गाय को भूख नहीं लगने पर क्या उपाय करें । Gaay Ko Bhookh Nahi Lagane Par Kya Upaay Karen
गाय को भूख नहीं लगने पर क्या उपाय करें। Gaay Ko Bhookh Nahi Lagane Par Kya Upaay Karen, पशुओं में अच्छे उत्पादन और स्वस्थ रखने के लिए पशुओं को सुपाच्य और स्वास्थ्य वर्धक खाना बहुत ही आवश्यक है।
आपको यह जानकर शायद हैरानी होगी कि पशुओं के भी नखरे होते हैं और धीरे धीरे इनके नखरों को समझना पड़ता है क्योंकि कई पशु सूखी फीड खाते हैं कई भिगोकर खाते हैं, कई घर की फीड को मुंह नहीं लगाते, कोई बाज़ारी फीड नहीं खाते। यह बात अलग है लेकिन यदि पशु को भूख ही ना लगे और वह खाए भी कुछ ना तो यह समस्या बन सकती है।
लेकिन तब क्या करें जब पशु खाना-पीना कम कर दें। पशु में भूख और प्यास की कमी हो जाती है, जिस वजह से वो कमजोर होने लग जाता है। इसका सीधा असर उसके दूध देने की क्षमता पर होता है।
पशु खुद से तो भूख न लगने के कारण बोलकर नहीं बता पाता है। इसलिए हमें ही ये समझना होगा कि क्या है आपकी भैंस या गाय के चारा न खाने का कारण। इसके कई कारण हो सकते हैं, तो चलिये सबसे पहले जानते हैं कि आखिर क्यों पशु में भूख की कमी होने लगती है और साथ ही जानेंगे की इसका उपाय क्या है।
आदर्श डेयरी फार्मिंग | पशुधन योजनायें |
पशुधन ख़बर | बकरीपालन |
पशुओं में भूख न लगने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि…
बीमारी या दर्द – पशुओं को जब बीमारी या दर्द होता है, तो वे खाना नहीं खाते. दांतों की बीमारी, जठरांत्र संबंधी समस्याएं, संक्रमण, या बुखार भी भूख कम करने का कारण हो सकता है।
खराब चारा – खराब या सड़ा हुआ चारा, नमक या पानी की कमी भी पशुओं में भूख न लगने का कारण हो सकती है।
खनिज पदार्थों की कमी – पशुओं को ऊर्जा मिलने के लिए खनिज पदार्थों की ज़रूरत होती है. कैल्शियम, विटामिन जैसे खनिज पदार्थों की कमी होने पर पशुओं में भूख कम लगती है।
दूध निकालना – लगातार दूध निकालने से पशुओं में कमज़ोरी आ सकती है और भूख कम लग सकती है.
गर्मी – अधिक गर्मी में पशु कम चारा खाता है।
तनाव – नए माहौल या दूसरे पशुओं के साथ घुलने-मिलने में परेशानी होने पर भी पशुओं में भूख कम लग सकती है।
दवाएं – कुछ अवैध दवाएं और प्रिस्क्रिप्शन दवाएं भी भूख में कमी का कारण बन सकती हैं।
यदि पशु को बुखार है तो अलग डॉक्टरी इलाज होगा पर यदि कोई लीवर की समस्या के कारण भूख नहीं लगती तो आप यह 2 देसी नुस्खे ज़रूर प्रयोग करके देखें।
- पहला तरीका है कि पशु को कौड़ तुम्मे हर रोज़ खिलायें या फिर यदि कौड़ तुम्मे आपको ना मिले तो आप कौड़ तुम्मे का चूर्ण पशुओं को कुछ दिन खिलायें। इससे पशु के मिहदे में पाचन क्रिया सही हो जायेगी जिससे पशु को भूख भी लगेगी और पशु भरपेट हरा चारा खाएगा और बाद में इसे हजम भी करेगा जिससे पशु के दूध उत्पादन में भी वृद्धि होगी।
- दूसरा तरीका है कि 200 ग्राम बेसन, 15 ग्राम अजवायन, 15 सेंधा नमक को मिलाकर थोड़ा सा पानी मिलाकर आटे की तरह गूंध लें। उसके बाद उस आटे का एक पेड़ा बनाकर उसकी रोटी पर तवे से आम रोटी की तरह रोटी बना लें। उस रोटी को बनाने के बाद उसे सरसों के तेल में भिगो लें या फिर उसके ऊपर तेल लगा दें। इस तरह की रोटी हर रोज़ दिन में एक पशु को खिला दें। यह तीन से चार दिन लगातार खिलायें। इससे पशु को भूख लगेगी।
मत्स्य (मछली) पालन | पालतू डॉग की देखभाल |
पशुओं का टीकाकरण | जानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य |
गाय- भैंस में भूख बढ़ाने का देसी नुस्खा
अक्सर गाय-भैंस में भूख बढ़ाने के लिए किसान देसी तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल कृषि से जुड़े लोग सालों से करते आ रहे हैं। इन तरीकों से भी आपके पशु की भूख बढ़ सकती है।
- अगर आपकी गाय या भैंस को भूख कम लग रही है, तो उसे लीवर टॉनिक दें। इसे 50 मिलीग्राम दें। साथ ही जो पशु कम चारा खा रहा है उसे पाचक पाउडर दें।
- आप अपने पशु को एक मिक्सर बना कर भी दें, इसमें आप 200 ग्राम काला जीरी डालें और उसमें 50 ग्राम हींग मिलाएं। इसे आप अपने पशु को दें, इससे उसकी भूख बढ़ेगी।
- मीठा सोडा भी पशुओं की भूख बढ़ाने में बहुत ही कारगर साबित होता है। पशु को 3 दिन तक सुबह और शाम 50 ग्राम मीठा सोडा दें। उसे भूख लगने लगेगी।
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.