कृषि और पशुपालनडेयरी फ़ार्मिंगपशुपालन से आर्थिक लाभ

गाय भैंस में दूध बढ़ानें के घरेलु तरीके क्या है? | Gay Bhains Mein Dudh Badhane Ke Gharelu Tarike

गाय भैंस में दूध बढ़ानें के घरेलु तरीके : Home Methods to Increase Milk in Cow and Buffalo, वर्तमान समय में पशुपालक के लिए अपने दुधारू पशु गाय भैंस में दूध उत्पादन की समस्या एक चिंता का विषय बनते जा रहा है. क्योंकि पशुओं को दी जाने वाली आहार पैरा, भूंसा, दाना, पशु आहार, चारा जैसे इत्यादि पशु खाद्य में पशुओं के उत्पादन के लिए आवश्यक पोषक तत्व की मात्रा बहुत ही कम दिखाई देता है. जिससे कई बार गाय-भैंस कम दूध देने लगती हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए पशुपालक कई तरह के उपाय करने शुरू कर देते हैं. ऐसे में पशुओं के उत्पादन क्षमता और स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. इन स्थितियों से बचने और पशुओं का दुग्ध उत्पादन औसत से बेहतर रखने के लिए पशुपालक कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

भारत में कृषि के साथ-साथ पशुपालन प्राचीन काल से होता आ रहा है और आज भी किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी कर रहे हैं. भारत का डेयरी उद्योग दुनिया में सबसे बड़ा दूध उत्पादक होने के बावजूद लोगों के बीच दूध की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लगातार चुनौती का सामना कर रहा है। यह मुख्य रूप से भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या के लिए जिम्मेदार है. ऐसे में पशुपालक के सामने सबसे बड़ी समस्या दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की है।

कई बार देखा गया है, कि पशुपालक अपने पशुओं से अधिक दूध प्राप्त करने के लिए अपनी गायों और भैंसों को हार्मोन के इंजेक्शन देते हैं, जिससे वह अधिक दूध देने लगते हैं. लेकिन आपको बता दें, कि ऐसा करने से न सिर्फ जानवर की सेहत पर असर पड़ता है बल्कि ऐसे दूध का सेवन दूसरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। आइये जानते हैं गाय भैंस का दूध कैसे बढ़ाएं? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ दूध बढानें के घरेलू उपाय व आयुर्वेदिक दवा क्या खिलाए?

गाय भैंस में दूध बढ़ानें के घरेलु तरीके : Home Methods to Increase Milk in Cow and Buffalo

दुधारू पशुओं अर्थात गाय और भैंस आदि का दूध बढ़ाने के लिए हमें सदैव हानि रहित उपाय करने चाहिए ताकि दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य पर किसी तरह का कोई प्रभाव न पड़े और दूध भी अधिक मात्रा में प्राप्त किया जा सके. इस तरह के उपायों को अपनाकर अधिक मात्रा में गुणवत्तापूर्ण दूध प्राप्त कर सकते हैं.

हालाँकि इसके लिए सबसे आवश्यक चीज यह है, कि हमें गाय और भैंस के आहार पर भी ध्यान देना चाहिए. इसके साथ-साथ उनके रखरखाव और देखभाल पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. पशुओं का दूध बढ़ाने के घरेलू उपाय इस प्रकार है-

दुधारू पशुओं को लोबिया खिलाये (Feed Lobia to Milch Animals)

पशुपालन विभाग के अनुसार लोबिया घास खिलाने से गाय के दूध में वृद्धि होती है. लोबिया में पाए जाने वाले औषधीय गुण गायों की दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाते हैं. इसका गाय-भैंस के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है. लोबिया घास की विशेषता यह है, कि यह घास अन्य घासों की अपेक्षा अधिक सुपाच्य होती है. यह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है जो दुधारू पशुओं के लिए आवश्यक होता है. ऐसे में यदि हम अपने दुधारू पशुओं को लोबिया घास खिलाएं तो प्राकृतिक रूप से दूध की मात्रा बढ़ा सकते हैं. 

