डेयरी फ़ार्मिंगपशुपालन से आर्थिक लाभपशुपोषण एवं प्रबंधन

गाय भैंस खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें । Gaay Bhains Kharidate Samay Kin Baaton Ka Dhyan Rakhen

गाय भैंस खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें। Gaay Bhains Kharidate Samay Kin Baaton Ka Dhyan Rakhen, एक आदर्श डेयरी फार्म या अच्छा पशुपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए, पशुपालक को उच्च गुणवत्ता या उत्तम नस्ल के गाय-भैंस का सलेक्शन या क्रय करना बहुत आवश्यक होता है।

Gaay Bhains Kharidate Samay Kin Baaton Ka Dhyan Rakhen
Gaay Bhains Kharidate Samay Kin Baaton Ka Dhyan Rakhen

आजकल नये-नये लोग और खासकर युवा वर्ग डेयरी फार्मिंग पर बहुत अधिक जोर दे रहे हैं क्योंकि उससे अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। वही दूसरी और कुछ पशुपालक ऐसे भी हैं जिनका हमेशा शिकायत होता है कि डेयरी फार्मिंग का व्यवसाय करके भी उनको खास लाभ नहीं मिलता है।

अगर आप डेयरी फार्मिंग से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हो तो पशु का क्रय करते या खरीदते समय पशु सलेक्शन से जुडी कुछ खास बातों की जानकारी होना अतिमहत्वपूर्ण होता है।

आदर्श डेयरी फार्मिंग पशुधन योजनायें
पशुधन ख़बर बकरीपालन
Gaay Bhains Kharidate Samay Kin Baaton Ka Dhyan Rakhen

पशु खरीदते समय इन जरुरी बातों का रखें ध्यान

एक समय था जब गांव के किसान पशुपालन कर अतिरिक्त आय कमा कर अपना गुजारा करते थे, लेकिन समय के साथ पशुपालन एक अच्छा खासा तगड़ा मुनाफा कमाने का कारोबार बन गया। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों से बाहर शहरी क्षेत्रों में भी लोग बड़े पैमाने पर डेयरी फार्मिंग का व्यवसाय कर खूब पैसा कमा रहे हैं।

वैसे तो हमारे देश में कई तरह के पशु-पक्षी पालकर अच्छी खासी कमाई की जा रही है, लेकिन आज भी दुधारू पशु पालना लोगों को आसान और सुरक्षित लगता है। कमाई के लिहाज से भी दुधारू पशुओं को पालना फायदेमंद रहा है यही कारण है कि लोग डेयरी फार्मिंग पर अधिक जोर दे रहे हैं।

वही दूसरी और कुछ पशुपालक ऐसे भी हैं जिनकी शिकायत है कि डेयरी फार्मिंग करके भी उनको कोई खास लाभ नहीं मिल रहा है। अगर आप डेयरी फार्मिंग की शुरुवात करना चाहते हैं, तो पशु की खरीददारी करने से पहले कुछ जरुरी बातों का जानना आवश्यक है, तभी आपको इस व्यापर में मन मुताबिक फायदा होगा।

कुछ लोग डेयरी की शुरुवात करने से पहले लोग अच्छा बजट बनाते हैं और सीधे पशु खरीदकर पाल लेते हैं। कई बार पशु खरीदने के बाद पशुपालकों को नुकसान भी उठाना पड़ता है क्योंकि नये लोगों को पशुओं से जुडी जरुरी बातें नहीं पता होती है। पशु खरीदने वाले तीन खास बातों पर अमल करें तभी लाभ उठा पाएंगे।

1 .पशु स्वास्थ्य की जाँच
ज्यादातर पशुपालक गाय भैंस खरीदते समय केवल उन्नत नस्लों के पीछे जाते हैं। अच्छी नस्ल के पशु खरीदने से पहले ये भी देखें कि पशु बींमार या संक्रमित तो नहीं है। ये जांचने के लिए पशुओं को खाना खिलाएं, अगर वो सामान्य तरीके से जुगाली कर रहा है तो पशु वह पशु स्वस्थ है। इसके आलावा उनकी आँख या नाक से पानी या मुंह से लार बह रहा है तो पशु को न खरीदें, क्योंकि वह पशु किसी भी बीमारी से ग्रसित या संक्रमित हो सकता है।

2. स्वाभाव कि जाँच करें
गाय भैंस खरीदते समय उनके स्वभाव की जाँच करना बहुत जरुरी है। कुछ पशु दुहते समय लात मारते हैं , इसलिए खरीदने से पहले उस गाय भैंस का खुद दूध दुहें और जांचें। इसके अलावा अधिकांश गाय-भैंस एक हथी हो जाती हैं।

इसका मतलब यह किसी एक व्यक्ति के हाथों से दुहने पर ही दूध देती है, इसलिए भी पशु को खरीदने से पहले खुद से दुहना जरुरी है। पशु को सहला कर देखें अगर पशु सामान्य ब्यवहार नहीं करता है तो पशु को ना खरीदें।

मत्स्य (मछली) पालनपालतू डॉग की देखभाल
पशुओं का टीकाकरणजानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य
Gaay Bhains Kharidate Samay Kin Baaton Ka Dhyan Rakhen

3. पहले ब्यात के पशु ना खरीदें
अधिकांश पशुपालक पहली बार गाभिन हुई गाय या भैंस खरीदना चाहते हैं ताकि उन्हें लम्बे समय तक पाला जा सके, यह धारणा बहुत ही गलत है। पहले ब्यात पर गाय या भैंस की दूध देने की क्षमता और दुहते समय उनके स्वाभाव का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इसलिए कोशिश करें कि दुसरे या तीसरे ब्यात वाले पशु को ही खरीदें। दुसरे या तीसरे ब्यात वाले पशु पूरी क्षमता के साथ दूध देते हैं।

इन बातों का भी ध्यान रखें

  • पशु खरीदने के बाद उनकी नियमित देखभाल करना बहुत जरुरी होता है।
  • पशुओं को भूखा ना रखें और उन्हें तीन बार खाना देने का समय निश्चित करें।
  • पशुओं को कभी भी, कुछ भी खाना नहीं खिलाना चाहिए।
  • पशुओं को हमेशा चारा या भूंसा हमेशा ताज़ा देना चाहिए।
  • चारा या भूंसा में किसी भी तरह के दुर्गन्ध या सडन नहीं होनी चाहिए, नहीं तो आपका पशु अस्वस्थ या बीमार हो सकता है।
  • कुछ लोग रात का बचा हुआ खाना पशुओं को खीला देते हैं।
  • रात का बचा हुआ बासी खाना पशुओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है।

इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई

इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ

इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके

इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें

प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.

Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार

किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.

-: My Social Groups :-