KBC कौन बनेगा करोड़पति की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया : Kaun Banega Crorepati Me Registration Prakriya Kya Hai
KBC कौन बनेगा करोड़पति की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया : Kaun Banega Crorepati Me Registration Prakriya Kya Hai, कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) टीवी शो का 16वां सीजन 12 अगस्त से शुरू हो गया है. शो के निर्माता सोनीलिव ने अमिताभ बच्चन का नया प्रोमो शेयर किया है.
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 2024 ) टीवी शो का 16वा सीजन 12 अगस्त 2024 से शुरू हो चूका है. ऐसे में Kaun Banega Crorepati टीवी शो में जाने के कई इच्छुक व्यक्ति को कौन बनेगा करोड़पति में पहले से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य होता है. परन्तु उन्हें रजिस्टर्ड Kaun Banega Crorepati में रजिस्टर्ड करने की सही समय और प्रक्रिया पता नहीं होता है और वे हॉट पर जाने से वंचित रह जाते है.
ऐसे व्यक्ति जो Kaun Banega Crorepati के अगले सीजन की तैयारी करना चाहते हैं और सोनी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के लाइव शो के हॉट सीट पर बैठना चाहते हैं, वे Kaun Banega Crorepati में रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स का फ़ॉलो करते हुए नेक्स्ट सीजन के रजिस्ट्रेशन समय में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 2024) शो के निर्माता सोनिलिव ने अमिताभ बच्चन का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वह शो के थीम के अनुरूप सही सवाल पूछने और उसका जवाब देने के महत्व पर जोर दे रहे हैं. शो के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल महीने में शुरू हुए थे. अगर आप भी चाहें, तो Kaun Banega Crorepati (KBC 2024) शो में हिस्सा लेकर करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. जाने KBC 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं.
आदर्श डेयरी फार्मिंग | पशुधन योजनायें |
पशुधन ख़बर | बकरीपालन |
टीवी शो का नाम | KBC 2024 |
सीजन | 16 वां |
ब्राडकास्टर | सोनी टीवी |
होस्ट | अमिताभ बच्चन |
प्राइज | 7 करोड़ रूपये तक (अनुमानित) |
SMS नंबर | 5667711 |
व्हाट्सएप नंबर | 8591975331 |
ऑनलाइन अप्लाई | https://www.sonyliv.com |
KBC 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन
Kaun Banega Crorepati सीजन 16 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2024 से शुरू हुई थी. इस शो का पहला सवाल था- “श्री कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें 2024 मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?” (उत्तर-बिहार). इस शो के लिए आप रजिस्ट्रेशन SonyLiv ऐप और SMS के जरिये भी कर सकते हैं. बता दें कि इसमें हर रोज आपसे एक सवाल पूछा जाता है. सवाल का जवाब एसएमएस या सोनीलिव ऐप के जरिये देना होता है. आपको बता दें की कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री होती है.
SonyLiv ऐप से KBC के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
स्टेप-1 : सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से SonyLiv ऐप को डाउनलोड करें.
स्टेप-2 : सोनी लिव ऐप को स्मार्टफोन में ओपन करें और KBC के लिंक पर टैप करें.
स्टेप-3 : आपको स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन क्वेश्चन का सही उत्तर देना होगा.
स्टेप-4 : इसके बाद आपको सभी जरुरी जानकारी देनी होगी.
स्टेप-5 : इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने का मैसेज मिलेगा.
KBC 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (SMS से)?
एसएमएस (SMS) से KBC रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको 26 अप्रैल, 2024 से रात 9 बजे सोनी टीवी पर पूछे गए सवाल का सही जवाब देना होगा.
स्टेप-1 : एयरटेल, जिओ, बीएसएनएल, वोडाफोन-आईडिया यूजर्स 5667711 पर एसएमएस के जरिये रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
स्टेप-2 : सवाल का जवाब SMS के जरिये देने के लिए निम्न फार्मेट मे एसएमएस करना होगा :
KBC <space> सवाल का जवाब (A/B/C/D) <space> अपना उम्र <space> जेंडर (M/F/O) टाइप करने के बाद 5667711 पर SMS भेजना होगा.
