केकड़ा पालन व्यवसाय से होगी लाखों की कमाई : Kekada Palan Business Se Kaise Bane Lakhpati
केकड़ा पालन व्यवसाय से होगी लाखों की कमाई : Kekada Palan Business Se Kaise Bane Lakhpati, आज तक आपने मुर्गी पालन, बकरी पालन और कई अन्य खेती देखी होगी, लेकिन आज हम आपसे केकड़ा पालन के बारे में बात कर रहे हैं. अब आप केकड़ा पालन करके अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.

केकड़ा, जिसे आम भाषा में भी केकड़ा कहा जाता है, एक समुद्री भोजन है. इसे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की कई देशों में लोग बड़े चाव से खाते हैं. इसे खाने के भी कई स्वास्थ्य लाभ हैं. पिछले कुछ दशकों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में केकड़े की मांग काफी बढ़ गई है. आइये हम आपको केकड़ा पालन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देंगे.
आदर्श डेयरी फार्मिंग | पशुधन योजनायें |
पशुधन ख़बर | बकरीपालन |
हाईलाइट्स
- केकड़े की प्रजातियाँ
- केकड़ा पालन और उनका आहार
- केकड़ा पालन से कमाई
केकड़े की प्रजातियाँ
आपको बता दें केकड़े की प्रमुख रूप से दो प्रजातियों का पालन किया जाता है. इसकी बड़ी प्रजातियों – आपको बता दें कि बड़ी प्रजाति को स्थानीय रूप से ग्रीन मड केकड़े के रूप में जाना जाता है. बढ़ने के बाद इसका अधिकतम आकार 9.1 सेमी. चौड़ा और वजन 250 ग्राम से 1 किलो तक हो सकता है. वही इसकी छोटी प्रजातियों के बारे में बात करें ताकि छोटी प्रजातियों को रेड क्लॉ के रूप में जाना जाता है. बढ़ने के बाद इनका अधिकतम आकार 8.7 सेमी कवच चौड़ाई और वजन 1/2 से लेकर 1.2 किलोग्राम तक हो सकता है. आपको बता दें की इन दोनों प्रजातियों की मांग बहुत अधिक होती है.
केकड़ा पालन और उनका आहार
केकड़ा पालन करने के लिए सबसे पहले खेतों में कृत्रिम तालाब बनाये जाते हैं और उनमें केकड़े छोड़े जाते हैं, लेकिन इससे पहले केकड़े के बीजों को छोटे कंटेनरों या खुले पानी के बाक्स में डाल दिया जाता है. जिसके बाद इन्हें इन तालाबों में छोड़ दिया जाता है. इनको आहार के रूप में चिकन के अपशिष्ट, मछली आदि दिया जाता है. फिर यहाँ केकड़े पलते हैं और बाद में उन्हें पकड़कर बाजार में बेचने के लिए भेज दिया जाता है. इसके लिए कही से ट्रेनिंग जरुर लेनी चाहिए.
मत्स्य (मछली) पालन | पालतू डॉग की देखभाल |
पशुओं का टीकाकरण | जानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य |
केकड़ा पालन से कमाई
अगर आप केकड़ा पालन से होने वाली कमाई की बात करें तो बाजार में इसकी अच्छी मांग रहती है और इनकी कीमत 500 से लेकर 900 रूपये प्रति किलोग्राम तक होती है. अगर इसका पालन बड़े स्तर पर करते है तो इसकी मदद से आप लाखों रूपये तक कमा सकते हैं और इसकी बाजार में अच्छी खासी कीमत भी मिलाती है.
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.