पशुपालन में डिप्लोमा हेतु नोटिफिकेशन जारी : Notification Issued For Diploma in Animal Husbandry
पशुपालन में डिप्लोमा हेतु नोटिफिकेशन जारी : Notification Issued For Diploma in Animal Husbandry, पशुपालन विभाग में डिप्लोमा कोर्स के लिए नोटिफिकेशन पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किया गया है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया में आवेदन फार्म भी शुरू कर दिया गया है. जो भी अभ्यर्थी पशुपालन विभाग में आवेदन के इच्छुक है वे आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स जारी किया गया है. जारी किये गए नोटिफिकेशन में 12 वी पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं और पशुपालन में डिप्लोमा कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए पशुपालन विभाग द्वारा ऑनलाइन मोड़ में आवेदन प्रक्रिया रखी गई है. जिसके लिए आवेदन फार्म की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यदि आप भी पशुपालन में डिप्लोमा कोर्स की इच्छा रखते हैं तो आप 15 जून शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं.
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स करके आप सरकारी और प्रायवेट सेक्टर में अच्छी खासी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. पशुपालन विभाग में कई सारी ऐसी नौकरियां मौजूद है जिससे आप अपना कैरियर बनाकर अपना आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं और अच्छा खासा नाम भी कमा सकते हैं.
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन शुल्क
अभ्यर्थी को 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 1500 रूपये आवेदन देना होगा. आवेदन शुल्क की भुगतान अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. ऑफलाइन आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए आयुसीमा
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयुसीमा न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए. इसके लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है. इसके अलावा आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों की आयु सीमा की गणना 31 दिसंबर 2023 को आधार मानकर ज्ञात की जाएगी.
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय के साथ 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन चयन प्रक्रिया
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन पाने के लिए अभ्यर्थियों के कक्षा 12 वी में बने प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. उसके बाद जिन अभ्यर्थियों के अधिक नंबर होंगे उनका चयन किया जायेगा.
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 23 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15 जून 2024
- पशुपालन डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन मध्यम से आवेदन करना होगा.
- इसके लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा.
- उसके बाद नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा.
- उसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म को ओपन करना होगा.
- आवेदन फार्म ओपन होने के बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही भरना होगा.
- यह सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
- उसके बाद संस्थान की रीटी का चयन करना होगा.
- अब आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करके आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंट आउट अपने पास रखना होगा.
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.
-: My Social Groups :-