नोट – बता दें कि एसएमएस भेजने का शुल्क 3 रूपये प्रति SMS है.
केबीसी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (व्हाट्सएप से)?
केबीसी 2024 के लिए व्हाट्सएप के जरिये भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गये स्टेप को फ़ॉलो करें…
स्टेप-1 : KBC के लिए व्हाट्स के जरिये रजिस्ट्रेशन करना चाहते, है तो फिर 8591975331 नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होगा.
स्टेप-2 : इसके बाद Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा.
स्टेप-3 : इसके बाद ऑप्शन का मेन्यु दिखाई देगा, जिसमें आपको केबीसी रजिस्ट्रेशन को सलेक्ट करना है.
स्टेप-4 : यहाँ पर आपको टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने को कहा जायेगा. यहाँ ‘यस आई एग्री’ पर क्लिक करना होगा.
स्टेप-5 : इसके बाद आपको अपना उम्र और जेंडर सलेक्ट करना होगा.
स्टेप-6 : फिर लोकेशन से सम्बंधित एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अलग-अलग एरिया के हिसाब से 1-8 के बीच जिस एरिया से आप सम्बंधित है, उसे टाइप करना होगा. जैसे दिल्ली या मुंबई से हैं, तो फिर 1 टाइप करना होगा.
स्टेप-7 : इसके बाद आपको पूछा जायेगा आप ग्रेजुएट है या नहीं? सवाल का जवाब देने के बाद आगे आपसे पूछा जायेगा कि किस क्षेत्र में कार्य करते हैं.
स्टेप-8 : अब आपसे सवाल पूछा जायेगा, जिसका आपको सही जवाब देना है. बस इतना ही.
मत्स्य (मछली) पालन | पालतू डॉग की देखभाल |
पशुओं का टीकाकरण | जानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य |
सवाल-जवाब (FAQs)
KBC 2024 में शामिल होने के लिए आवश्यक शर्ते क्या है?
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 2024) में हिस्सा लेने के लिए आपको इस शो के कुछ बुनियादी मानदंडों को पूरा करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन की तारीख के दिन कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- कैंडिडेट भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का कोई अपराधिक रिकार्ड या फिर उस पर किसी तरह का आरोप नहीं होना चाहिए.
- केबीसी के लिए कैंडिडेट का मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.
KBC 2024 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
KBC के सलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट्स को सॉर्टलिस्ट किया जायेगा.
- केबीसी के लिए सलेक्शन का पहला स्टेप आइडेंटी वेरिफिकेशन का होता है. इसके लिए केबीसी की टीम कैंडिडेट्स के साथ फोन में बात करती है.
- वेरिफिकेशन के बाद ऑडिशन के लिए बुलाया जायेगा. ऑडिशन राउंड सलेक्ट हो जाने के बाद कैंडिडेट को अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना होता है.
- इसके बाद कैंडिडेट को क्विज टेस्ट में हिस्सा लेना होगा अगर वे सफल होते हैं तो उन्हें इन्टरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद कुछ 10 कैंडिडेट्स को शार्टलिस्ट किया जाता है.
- शो में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट को एक और क्विज राउंड में हिस्सा लेना पड़ता है. कैंडिडेट्स को जीतनी जल्दी हो सके सवालों का जवाब देना होता है. फिर विजेता को अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग लेने का मौका मिलता है.
केबीसी में हिस्सा लेने वाले को कितना पुरस्कार मिलेगा?
कौन बनेगा करोड़पति के पिछले सीजन में विजेता के लिए 7 करोड़ रूपये तक की इनामी राशि तय की गई थी. सोनी ने फिलहाल आगामी सीजन के लिए पुरस्कार राशि का ऐलान नहीं किया है. लेकिन सम्भवतः इनामी राशि पिछले सीजन की भांति 7 सात करोड़ रूपये तक हो सकती है.
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.