जानवरों की 100 रोचक तथ्य : 100 Amazing Facts of Animals
जानवरों की 100 रोचक तथ्य : 100 Amazing Facts of Animals, जिस तरह हर गुजरते साल के साथ जानवरों की प्रजातियां भी खत्म होती जा रही है उसी हिसाब से तो 1 दिन जानवरों पर आधे से ज्यादा फैक्ट भी खत्म हो जाने है. जानवर केवल नेशनल जियोग्राफी या यूट्यूब चैनल पर ही ना रह जाए. इसलिए कोशिश कीजिए कि कम से कम प्रदूषण करने की और ज्यादा से ज्यादा पेड़ उगाने की आज हम जानेंगे जानवर के फटाफट मजेदार 100 तथ्य तो चलिए शुरू करते हैं.

जानवरों की 100 रोचक तथ्य हिंदी में
1.चीटियों की आबादी मनुष्य से कई कई गुना ज्यादा है. यदि आपको लगता है कि मनुष्य की आवाज ही दुनिया में बढ़ती जा रही है तो आप गलत हैं चींटी के बाद ही मनुष्य से एक, दो, हजार नहीं बल्कि 1000000 गुना ज्यादा है हर मनुष्य के पीछे दुनिया में 1000000 चीटियां हैं.
2.गाय खड़े-खड़े सो सकती है लेकिन सपने उन्हें लेटने पर ही आते हैं.
3.कुछ गाने वाले पक्षी दिन में 2000 बार गा का सकते हैं.
4.चमगादर एकमात्र ऐसा प्राणी है जो उड़ सकता है बचपन में आपको भी पढ़ाया गया होगा कि चमगादड़ पक्षियों में पक्षियों की तरह रहता है और जानवरों में जानवर की तरह चमगादड़ उड़ भी सकता है और पेड़ पर उल्टा भी लटक सकता है.
5.शेर साल में 20 से ज्यादा शिकार नहीं करता और शेरनी 90% शिकार करती हैं.
6.दुनिया के आधे से ज्यादा सूअर चाइना के किसानों के पास है.
7.हिरणों में खासकर सफेद पूंछ वाले हिरणों में गॉलब्लैडर नहीं होता.
8.कुत्तों की देखने की शक्ति मनुष्य से ज्यादा बेहतर होती है कुत्तों की सूंघने की शक्ति भी आदमी से ज्यादा होती है भागने की शक्ति भी ज्यादा होती है.
9.हाथी का एक दांत सवा 4 किलो तक का हो सकता है.
1O.चीटियां कभी सोती नहीं है, चीटियां होती तो नहीं है चुपचाप बैठती भी नहीं है वह दिन रात काम में लगी रहती है.
11.नॉर्थ अमेरिका में टर्की पक्षी सबसे मशहूर पक्षी है.
12.बिच्छू पर शराब की एक बूंद उसे पागल बना देती है.
13.फ्लेमिंगो केवल सिर नीचे करके ही खाना खा सकते हैं.
14.उल्लू के ग्रुप को पार्लियामेंट कहते हैं.
15.एक टिड्डा यानी Grasshopper शरीर की लंबाई से 20 गुना लंबी छलांग मार सकता है.
16.मधुमक्खी इस संसार में 3 करोड़ साल से हैं और इस संसार को जीवित रखने में मधुमक्खी का एक बहुत बड़ा हाथ भी है क्योंकि वह पौधे को पॉलिनेट करने में मदद करती हैं जिसकी वजह से उस पर फूल और फल लगते हैं लेकिन कुछ दशकों से मधुमक्खियों की संख्या लगातार गिरती जा रही है जो खतरे की निशानी है.
17.बिल्ली के कान में 32 वर्ष होते हैं.
18.हिप्पोपोटामस मनुष्य से तेज भाग सकते हैं.
19.घोड़े के बच्चे पैदा होने के कुछ घंटों बाद ही चलने और दौड़ने लगते हैं.