आदर्श डेयरी फार्मिंग पशुधन योजनायें
पशुधन ख़बर बकरीपालन

सरसों के तेल और आटे से बनी घरेलू दवा (Household Medicine Made from Mustard Oil and Flour)

आटे और शुद्ध सरसों के तेल से घरेलु औषधि बनाकर गाय, भैंस को खिलाकर उनकी दूध की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है. इस औषधि को तैयार करने का तरीका इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको सरसों का तेल का तेल लगभग 200-300 ग्राम और गेहूं का आटा लगभग 250 ग्राम लेना है.
  • अब गेहूं और सरसों के तेल को अच्छी तरह से मिश्रित कर सायं में गाय, भैंस के चारा पानी के बाद खिलाएं.
  • आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है, कि इस दवा को खिलाने के बाद उन्हें पानी बिलकुल भी नहीं देना है.
  • साथ में यह भी ध्यान रखे कि इस दवा को पानी के साथ नही देना है.|
  • पानी के साथ इस दवा को देने से पशुओं को खांसी की समस्या हो सकती है.
  • आपको इस दवा को सिर्फ 1 सप्ताह तक खिलाना है, इसके पश्चात इस दवा को बंद कर देना है.
  • इसके अलावा आप पशुओं को जो पहले से हरा चारा और बिनौला की जो खुराक देते आ रहे है, उसे निरंतर जारी रखना है अर्थात उसे बंद नही करना है.

दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक औषधि कैसे बनाएं (Ayurvedic Medicine to Increase Milk)

गाय भैंस की दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए आप अपने घर पर ही उपलब्ध चीजों से औषधि बना सकते है. इस औषधि को बनानें के लिए जिन चीजों की आवश्यकता होगी, उनकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ औषधि बनानें की विधि के बारें में बताया जा रहा है, जो इस प्रकार है-

सामग्रीमात्रा
गेंहूँ का दलिया 250 ग्राम
गुड़ सर्बत (आवटी)100 ग्राम
मैथी50 ग्राम
कच्चा नारियल1 नग
जीरा25 ग्राम
अजवाईन25 ग्राम

इन चीजों का उपयोग कैसे करना है (How to Use These Things)

  • सबसे पहले आपको गुड़, दलिया और मेथी को एक साथ आग पर पकाना होगा. इसके पश्चात उसमें नारियल को पीसकर डालना होगा. जब यह मिश्रण पूरी तरह से ठंडा हो जाये तो इसे अपने पशुओं को खिलाएं.
  • आपको यह मिश्रण सुबह खाली पेट सिर्फ 2 महीने तक ही खिलाना है.
  • इस बात का विशेष ध्यान रखे कि इस दवा को पशु के बच्चा देने से 1 माह पहले शुरू करना है और बच्चा देने के 1 माह बाद तक नियमित रूप से खिलाना है.
  • पशु के बच्चा देने के बाद 25-25 ग्राम अजवाईन व जीरा सिर्फ 3 दिन ही खिलाना है.  ऐसा करने से आपको बहुत जल्द ही अच्छे परिणाम मिलने लगेंगे.
  • पशु के बच्चा देने के 21 दिन उन्हें सामान्य आहार ही दिया जाना चाहिए.
  • जैसे ही बच्चा 3 माह का हो जाता है या आपके पशु का दूध कम हो जाए तो उसे रोजाना लगभग 30 ग्राम जवस औषधि खिलाएं, इसका सेवन कराने से आपके पशु का दूध कम नहीं होगा.
मत्स्य (मछली) पालनपालतू डॉग की देखभाल
पशुओं का टीकाकरणजानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य

गाय भैंस के दूध में वसा कैसे बढ़ाएं

पशुओं के दूध में वसा की मात्रा सही आहार पर निर्भर करती है. जानवरों की चरनी कभी खाली नहीं होनी चाहिए. पशु को हर बार खाने के लिए हरा चारा और पर्याप्त आहार मिश्रण उपलब्ध होना चाहिए, इससे चर्बी भी प्रभावित होगी. सफल डेयरी किसानों के लिए प्रतिदिन 4-5 सर्विंग ग्रीन/फीड देना आवश्यक है. कई डेयरी किसान जानवरों को गीला चारा खिलाते हैं, जो पशु वसा में कमी का एक कारण है. कभी-कभी, जब हरा चारा, सूखा चारा और आहार मिश्रण उपलब्ध नहीं होता है और जानवरों को गीला चारा खिलाया जाता है, जिसके कारण एक पांड कम हो जाता है और वसा का गुरुत्वाकर्षण भी कम हो जाता है.

पशुओं के चारे में तत्काल कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए. पशुओं में चर्बी बढ़ाने के लिए चारे के भूसे के आकार पर भी ध्यान देना चाहिए. इन दिनों चारे का अचार बनाने वाले कुछ किसान भूसे का आकार 1 इंच से भी कम रखते हैं, जिससे चर्बी कम होने की शिकायत होती है. वसा बढ़ाने के लिए पशुओं को कपास के बीज भी खिलाए जा सकते हैं. 250 ग्राम से अधिक कपास के बीज की मात्रा पशुओं में मोटापे का कारण बन सकती है. देशी कपास के बीजों का प्रयोग किया जाए तो अच्छा है. अतः यदि संतुलित आहार और ऊर्जा हो, वसा और प्रोटीन पूर्ण मात्रा में पाए जाते हैं, तो वसा और गुरुत्वाकर्षण भी सुनिश्चित होता है.

