250 पाकिस्तानी बकरियां बनी बीएसएफ के लिए सिरदर्द : 250 Pakistani Bakriyan Bani BSF Ke Liye Musibat
250 पाकिस्तानी बकरियां बनी बीएसएफ के लिए सिरदर्द : 250 Pakistani Bakriyan Bani BSF Ke Liye Musibat, खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की 250 बकरियां बीएसएफ के लिए सिरदर्द बन गई हैं. ऐसे में बीएसएफ के जवान बड़ा एक्शन ले सकते हैं.

राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान से 19 जुलाई को भारतीय सीमा में आई 250 बकरियां बीएसएफ (BSF) के लिए सिरदर्द बन गई है. इन बकरियों को कस्टम अब नए नियम में ले नहीं सकती. ऐसे में बीएसएफ के जवान नीलामी प्रक्रिया तक इन बकरियों की देख-रेख के लिए मजबूर है.
भारत-पाक पश्चिमी बॉर्डर के धनाऊ क्षेत्र के सरूपे का तला औए मिये के तला के बीच तारबंदी काटने के बाद जीरो पॉइंट से भारतीय सीमा में पहुंची पाक की 250 से अधिक बकरियों को बीएसएफ ने पकड़ लिया था. बीएसएफ का दावा है कि जीरो पॉइंट तक पाकिस्तानी चरवाहे ध्यान नहीं देते, यह समस्या लम्बे समय से चाल रही है.
ऐसी स्थिति में बकरियों को जब्त कर लिया गया था. अब एक माह से बकरियां जवानों की देख-रेख में हैं. अब इन्हें नीलम कर बेचने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं पाए हैं.
आदर्श डेयरी फार्मिंग | पशुधन योजनायें |
पशुधन ख़बर | बकरीपालन |
कस्टम का बकरियां लेने से इंकार
भारत में अन्य देशों से अवैध तरीके से आ रही वस्तुएं एवं पशुधन कस्टम एक्ट में जब्त किया जाता था, लेकिन अब कस्टम एक्ट में बदलाव हुआ है. वस्तुएं तो कस्टम विभाग जब्त कर आगे की कार्रवाई करता है. लेकिन सीमा पार से आये पशुओं को अब स्थानीय स्तर पर निस्तारण करने का प्रावधान है.
ऐसे में कस्टम ने नियम का हवाला देते हुए बकरियां लेने से इंकार कर दिया है. ऐसी स्थिति में यह बकरियां किसी एनजीओ को देने का प्रावधान है, लेकिन ऐसा कोई एनजीओ नहीं होने से अब स्थानीय स्तर पर बकरियों की नीलामी की जाएगी.
एक माह से बीओपी में बकरियां
पिछले एक माह से इन बकरियों की बीएसएफ जवान ही देख-रेख कर रहे हैं. हालाकि बारिश होने पर हरा चारा बॉर्डर पर बहुत है, ऐसे में बीएसएफ के लिए चारे को लेकर परेशानी नहीं है. दो से चार जवानों को इसकी देख-रेख करनी पड़ रही है. इसमें ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जा रहा है.
पाकिस्तान कर रहा इंकार
तारबंदी काटने के बाद यह बकरियां भारतीय सीमा में आई. ऐसे में भारत की ओर से यह पता लगाया जा रहा है की पाकिस्तान के किस चरवाहे की यह बकरियां है. इधर, पाकिस्तान इसको लेने से इंकार कर रहा है, ताकि चरवाहे का पता नहीं चले. दूसरा यह भी शाबित नहीं हो कि पाकिस्तान की ओर से तारबंदी कटी थी.
मत्स्य (मछली) पालन | पालतू डॉग की देखभाल |
पशुओं का टीकाकरण | जानवरों से जुड़ी रोचक तथ्य |
10 बकरी से कैसे बकरीपालन की शुरुवात करें?
यदि आप बकरीपालन व्यवसाय से जुड़ना चाहते हैं तो आप सिर्फ 10 बकरी का पालन करके इसकी शुरुवात कर सकते हैं और कमाई भी तगड़ा कर सकते हैं. वर्तमान में हमारे देश में बड़े पैमाने पर बकरी पालन किया जाने लगा है. बकरी पालन करने वाले पशुपालक बकरी पालन करके कम समय में खूब कमाई कर सकते हैं.
इसलिए पहली बार बकरी पालन करने वाले 10 बकरी से ही बकरीपालन का शुरुवात कर सकते हैं. 10 बकरियों के लिए एक 30*10 फिट की जगह बहुत पर्याप्त होता है. इन बकरियों के फ़र्श पर मिट्टी वाला फ़र्श ही बनाये, इससे उनकी खुर को आराम मिलता है. बकरियों को खाने के लिए हरा चारा और सुखा चारा की ब्यवस्था होनी चाहिए.
बकरियों के बाड़े में हमेशा ताजे और साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. प्रति बकरी 250 ग्राम डेन की भी व्यवस्था होनी चाहिए. पालने से लगभग 6 महीने बाद ही कमाई शुरू की जा सकती है.
इन्हें भी पढ़ें : किलनी, जूं और चिचड़ीयों को मारने की घरेलु दवाई
इन्हें भी पढ़ें : पशुओं के लिए आयुर्वेदिक औषधियाँ
इन्हें भी पढ़ें : गाय भैंस में दूध बढ़ाने के घरेलु तरीके
इन्हें भी पढ़ें : ठंड के दिनों में पशुओं को खुरहा रोग से कैसे बचायें
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- पशुओं की सामान्य बीमारियाँ और घरेलु उपचार
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.