20.कठफोड़वा 1 सेकंड में 20 बार सोच मार सकता है.
21.ज्यादातर हाथियों का वजन ब्लू व्हेल की जीभ से भी कम होता है हाथी धरती पर तो सबसे विशाल है पर वह समुद्र में बोना साबित हो जाता है.
22.मौथ का पेट नहीं होता जी हां क्योंकि उसके शरीर में कैटरपिलर बनने के बाद इतने न्यूट्रेन होते हैं जिससे वह कुछ दिन जिंदा रह सके इसी दौरान उसे संभोग करना और रीप्रोड्यूस करना होता है.
23.यदि आप घोंघा की एक आंख काट दे दो तो वह दोबारा उग आती है.
24.गाय औसतन 1 दिन में 16 बार तक गोबर कर सकती है.
25.दुनिया की सबसे जहरीली मछली स्टोन फिश है.
26.कुत्तों के पसीने की ग्रंथियां उनके तलवों में होती है.
27.मनुष्य का 98% डीएनए चिंपू एनजीओ से मिलता है.
28.किसी भी दो भागों के शरीर की धारियां सामान नहीं होती.
29.वेल का दिल 1 मिनट में केवल 9 बार धड़कता है और कछुए का 1 मिनट में 6 बार.
30.गधे की आंख की पोजीशन ऐसी जगह होती है कि वह अपनी चारों टांगो एक साथ देख सकता है.
31.जन्म के समय एक पांडा चूहे से भी छोटा सकता है और जन्म के 2 साल के भीतर वेतन बड़ा हो जाता है किस सो चूहे भी उसकी बराबरी नहीं कर सकते.
32.डॉल्फिन के दिमाग का सिर्फ एक हिस्सा एक समय होता है ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे हिस्सा डॉल्फिन को हवा लेने और डूबने से बचाए रखने के लिए जगा रहता है.
33.कुत्तों में लगभग 1700 टेस्ट बर्ड होते हैं.
34.हमिंग बर्ड एक सेकंड में 70-80 बार पंख फड़फड़ा सकती है. हमिंग बर्ड को पंखों का फड़फड़ाना तेज होता है उसे देखने के लिए आपको अल्ट्रा स्लो मोशन की जरूरत पड़ेगी. उनकी पंखों इतनी तेजी से फड़फड़ाने से आगे तो उड़ी सकती है पीछे भी उड़ सकती है और हवा में खड़ी भी रह सकती है. और यह पक्षियों की प्रजाति में सबसे छोटी पक्षी है.
35.कतरने वाले जीवो के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं चूहे और गिलहरी जैसे जानवर जो हमें करतते रहते हैं उनके दांत भी हमेशा बढ़ते रहते हैं अगर वह नहीं पड़े तो उनके दांत कतर कतर के ही खत्म हो जाने.
36.गिलहरियों को लाल रंग नहीं दिखाई देता.
37.हिप्पोपोटामस का पसीना लाल रंग का होता है.
38.छछूंदर एक रात में 300 फीट लंबी सुरंग खोद सकता है दरअसल छछूंदर के पंजे फावड़े की तरह होते हैं जिससे वह मिट्टी जल्दी-जल्दी पीछे फेंकते जाते हैं.
39.स्टार फिश की 8 आंखें होती हैं और उसकी 8 आंखें उसके 8 भुजा मैं लगी होती है.
40.शार्क धरती पर डायनासोर से भी पहले से हैं.
41.टर्की की सूंघने की शक्ति कम होती है पर टेस्ट करने की शक्ति काफी अधिक होती है.
42.कुत्ते को अंधेरे में मनुष्य से ज्यादा अधिक अच्छा दिखाई देता है.
43.मेंढको के समूह को आर्मी कहते हैं.
44.एक भालू एक घोड़े के बराबर तेज दौड़ सकता है.
45.ब्राजील में एक स्पाइडर है जिसके काटने से मर्दों का लिंग 4 घंटे तक खड़ा रह सकते हैं.