दुधारू पशु गाय, भैंस की देखभाल पर भी दें ध्यान

  • उपरोक्त घरेलू उपाय के अलावा पशुपालक किसान को दुधारू पशु गाय, भैंस के उचित रखरखाव और देखभाल पर भी ध्यान देना चाहिए. इससे भी दूध का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलती है.
  • दूधारू पशु गाय, भैंस के रहने का बाड़ा साफ-सुधरा होना चाहिए जिसमें प्रकाश और हवा का उचित प्रबंध होना चाहिए.
  • पशु के लिए पक्की जगह भी होनी चाहिए जहां वह बारिश के समय आराम से बैठ सके.
  • पशुओं के रहने के लिए विशेष घर और चारा खाने वाला स्थान अपेक्षाकृत ऊंचा और समतल होना चाहिए.
  • गर्मियों में पशुओं के लिए पंखे या कूलर की सुविधा रखनी चाहिए ताकि भीषण गर्मी से पशु को राहत मिल सकें.
  • पशु को हरा चारा जरूर खिलाना चाहिए, इससे दूध की मात्रा बढ़ती है.
  • पशु का समय-समय पर टीकाकरण करना चाहिए ताकि पशु जल्दी रोग की चपेट में नहीं आ पाएं.
  • पशु को कभी खुले में नहीं छोड़ना चाहिए. खुले में छोडऩे से पशु इधर-उधर घूमना शुरू कर देते हैं और कई तरह की हानिकारक चीजें खा जाते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.

इन्हें भी पढ़ें : प्रतिदिन पशुओं को आहार देने का मूल नियम क्या है?

इन्हें भी पढ़ें : एशिया और भारत का सबसे बड़ा पशुमेला कहाँ लगता है?

इन्हें भी पढ़ें : छ.ग. का सबसे बड़ा और पुराना पशु बाजार कौन सा है?

इन्हें भी पढ़ें : संदेशवाहक पक्षी कबूतर की मजेदार तथ्य के बारे में जानें.

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- गाय के गोबर से ‘टाइल्स’ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशुओ के पोषण आहार में खनिज लवण का महत्व क्या है?

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-

पशुधन खबरपशुधन रोग
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस की उम्र जानने का आसान तरीका क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- बटेर पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? जापानी बटेर पालन से कैसे लाखों कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- कड़कनाथ मुर्गीपालन करके लाखों कैसे कमायें?
इन्हें भी पढ़ें :- मछलीपालन व्यवसाय की सम्पूर्ण जानकारी.
इन्हें भी पढ़ें :- गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- नेपियर घास बाड़ी या बंजर जमीन पर कैसे उगायें?
इन्हें भी पढ़ें :- बरसीम चारे की खेती कैसे करें? बरसीम चारा खिलाकर पशुओं का उत्पादन कैसे बढ़ायें?
इन्हें भी देखें :- दूध दोहन की वैज्ञानिक विधि क्या है? दूध की दोहन करते समय कौन सी सावधानी बरतें?
इन्हें भी पढ़े :- मिल्किंग मशीन क्या है? इससे स्वच्छ दूध कैसे निकाला जाता है.
इन्हें भी पढ़े :- पशुओं के आहार में पोषक तत्वों का पाचन कैसे होता है?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में अच्छे उत्पादन के लिये आहार में क्या-क्या खिलाएं?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में रासायनिक विधि से गर्भ परीक्षण कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुशेड निर्माण करने की वैज्ञानिक विधि
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में पतले दस्त का घरेलु उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- दुधारू पशुओं में किटोसिस बीमारी और उसके लक्षण
इन्हें भी पढ़ें :- बकरीपालन और बकरियों में होने वाले मुख्य रोग.
इन्हें भी पढ़ें :- नवजात बछड़ों कोलायबैसीलोसिस रोग क्या है?
इन्हें भी पढ़ें :- मुर्गियों को रोंगों से कैसे करें बचाव?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय, भैंस के जेर या आंवर फंसने पर कैसे करें उपचार?
इन्हें भी पढ़ें :- गाय और भैंसों में रिपीट ब्रीडिंग का उपचार.
इन्हें भी पढ़ें :- जुगाली करने वाले पशुओं के पेट में होंनें वाली बीमारी.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में फ़ूड प्वायजन या विषाक्तता का उपचार कैसे करें?
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं में गर्भाशय शोथ या बीमारी के कारण.
इन्हें भी पढ़ें :- पशुओं को आरोग्य रखने के नियम.