पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) क्या है? लम्पी स्किन डिजीज (LSD) गाय और भैंसों में होने वाली एक गंभीर वायरल बीमारी है। यह बीमारी कैप्रीपॉक्स वायरस के कारण होती है और मुख्य रूप से मच्छर, मक्खी, चीचड़ और जूं जैसे कीटों के काटने से फैलती है।
इस रोग में पशु की त्वचा पर गांठें (लम्प्स) बन जाती हैं, जिससे पशु को तेज बुखार, कमजोरी और दूध उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिलती है।