46.अंटार्कटिका में चीटियां नहीं है.
47.कुछ से दिन में 50 बार तक संभोग करते हैं.
48.समुंद्र में सबसे धीमी रफ्तार वाली मछली सी हॉर्स है.
49.दुनिया के लाखों पेड़ों को उगाने में गिलहरियों का भी बड़ा योगदान है. अब बेचारे पेड़ गिलहरियों को सारा जीवन रहने के लिए पनहा देते हैं तो बदले में उन्हें उगने में भी उनका फर्ज बनता है ना.
पर ऐसा गिलहरियां जानबूझकर नहीं करती बल्कि उनसे एक्सीडेंट मैं हो जाता है. दरअसल बहुत बार गिलहरियां बीज को जमीन में गाड़ देती है ताकि उन्हें बाद में खा सके लेकिन बहुत वार वह भूल जाती है कि उसने बीज कहां गाढ़ा था और वह बीच पौधा बनकर जमीन से फूट पड़ता है.
महत्वपूर्ण लिंक :- बरसात के मौसम पशुओं का देखभाल कैसे करें?
महत्वपूर्ण लिंक :- मवेशियों में गांठदार त्वचा रोग का कहर.
महत्वपूर्ण लिंक :- लम्पी बीमारी का विस्तारपूर्वक वर्णन.
महत्वपूर्ण लिंक :- राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना क्या है?
महत्वपूर्ण लिंक – पशुओं द्वारा दी जाने वाली संकेत को कैसे समझे?
50.एंट इटर की लंबाई 6 फीट तक होती है जबकि उसका मुंह से 1 इंची चौड़ा होता है एक एंट इटर दिन में 30,000 चींटी तक खा सकता है.
51.शुतुरर्मुर्ग शेर की तरह इधर उधर घूम सकता है और एक घोड़े से तेज भाग सकता है.
52.शुतुरमुर्ग गधे के जैसे किसी को भी किक मार सकते है.
53.बहुत से कछुए अपने चूतड़ों के जरिए श्वास लेते है.
54.अगर आप शुतुरमुर्ग के अंडे को ऊबालने की कोशिश कर रहे है तो आप अपने चार घंटे खराब कर रहे है.
55.उल्लू अपनी आँख अगल बगल नहीं घुमा सकता.
56.शेर बिना वजह हाथी और गेंडे से टक्कर नहीं लेताशेर ज्यादातर घास वाले छेत्र में रहता है.
57.ताकतवर शेर 35 से 40 फिट लंबी छंलाग लगा सकता है.
58.बंदर के 36 दांत होते है और इंसान के 32 दांत होते है.
59.बंदर केले का छिलका हटाकर केला खाते है बिलकुल इंसान के जैसे!
60.दुनिया का सबसे बड़ा बंदर का नाम male mandrill है और उस बंदर का वजन 35 kg है.
61.चमगादड़ कभी चला नहीं सकता, ये सिर्फ चिपक सकता है और उड़ सकता है क्युकी इसके पैर नहीं है।
62.ऊबले चावल खाने से बकरी मर सकती है.
63.साँप पलक नहीं झपकाता.
64.गोरिल्ला एक दिन में 40 पौंड खाना पचा जाता है.
65.घोड़ा ऐसा जानवर है जो खड़े खड़े सोता है.
66.किसी जमाने में कंगारू को पूरी दुनिया में देखा जा सकता था परंतु इनकी अब चार प्रजाति ही ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है.
67.सभी जीवो का कान बाहरी भाग में होता है परंतु सांप का नहीं इनका कान इनके दिमाग के अंदर होता है.
68.कुछ ऐसे सांप भी पाए जाते हैं जो 2 साल तक बिना खाए पिए जिंदा रह सकते हैं.
69.हाथी सभी जानवरों में सबसे भारी भरकम माना जाता है पर क्या आपको पता है यह मधुमक्खी से बहुत डरते हैं.
