अंडे देने या बच्चे देने वाला सांप कौन ज्यादा जहरीला है : Cobra Ya Karait Kaun Jyada Jahrila Hai
अंडे देने या बच्चे देने वाला सांप कौन ज्यादा जहरीला है : Cobra Ya Karait Kaun Jyada Jahrila Hai, कोबरा करैत या ब्लैक मांबा सांप या फिर अंडे या बच्चे देने वाला सांप ज्यादा जहरीला होता है. लोगों में अक्सर कंफ्यूजन होता है कि अंडे देने वाला सांप ज्यादा ख़तरनाक होता है तो कोई बच्चे देने वाले सांप को ज्यादा ख़तरनाक मानता है.
साँपों की लाखों प्रजातियों में अधिकतर विषैले नहीं होते है. लोगों में इसे लेकर कई प्रकार की दन्त कथाएं भी प्रचलित है. इसमें से एक अंडे और बच्चे देने वाले साँपों को लेकर भी है. कोई कहता है कि अंडे देने वाले सांप सबसे ज्यादा ख़तरनाक होते हैं तो कोई बच्चे देने वाले सांपों में हजार गुना ज्यादा जहर होने का दावा करता है. ऐसे में एक्सपर्ट ने सभी तथ्यों को आधार से समझाने का प्रयास किया है.
मध्यप्रदेश के खरगोन में रहने वाले स्नैक कैचर और स्नैक एक्सपर्ट महादेव पटेल ने बताया कि साँपों में प्रजनन की दो प्रमुख विधियाँ होती है. इनमें कुछ सांप अंडे देते हैं तो कुछ सांप जीवित बच्चे को जन्म देते हैं. उनके ख़तरनाक होना प्रजनन विधि पर निर्भर नहीं करता है, बल्कि उनके विष (जहर) के प्रकार, मात्रा, आक्रामकता और काटने की क्षमता पर निर्भर करता है. इससे सांप का ख़तरनाक होने का अंदाजा लगाया जा सकता है.
आदर्श डेयरी फार्मिंग | पशुधन योजनायें |
पशुधन ख़बर | बकरीपालन |
सांप एक बार डसने पर कितनी मात्रा में विष छोड़ता है?
सांप एक बार काटने पर कितनी मात्रा में जहर छोड़ता है और सांप के कितनी बार काटने की सम्भावना होती है.आमतौर पर कोबरा, किंग कोबरा, रसेल वाईपर, सॉ स्केल वाईपर, ब्लैक माम्बा सर्वाधिक जहरीले सांप माने जाते हैं. ये सांप एक बार काटने पर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में जहर छोड़ते हैं. कुछ केश में जब तक ख़तरा महसूस होता है, तब तक लगातार काटते हैं.
ख़तरनाक सांप की सही पहचान
हालाकि सांप का खतरनाक होना उसके अंडे देने या बच्चों को जीवित जन्म देने से नहीं होता है. ख़तरनाक सांप के विष के प्रकार, मात्रा, आक्रामकता और काटने की क्षमता पर निर्भर करती है. इसलिए किसी भी सांप को देखकर उसकी आक्रामकता का निर्धारण उसके प्रजनन विधि से नहीं बल्कि उसके विष और व्यवहार से करना चाहिए.
सबसे ख़तरनाक बेबी कोबरा
स्नैक एक्सपर्ट महादेव पटेल बताते हैं कि साँपों में बेबी कोबरा को कील फॉर डेथ के नाम से भी जानते हैं. क्योंकि बेबी कोबरा काटते समय यह अनुमान नहीं लगा पता कि कितना जहर छोड़ना है. एक बार बाईट करने पर ही वह अपना पूरा जहर ब्यक्ति के शरीर छोड़ देता है, जिससे ब्यक्ति की मौत हो जाती है.
अंडे देने वाले सांप
1 . कोबरा,
2. किंग कोबरा,
3. रैट स्नैक
4. पाईथन
5. गार्टर स्नेक
बच्चों को जीवित जन्म देने वाले सांप
1 . गर्भिणी वाईपर,
2. रैटल स्नेक,
3. गिलनॉस स्नेक,
4. बोआ कांस्ट्रिकटर
मत्स्य (मछली) पालन | पालतू डॉग की देखभाल |
पशुओं का टीकाकरण | जानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य |
घर के बगीचे में दिखा 12 फीट लंबा किंग कोबरा
ये घटना कर्नाटक के अगुम्बे की है. अगुम्बे रेनफारेस्टर रिसर्च स्टेशन के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने हाल ही में इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट किया है. दुनिया के सबसे ख़तरनाक साँपों की जब बात होती है तो किंग कोबरा का नाम जरुर आता है. ये कोबरा साँपों से ज्यादा लंबा, मोटा और ख़तरनाक होता है. सोचिए अगर ये सांप कभी आपके बगीचे में बैठा दिख जाए तो आप क्या करेंगे ?
हाल ही में ऐसा ही कुछ कर्नाटक में हुआ, जहाँ अचानक एक घर का मालिक जब अपने बगीचे में गया तो उसे पेड़ की डाल पर मौत लटकी नज़र आई. उसने जैसे ही कोबरा सांप को देखा, तुरंत ही उसे पकड़ने के लिए वन विभाग के टीम को बुलाया. फिर जिस तरह उन लोगों ने सांप को पकड़ा वो देखकर आपको भी डर लगने लगेगा.
ये घटना कर्नाटक के अगुम्बे की है. अगुम्बे रेनफारेस्टर रिसर्च स्टेशन के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने हाल ही में इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो के अनुसार सांप डाल पर बैठा हुआ है और फुफकार रहा है, उसका साइज़ 12 फीट का है.
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.