Dog's Careछत्तीसगढ़ E खबरजैव विविधतापशुधन संसारभारत खबर

कुत्ते के हमले से खुद का बचाव कैसे करें : How to Defend Yourself from a Dog Attack

कुत्ते के हमले से खुद का बचाव कैसे करें : How to Defend Yourself from a Dog Attack, प्रायः देखा जाता है जब हम मॉर्निंग वाक में जाते है या फिर कभी देर रात में अपने काम से घर वापस आता है तो गली-मोहल्ले में आवारा कुत्तों का कई झुण्ड होता है. जो कभी-कभी राह चलते लोगों पर अचानक अटैक कर देता है. अर्थात सड़क, गली, मोहल्ले पर आवारा कुत्तों का आतंक होता है.

How to Defend Yourself from a Dog Attack
How to Defend Yourself from a Dog Attack

ऐसे में अगर आप अकेले कहीं जा रहे हैं और कुत्तो ने आपके ऊपर हमला कर दिया, तो खुद की रक्षा करना आपको आना चाहिए. कुत्ते बेसक सबसे प्यारे पेट माने जाते हैं, मगर सुनसान-अकेले रास्तों पर वो अक्सर उग्र हो जाते हैं और हमला कर देते हैं. आवारा कुत्तों का खौफ़ to कुछ ज्यादा ही होता है जो इंसानों पर हमला करने में परहेज नहीं करते है.

हर किसी को इस बात की चिंता होती है कि अगर आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया, तो वे क्या करें, अपनी रक्षा कैसे करें और उन्हें कैसे दूर भगाएं. हाल ही में सोशल मिडिया प्लेटफार्म कोरा पर भी एक यूज़र ने यह सवाल किया. यूज़र ने पूछा “कुत्ते के हमले से खुद का बचाव करने के सबसे अच्छे तरीके क्या हैं?

आदर्श डेयरी फार्मिंग पशुधन योजनायें
पशुधन ख़बर बकरीपालन
How to Defend Yourself from a Dog Attack

इसके बाद लोगों ने अलग-अलग प्रकार से जवाब दिए. कई बार कुत्ते बाइक के पीछे भागने लगते हैं, तो कभी कार के पीछे, कई पैदल जा रहे लोगो पर वो भौकने लगते हैं. सोशल मिडिया कोरा पर भी हर किसी की यही चिंता थी कि उनसे निपटा कैसे जाये. आज हम आपको इस रिपोर्ट में यही बताने वाले अहै कि ऐसी स्थिति में अपनी स्वयं की रक्षा कैसे करनी चाहिए. इस जानकारी को हर किसी के लिए जान लेना बेहद जरुरी होता है.

  • 1. आगरा शहर के प्रसिद्द पशु चिकित्सक डॉ. संजीव नेहरु ने हाल ही में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गलत ट्रिक या कदम से लोग अपनी जान भी गँवा सकते हैं. अगर रोड पर जाते समय कुत्तों ने हमला कर दिया, तो सबसे पहली ट्रिक है कि आप जहाँ भी हैं, वहीँ खड़े हो जाए. तुरंत नीचे की ओर देखने लगें और जानवर (कुत्ते) की आँख में देखने से बचें, खुत्ते के साथ डायरेक्ट कांटेक्ट ख़तरनाक हो सकता है.
  • 2. दूसरी ट्रिक ये है कि अगर आपके सामने कुत्ता गुस्से में खड़ा है, तो आप उसकी ओर आगे बढ़िये. ये डोमिनेंस दिखाने का अच्छा तरीका हियो. इससे वो समझ जायेगा कि आप उसका पीछा नहीं कर रहें हैं और आपके होने से ख़तरा नहीं है.
  • 3. अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुते हमेशा हैरान-परेशान लोगों पर ज्यादा हमला करते हैं. इस वजह से कुत्तों को देखकर पैनिक नहीं होनी चाहिए. अगर आप बाइक से जा रहें हैं और कुत्ता पीछा करने लगे, तो तुरंत बाइक रोक लें, इससे आप परेशान नहीं लगेंगे और दुर्घटना से भी बच जायेंगे.
  • 4. कई बार कुत्ते तब हमला करता है, जब उन्हें लगता है कि कोई उसकी टेरिटरी में घुंस रहा है. इस वजह से जब उनके इलाके से निकालें तो गाड़ी को तेज रफ़्तार में भगाएं, पर पैनिक न हों, इससे संतुलन बिगड़ सकता है.
  • 5. अगर आप पैदल जा रहे हैं और सड़क के कुत्तों ने हमला कर दिया, तो वहीं खड़े होकर खुद को शांत रखें. कुत्तों को ये लगना चाहिए कि आप हमला नहीं कर रहें हैं.
  • 6. कुत्ते के हमले में अपने चेहरे को बचाएं. जब कुत्ते हमला करते हैं तो लोग ये गलती करते हैं कि वो गुस्से में भागने लगते हैं. कभी भी कुत्तों के सामने भागना नहीं चाहिए, इससे वो और भी ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं.
  • 7. अगर कुत्ता हमला करे तो किसी लकड़ी, छाते आदि से अपनी रक्षा करें. ऐसी कोई चीज ढूंढें जिसे आप कुत्ते के सामने हवा में लहरा सकें. अगर पास में खाना है तो तुरंत कुत्तों की ओर फेंक दें.
मत्स्य (मछली) पालनपालतू डॉग की देखभाल
पशुओं का टीकाकरणजानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य
How to Defend Yourself from a Dog Attack

डिस्क्लेमर – इस ख़बर के ज़रिये हम सिर्फ जागरूकता फैलाना चाहते हैं. हमने ये जानकारियाँ डॉक्टरों और भरोसेमंद वेबसाइट के माध्यम से जुटाई है. हालाकि आप इससे बेहतर जानकारी के लिए एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई

इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ

इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके

इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-