गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन । Gopashtami Ke Awsar Par Pashu Chikitsa Shivir Ka Hua Aayojan
गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन । Gopashtami Ke Awsar Par Pashu Chikitsa Shivir Ka Hua Aayojan, पशुधन के लिए कार्तिक शुक्ल पक्ष के अष्टमी तिथि (गोपष्टमी) को गो-पूजन के शुभ अवसर पर पशुधन विकास विभाग कबीरधाम के विशेष पहल से ग्राम बानो (दलपुरवा) में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
पशुपालन और पशुधन के प्रति जागरूकता लाने के लिए पशुचिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर कबीरधाम जिले के विभिन्न ग्रामों में निःशुल्क पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 9 नवम्बर 2024, कार्तिक शुक्ल पक्ष के अष्टमी तिथि (गोपष्टमी) को कबीरधाम जिले के कवर्धा विकास खंड अंतर्गत ग्राम बानो (दलपुरवा) में आयोजित निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर इसलिए खास हो जाता है, क्योंकि आज कार्तिक शुक्ल पक्ष के अष्टमी तिथि (गोपष्टमी) का शुभ अवसर था।
आदर्श डेयरी फार्मिंग | पशुधन योजनायें |
पशुधन ख़बर | बकरीपालन |
आपको भलीभांति मालूम है कि हमारे भारतीय संस्कृति और खासकर हिन्दू धर्म में बहुत सारे त्यौहार मनाये जाते है। हमारे हिन्दू धर्म में अलग-अलग त्यौहारों की अलग-अलग पूजा-पाठ, विधि-विधान होता है। ठीक उसी प्रकार हिन्दू धर्म की मान्यता अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष के अष्टमी तिथि (गोपष्टमी), गोपाष्टमी के दिन सुबह गाय के साथ बछड़े को भी स्नान कराकर, गाय और बछड़े का पूजन करने का विधान होता है। कहा जाता है कि इसी गोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण द्वारा गोचारण आरम्भ किया गया था।
इस गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर पशुचिकित्सा विभाग कबीरधाम के द्वारा ग्राम बानों (दलपुरवा) में निःशुल्क पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशुचिकित्सा शिविर में ग्राम बानों के गणमान्य नागरिक और पशुपालक उपस्थित रहे। शिविर में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवकुमार चंद्रवंशी, उपस्थित पशुपालक और पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य सहयोगियों द्वारा उपस्थित पशुओं की पूजा-अर्चना किया गया। इस शिविर को और ख़ास बनाने में ग्रामीणजन, पशुचिकित्सा विभाग और पशुपालकों के सहयोग से खीर का प्रसाद वितरण किया गया।
मत्स्य (मछली) पालन | पालतू डॉग की देखभाल |
पशुओं का टीकाकरण | जानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य |
पशुधन विकास विभाग की निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से पशुओं का उपचार, कृमिनाशक दवा वितरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बांझपन उपचार, टीकाकरण, कमजोर जानवर को ताकत के लिए निःशुल्क दवाई, गोली, मरहम इत्यादि वितरण किया गया.
इस पशुचिकित्सा शिविर में समस्त पशुपालकों को पशुचिकित्सा विभाग द्वारा संचालित व्यक्तिमूलक योजनाएँ – अनुदान पर बैकयार्ड कुक्कुट वितरण योजना, अनुदान पर सुकर-त्रयी वितरण योजना, अनुदान पर बकरा वितरण योजना, शत-प्रतिशत अनुदान पर सांड वितरण योजना, उन्नत मादा वत्स पालन योजना, राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के साथ-साथ वैकल्पिक पशु आहार अंजोला, धान पैरा यूरिया उपचार का जानकारी दिया गया.
निःशुल्क पशुचिकित्सा शिविर को सफल बनाने में ग्राम के उपस्थित पशुपालक, गणमान्य नागरिक, चरवाहा, विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य सहयोगियों का विशेष सहयोग रहा। इस प्रकार की निःशुल्क पशुचिकित्सा शिविर, पशुमेला आदि के आयोजन से ग्रामीण और पशुपालकों में हर्षोल्लास का माहौल देखा गया। ग्रामीण और पशुपालकों द्वारा पशुपालन तथा पशुधन के प्रति जागरूकता बनाये रखने में ऐसे ही आयोजन का अपेक्षा किया गया।
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.