पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) क्या है? लम्पी स्किन डिजीज (LSD) गाय और भैंसों में होने वाली एक गंभीर वायरल बीमारी है। यह बीमारी कैप्रीपॉक्स वायरस के कारण होती है और मुख्य रूप से मच्छर, मक्खी, चीचड़ और जूं जैसे कीटों के काटने से फैलती है।
इस रोग में पशु की त्वचा पर गांठें (लम्प्स) बन जाती हैं, जिससे पशु को तेज बुखार, कमजोरी और दूध उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिलती है।
लक्षण
- तेज बुखार आना
- त्वचा पर गोल-गोल गांठें बनना
- आंख और नाक से पानी आना
- दूध उत्पादन में कमी
- भूख न लगना और कमजोरी
- कभी-कभी पैरों में सूजन और लंगड़ापन
बचाव और नियंत्रण
- समय पर टीकाकरण कराना
- बीमार पशु को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना
- पशुशाला में साफ-सफाई रखना
- मच्छर-मक्खियों से बचाव के उपाय करना
- पशु चिकित्सक की सलाह से इलाज कराना
समय पर पहचान और सही उपचार से लम्पी स्किन डिजीज से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।
पशुधन से जुड़ी ऐसी ही ताज़ा और उपयोगी जानकारी के लिए जुड़े रहें – pashudhankhabar.com