कृषि और पशुपालनWild Life Storyकृषि जगतजैव विविधतापशुधन संसार

बारिश में सांप कीड़े मकोड़े भगाने वाला पौधा : Plant That Repels Snakes and Insects in the Rain

बारिश में सांप कीड़े मकोड़े भगाने वाला पौधा : Plant That Repels Snakes and Insects in the Rain, बारिश के मौसम में घर में न सिर्फ मक्खी, मच्छर, कीड़े-मकोड़े, आने लगते हैं, बल्कि ख़तरनाक जीव सांप भी घुंस आता है.ऐसे में अपनी जान बचाना चाहते है अपने घर में सर्पगंधा जैसे पौधा जरुर लगा लें.

Plant That Repels Snakes and Insects in the Rain
Plant That Repels Snakes and Insects in the Rain

सर्पगंधा एक ऐसा पौधा है, इसकी गंध इतनी अजीब होती है कि सांप इससे कोसों दूर रहना पसंद करते हैं.

बारिश का मौसम जैसे ही शुरू होता है कि देश के कई राज्यों में बाढ़ की समस्या भी शुरू हो जाता है. बाढ़ आने वाले क्षेत्रों में प्रायः जल जनित बीमारियाँ, इन्फेक्शन आदि से लोग प्रभावित होते ही हैं, साथ ही कीड़े-मकोड़े, जीव जंतुओं के काटने और घर में घुस जाने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है.

गांवों, पहाड़ी, जंगल, पार्क, नदी, नालों आदि के पास जिनका घर होता है, उन्हें अधिक समस्याएं होती हैं. ख़ासकर जिनका घर ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर हो, उन्हें हर तरह के जीव जंतुओं से बचकर रहना चाहिए. छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े को तो कई तरह के कीटनाशक या घरेलु नुस्खों से आप आसानी से मार या भगा सकते हैं, लेकिन घर में सांप घुंस जाये तो आप क्या करेंगे?

आदर्श डेयरी फार्मिंग पशुधन योजनायें
पशुधन ख़बर बकरीपालन
Plant That Repels Snakes and Insects in the Rain

जी हाँ, बारिश में पानी वाले सांप या कई अन्य किस्म के साँपों के आने की ख़बरें खूब सामने आती है. ऐसे में पहले से तैयारी या सावधानी ना बरती जाये तो यह आपके और आपके परिवार के लिए जानलेवा शाबित हो सकता है. तो बारिश के सीजन में कैसे अपने घर से सांप को भगा या दूर रखा सकते हैं. इसका जवाब आपके पास नहीं है तो हम आपको बेहद सिंपल सा तरीका बताने जा रहे हैं. आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस इसे लगाना होगा अपने घर की बालकनी, छत और दरवाजे पर सर्पगंधा का पौधा.

सर्पगंधा लगायें, साँपों को घर से दूर भगाएं

सर्पगंधा (Sarpagandha Plant) एक ऐसा औषधीय पौधा है, जिसमें मौजूद प्राकृतिक गुण साँपों को आपके घर से दूर भगाते है. बारिश के मौसम में इसे जरुर अपने घर के आस-पास , आंगन, छत, बालकनी, मुख्य द्वारा पर लगायें. ख़ासकर उन लोगों को ये पौधा जरुर लगाना चाहिए, जिनके इलाकों में सांप का बसेरा हो. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. कहा जाता है कि इस पौधे की गंध काफी ख़राब होती है, जिसे संफ भी बर्दास्त नहीं कर पाते हैं और इस पौधे के पास भी नहीं भटकना चाहते हैं.

सर्पगंधा का इस्तेमाल जीव-जंतुओं के काटने के बाद इलाज के तौर पर भी किया जाता है. इसके लिए इसकी पत्तियों और छाल को बिच्छु के डंक, मकड़ी के काटने पर जहर को बेअसर करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है.

मत्स्य (मछली) पालनपालतू डॉग की देखभाल
पशुओं का टीकाकरणजानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य
Plant That Repels Snakes and Insects in the Rain

ये अन्य पौधे भी साँपों को घर से दूर रखते हैं

यदि आप सर्प गंधा का पौधा खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं है ये कैसा दिखता है तो आपको बता दें कि इसका जड़ पीले और भूरे रंग का होता है और पत्ते चमकीले हरे रंग के होते है. सर्पगंधा के साथ ही आप लहसुन, मगवार्ट (Mugwort Plant), स्नेक प्लांट या मदर इन ला (Mother-in-Low Tongue), तुलसी, प्याज, सोसायटी गार्लिक (Society Garlic), लेमन ग्रास का पौधा भी आप लगा सकते हैं. ये सभी प्लांट साँपों के साथ ही बारिश में पनपने वाले कई अन्य कीड़े-मकोड़े, मच्छरों आदि को घर से दूर रख सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई

इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ

इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके

इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-