय?
दरअसल पुंगनूर आँध्रप्रदेश राज्य के चित्तूर जिले के एक स्थान का नाम है, जहाँ से यह नस्ल का नाम पुंगनूर पड़ा है। बरसों पहले इस नस्ल को पुंगनूर क्षेत्र के शासकों द्वारा विकसित किया गया था और आज भी यह ज्यादातर इसी इलाके और इसके आसपास तक सीमित है।
यह नस्ल कुछ साल पहले तक ख़त्म होने के कगार पर थी लेकिन राज्य और केंद्र सरकार के प्रयासों से अब इसकी ठीक-ठाक तादात है। जहाँ 1997 में सिर्फ 21 गायों की पहचान की गई थी वहीँ 2019 में हुई 20 वी पशु संगणना में इनकी संख्या 13275 बताई गई है। इससे पांच साल पहले तक यह मात्र 2828 ही थी। आँध्रप्रदेश सरकार पुंगनूर नस्ल को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को वित्तीय सहायता भी देती है।
क्या है पुंगनूर गाय की पहचान?
- यह छोटी कद-काठी की गाय होती है परन्तु इनमे बैलों (नर) के आकर थोड़े बड़े होते हैं।
- इनकी ऊंचाई औसतन 3 से 5 फीट और वजन 115 से 200 किलोग्राम तक होता है।
- इन गायों का रंग सफ़ेद, भूरे या हल्के भूरे से लेकर गहरे भूरे या लाल रंग के होते है।
- इनके छोटे कद की वजह से माथा चौड़ा होता है।
- इअके सींग छोटे और अर्धचंद्राकर होते हैं।
- लम्बी पूंछ जमीन तक होती है। वही कान बाहर और पीछे की तरफ खड़े होते हैं।
- इनकी कमर के हिस्से में एक छोटा सा घुमाव (Curve) भी देखने को मिलता है।
क्या है पुंगनूर गाय की खासियत?
- गाय एक सभी और अहिंसक प्राणी है लेकिन पुंगनूर गाय और भी ज्यादा दोस्ताना और प्यारी है।
- यह गाय करीब पांच भोजन प्रतिदिन करती है और औसतन 3-5 लीटर तक दूध भी देती है।
- यह शुष्क वातावरण में भी आसानी से से रह लेती है और सूखे चारे पर जीवित रह सकती है। इसकी उम्र 15 से 25 वर्ष के बीच रहती है।
- यह गाय अन्य नस्लों की अपेक्षा दूध कम देती है , लेकिन दूध पोषक तत्वों और वसा से भरपूर होता है। आम गाय के दूध में वसा 3-5 प्रतिशत तक होता है , जबकि पुंगनूर गाय के दूध में 8 प्रतिशत तक वसा होती है।
- इनके दूध में Au तत्व पाया जाता है जो विशेष है।
- इसके दूध A2 कैटेगरी का होता है जिसे हर प्रकार से सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है।
डेयरी के लिए कितनी उपयोगी है पुंगनूर?
पुंगनूर गाय की विशेषताएं जरा हट कर है जो डेयरी व्यवसाय के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। दूध में अधिक फैट और औषधीय गुण की वजह से अधिक कीमत पर बेंचा जा सकता है। दूध में ज्यादा वसा होना डेयरी उत्पादों के काम की चीज है।
पुंगनूर गाय के मूत्र में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं और इसका प्रयोग आँध्रप्रदेश के किसान फसलों पर छिड़काव के लिए करते हैं। अर्थात पुंगनूर गाय का मूत्र तक बिक जाता है। यही नहीं गोबर भी उपयोगी है और बाकायदा बिकता है।
क्या है पुंगनूर की कीमत?
यह गाय देखने में छोटी लेकिन भाव बड़े हैं। यह अनोखी गाय आपको डेढ़-दो लाख से 8-10 लाख की कीमत के बीच आसानी से मिल जाएगी। इसे आँध्रप्रदेश, कर्नाटक के किसानों से बात करके सीधे मंगाई जा सकती है।
इनकी संख्या कम होने और दाम ज्यादा होने की वजह से वहां बहुत से लोग इसे स्टेटस सिम्बल की तरह घरों तक में रखते हैं। इस गाय से कुछ धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी है। बस ध्यान रखें, गाय की उम्र जीतनी कम होगी, कीमत उतनी ही अधिक होगी।
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.