70.हाथी दिन में दो से 3 घंटे सोते हैं परंतु यह इतनी गहरी नींद में होते हैं कि यह तेज आवाज से भी नहीं उठते.
71.एक घोंगा एक बार में 3 साल तक सो सकता है.
72.हाथी ही ऐसे जीव है जो कभी खुद नहीं सकते.
73.एक अफ्रीकन हाथी के मुंह में केवल 4 दांत ही होते हैं.
74.सिर्फ मादा मच्छर ही खून पीता है नर मच्छर तो मीठा नरम पदार्थ पीता है एक मादा मच्छर अपने से 3 गुना खून पी सकता है.
75.व्हेल मछली उलटी दिशा में कभी नहीं तैर सकती.
76.एक जिराफ अपनी 21 इंच लंबी जीभ से अपने कानों को साफ कर सकता है.
77.समुद्र में गहरा गोता लगाने के लिए मगरमच्छ कभी-कभी भारी पत्थर भी निगल लेता है.
78.यदि कोई दुश्मन छिपकली की पूंछ पकड़ ले तो वो अपनी पूँछ अलग कर भाग जाती है.
79.तितली को सुनने की क्षमता नहीं होती परंतु वह वाइब्रेशन को महसूस कर सकती है.
80.भालू के 42 दांत होते हैं.
81.घोड़े के बच्चे पैदा होने के कुछ घंटे बाद ही दौड़ने और चलने लगते हैं.
82.चीटियां कभी नहीं सोती और उनके फेफड़े भी नहीं होते.
83.चूहा बिना पानी के ऊंट से भी ज्यादा दिन तक जीवित रह सकता है.
84.झींगा मछली का खून पानी जैसा होता है लेकिन जब उसका खून बाहर निकलता है तो ऑक्सीजन के साथ मिलकर नीले रंग का होता है.
85.बकरी की आंखें 360 डिग्री तक देख सकती हैं.
86.टिड्डे के रक्त का रंग सफेद होता है.
87.बिच्छू अत्यंत 6 दिन तक अपनी सांसो को रोक सकता है.
88.एक रिसर्च से साबित हुआ है कि मच्छरों को o ग्रुप वाले खून पसंद है.
89.एक तितली के 12000 आंखें होती हैं.
90.नर समुद्री घोड़ा प्रेग्नेंट हो सकता है और बच्चे को जन्म भी दे सकता है.
91.कुत्ते और बिल्ली अभी इंसान की तरह लेफ्ट और राइट हैंडेड होते हैं.
92.एक शेर की दहाड़ इतनी तेज होती है कि 5 मिनट दूर तक सुनाई दे सकता है.
93.सामान एक हाथी का दांत करीब 18 किलो का होता है.
94.जेलीफिश का 98% शरीर पानी का बना होता है इसलिये यह धूप में भाप बनने लग जाती है.
95.डॉल्फिन को अकेला रहना बिल्कुल पसंद नहीं है वह सम्मान में समूह में रहना पसंद करती है उनके एक समूह में 10 से 12 सदस्य होते हैं.
96.ऊंटनी के दूध का दही नहीं जमाया जा सकता.
97.यदि हम कंगारू के मुझको उठा ले तो वह खुद नहीं सकता.
98.सांडे का तेल सांडा नाम के जीव से निकाला जाता है यह छिपकली जैसा होता है.
99.दुनिया भर में, अधिक लोग किसी अन्य जानवर की तुलना में बकरियों का दूध पीते हैं.
100.गाय के दूध की तुलना में बकरी का दूध कैल्शियम, विटामिन ए और नियासिन में अधिक होता है.
101.शायद आपको मालूम ना हो हाथी अपनी सूंड में 5 किलो पानी स्टोर कर सकता है.
102.मधुमक्खी एक बार में 20 लाख फूलों का रस पी सकती है और उसके बाद भी मात्र 45 किलो ही शहद बनाती है।
103.हाथी की सूंड में 40000 मांसपेशियां होते हैं परंतु हड्डी एक भी नहीं होती.
104.एक नवजात चाईनीज़ ‘पानी का हिरण’ इतना छोटा होता है कि आप उसे अपनी एक हथेली में रख सकते हैं.
105.उल्लू केवल नीला रंग ही देख पाता है और उसकी आखें उसके दिमाग जितनी बड़ी होती है और यह कभी हिलती भी नहीं है, यानि यह फिक्स रहती हैं.
106.रेंट्यूला मकड़ी, दो साल से ज्यादा खाने के बिना जीवित रह सकती है.
107.भले ही शेर जंगल का राजा है लेकिन वह कभी सांड और हाथी से नहीं लड़ना चाहता.
108.जिराफ घोड़े से ज्यादा तेज भाग सकते हैं और उनसे आज दिन तक बिना पानी पिए रह सकते हैं.
109.एक कॉकरोच अपने सिर कटने पर भी 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है उसके बाद भूख के कारण उसकी मौत हो जाएगी.
110.तितलियां किसी भी चीज का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
111.एक बिल्ली का पेशाब काली रोशनी के नीचे चमकता है.
112.एक गिलहरी की उम्र 9 साल होती है.
113.फिलीपींस मैं एक मुर्गा की लड़ाई का बहुत बड़ा बाजार है जिसमें एक समय पर 500000 मुर्गो को लगाया जाता है.
114.1386 ईस्वी में फ्रांस के लोगों द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के कत्ल के दोष में फांसी पर लटका दिया गया था.
उम्मीद करता हु आपको जानवरों (animals) के बारे में ये रोचक तथ्य और मजेदार बातें अच्छी लगेंगी, अगर लगी है या आपको जानवरों से जुडी ऐसी और मजेदार बातें पता है जिनसे सभी को जानवरों के बारे में कुछ अच्छा सिखने को मिले तो उनके बारे में comment में लिखें ताकि आपकी वजह से किसी को जानवरों के बारे में रोचक तथ्य और मजेदार बातें पढनें को मिल सके.
इन्हें भी पढ़ें : प्रतिदिन पशुओं को आहार देने का मूल नियम क्या है?
इन्हें भी पढ़ें : एशिया और भारत का सबसे बड़ा पशुमेला कहाँ लगता है?
इन्हें भी पढ़ें : छ.ग. का सबसे बड़ा और पुराना पशु बाजार कौन सा है?
इन्हें भी पढ़ें : संदेशवाहक पक्षी कबूतर की मजेदार तथ्य के बारे में जानें.
प्रिय पशुप्रेमी और पशुपालक बंधुओं पशुओं की उपर्युक्त बीमारी, बचाव एवं उपचार प्राथमिक और न्यूनतम है. संक्रामक बिमारियों के उपचार के लिये कृपया पेशेवर चिकित्सक अथवा नजदीकी पशुचिकित्सालय में जाकर, पशुचिकित्सक से सम्पर्क करें. ऐसे ही पशुपालन, पशुपोषण और प्रबन्धन की जानकारी के लिये आप अपने मोबाईल फोन पर गूगल सर्च बॉक्स में जाकर सीधे मेरे वेबसाइट एड्रेस pashudhankhabar.com का नाम टाइप करके पशुधन से जुड़ी जानकारी एकत्र कर सकते है.
Most Used Key :- गाय के गोबर से ‘टाइल्स’ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
पशुओ के पोषण आहार में खनिज लवण का महत्व क्या है?
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कृपया स्वयं सुधार लेंवें अथवा मुझे निचे दिए गये मेरे फेसबुक, टेलीग्राम अथवा व्हाट्स अप ग्रुप के लिंक के माध्यम से मुझे कमेन्ट सेक्शन मे जाकर कमेन्ट कर सकते है. ऐसे ही पशुधन, कृषि और अन्य खबरों की जानकारी के लिये आप मेरे वेबसाइट pashudhankhabar.com पर विजिट करते रहें. ताकि मै आप सब को पशुधन से जूडी बेहतर जानकारी देता रहूँ.